Quotation on Saraswati Puja in hindi
इस से पहले के शाम हो जाए,!!
मेरा एसएमएस औरों की तरह आम हो जाए,!
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए,!!
आपको बसंत पंचमी की शुभ कामनाएं,!
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं…!!
देने के लिए कोई ग्रीटिंग कार्ड!!
नहीं, भेजने के लिए कोई मीठे फूल नहीं,!
फॉरवर्ड करने के लिए कोई प्यारा ग्राफिक्स नहीं,!!
बस दिल से आपको शुभकामनाएं,!
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं…!!
सरस्वती मां आपको हर वो विद्या डे,!!
जो आपके पास नहीं है या,!
जो है उस पर चमक डे,!!Quotation on Saraswati Puja
जिशे आपकी दूनिया चमक उठे…!
Quotation on Saraswati Puja in hindi
माँ सरस्वती का बसंत है त्योंहार,!!
आपके जीवन में आये सदा बहार,!
सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल,!!
हर काम आपका हो जाये सफल.!
सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्यौहार!!
जीवन में लायेगा ख़ुशी अपार!
सरस्वती विराजे आपके दवार!!
शुभकामना हमारी करे स्वीकार!
लेके मौसम की बहार,!!
आया बसंत ऋतू का त्योहार,!
आओ हम सब मिलके मनाये,!!
दिल में भर के उमंग और प्यार!
सरस्वती पूजा शुभकामना 2023!!
Quotation on Saraswati Puja in hindi
विद्या दायिनी, हंस वाहिनी माँ भगवती!!
तेरे चरणों में झुकाते शीष हे देवी!
कृपा कर हे मैया दे अपना आशीष!!
सदा रहे अनुकम्पा तेरी रहे सदा प्रविश!
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ!!