दोस्तों अपने बड़े भाई की पत्नी को हम ‘भाभी’ कहते हैं। यह एक परिवारिक संबंध होता है और सामाजिक तौर पर यह आपसी सम्मान का प्रतीक माना जाता है और परिवार में महिलाओं का एक महत्वपूर्ण स्थान होता है। भाभी के साथ बड़े प्यार और सम्मान से पेश आना चाहिए, हर काम उनकी सहायता करनी चाहिए, उनके साथ समय बिताना चाहिए और उनके साथ प्यार से मिलजुल कर रहना चाहिए।
दोस्तों यदि आप भी भाभी के दीवाने हैं और पढ़ना चाहते हैं भाभी के लिए शायरी तो हम आप के लिए लेके आये हैं बेहतरीन भाभी के लिए शायरी और यदी आप अपनी भाभी को इम्प्रेस करने के लिए शायरी खोज रहे हैं तो आप सही पोस्ट पर आये हैं । यहाँ पर आपको Bhabhi ke liye shayari in hindi, Bhabhi ke liye funny shayari in hindi, Funny jokes for Bhabhi in hindi आदि देखने को मिलेंगी जिनको आप सोशल मिडिया और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और अपने Emotions को ब्यान कर सकते हैं |
यदि आप लोग इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज को अवश्य फॉलो कर लीजिए, ऐसे ही उपयोगी जानकारी हम आप लोगों के बीच लाते रहते हैं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।
Bhabhi ke liye shayari in hindi
कुछ धर्म पत्नियां खाने में!
बहुत ज्यादा घी तेल दाल देती है!!
शायद उन्हें लगता है की!
इससे उनके पति ज्यादा माईलेज देने लगेंगे!!
जिंदगी हर कदम एक नई जंग है!
जब तक आपकी घरवाली आपके संग है!!
रमेश एग्जामिनेशन हॉल में बैठकर कुछ सोच रहा था!
टीचर क्यों बेटा ऐसे कौन से प्रश्न का जवाब सोच रहे हो!!
रमेश सर मैं यह सोच रहा हूं कि!
मैंने पर्ची रखी कौन सी जेब में है!!
Bhabhi ke liye shayari in hindi
मुझे तो गर्लफ्रेंड बनाने के बाद!
मालूम हुआ कि 200 रूपए से ज्यादा की भी!
कोई चॉकलेट आती है!
एक दिन सर ने एक प्लम्बर को स्कूल बुलाया!
जानते हो क्यों!
क्योंकि पेपर लीक हो गया था!
और वो जानना चाहते थे कि!
पेपर आखिर कहां से लीक हुआ!
इसे भी पढ़ें :-Best sad love status in hindi
गर्मी की तो हद ही हो गयी!
अब तो मच्छर भी कान के पास आकर पूछता है!
भाई खून ठंडा तो है न!
Bhabhi ke liye shayari in hindi
जब से घर से काम करना शुरू किया हूं!
बीबी को समझा-समझा कर थक गया हूं!
वर्क फ्रोम होम का मतलब घर से काम करना होता है!
घर का काम करना नहीं!
एक लड़की के सामने उसकी सहेली की तारीफ करना!
पेट्रोल पंप पर सिगरेट जलाने के बराबर होता है!
वे लोग जो सोचते हैं कि वे सब कुछ जानते हैं!
हम जैसे लोगों के लिए बहुत बड़ी खीज हैं!
जो सबकुछ जानते!!दोनों पत्नियों के
साथ मेरा भाग्य बुरा था
पहली मुझे छोड़ के चली गयी,,
और दूसरी नहीं गयी।।
मोज़े हमेशा धुले हुए पहनना चाहिए
नहीं तो क्या पता!
किसी दिन कामयाबी कदम चूमने आये!,
और मोजा सूंघकर बेहोश हो जाए!