250+ Best Khushi shayari in Hindi | ख़ुशी शायरी ईन हिंदी

Khushiya quotes in hindi

कोई आपको ना समझे !!
तो कोई बात नहीं !!
क्यूंकि अच्छे लोग और अच्छी किताबे !!
हर किसी के समझ नहीं आती !!

लफ़्ज़ों के इत्तेफाक़ में !!
यूँ बदलाव करके देख !!
तू देख कर न मुस्कुरा !!
बस मुस्कुरा के देख !!

पलकों में कैद रहने दो सपनो को !!
उन्हें तो हकीक़त में बदलना है !!
इन आँखों की तो एक ही तमन्ना है !!
की हर वक़्त आपको मुस्कुराते देखना है !!

Khushi shayari in Hindi

तेरे इश्क़ में इस तरह मैं !!
नीलाम हो जाऊ !!
आख़री हो तेरी बोली और मैं !!
तेरे नाम हो जाऊ !!

सोच समझकर उलझना मुझसे बम तो कुछ !!
जगह तबाह करती है पर हमारी तो हँसी भी !!
क़ाफ़िला ख़ाक कर दिया करती है !!

चलो मानती हूँ नक़ल कर सकता है कोई भी !!
स्टाइल को मेरी पर कहाँ से लाओगे अंदर !!
के ऐटिटूड और बाहर के क्यूटनेस को मेरी !!

Khushi shayari in Hindi

खुद को बेगुनाह साबित करने वालों में से !!
मैं नहीं हूँ क्योंकि मैं अपने मर्ज़ी की मालकिन हूँ !!
किसी की गुलाम नहीं हूँ !!

हँसकर थोड़ा बोल लिया तो नादान मत !!
समझ मुझको तेरे जैसे लाइन में खड़े हैं !!
क्या पता नहीं तुझको !!

कुछ तो है मुझमे वरना मौसम मुझसे इतना !!
जलता क्यों है आखिर मुझे ही देखकर !!
धूप भी बारिश बनकर पिघलता क्यों है !!

राज तो हमारा हर जगह पर है !!
पसंद करने वालों के दिल में !!
और ना पसंद करने वालों के दिमाग में !!

इसे भी पढें :-

  1. Best Shero shayari in hindi 
  2. Best Zindagi quotes in Hindi

Leave a Comment