500+ Best Shero shayari in hindi | शेरो शायरी ईन हिंदी

हेलो दोस्तो कैसे हो आप लोग आशा करता हूं कि आप लोग अच्छे होंगे इसी के साथ हम लेकर आए Shero shayari in hindi  वाली पोस्ट जिसको लेकर आप सभी प्रिय मित्र काफी कमेंट कर रहे थे, Shero shayari in hindi  के ऊपर एक अच्छी पोस्ट लाने के लिए, तो हम उन्ही सब बातो तो ध्यान में रखते हुए, इंटरनेट की दुनिया से चुन-चुन कर आपके लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन Shero shayari in hindi  का कलेक्शन लेकर आये है | आशा करता हूं कि आप लोगो को यह पोस्ट पसंद आएगा |

Hello friends, how are you guys, I hope you guys are good, with this we brought a post with Shero shayari in hindi, about which all of you dear friends were commenting a lot, to bring a good post on Shero shayari in hindi. , So keeping all those things in mind, we have brought a collection of Best Shero shayari in hindi for you by choosing from the world of internet. Hope you guys will like this post.

यदि आप लोग इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज को अवश्य फॉलो कर लीजिए, ऐसे ही उपयोगी जानकारी हम आप लोगों के बीच लाते रहते हैं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे आगे और पढ़ें।

Shero shayari in hindi

न रख इतना गुरूर अपने नशे में ए शराब
तुझसे ज्यादा नशा रखती हैं आँखे किसी की

दीवाने है तेरे नाम के इस बात से इंकार नहीं
कैसे कहें कि तुमसे प्‍यार नहीं
कुछ तो कसूर है आपकी आखों का
हम अकेले तो गुनहगार नहीं

इतनी पीता हूँ कि मदहोश रहता हूँ
सब कुछ समझता हूँ पर खामोश रहता हूँ
जो लोग करते हैं मुझे गिराने की कोशिश
मैं अक्सर उन्ही के साथ रहता हूँ

Shero shayari in hindi

मैं सच कहूँगी मगर फिर भी हार जाऊँगी
वो झूट बोलेगा और ला-जवाब कर देगा

जिसकी सोच में खुद्दारी की महक है,
जिसके इरादों में हौसले की मिठास है,
और जिसकी नियत में सच्चाई का स्वाद है,
उसकी पूरी जिन्दगी महकता हुआ गुलाब है।

Best Shero shayari in hindi | शेरो शायरी ईन हिंदी,
shero shayari,
shero shayari in hindi,
punjabi shero shayari,
romantic shero shayari,
shero shayari love,
shero shayari hindi mein,
shero shayari love hindi,
shero shayari attitude,
funny shero shayari,
dard bhari shero shayari,
friendship shero shayari,
motivational shero shayari,
best shero shayari,
dosti shero shayari,
hindi mein shero shayari,
shero wali shayari,
status shero shayari,
emotional shero shayari,
good night shero shayari,
motivational shero shayari in hindi,
shero shayari in hindi attitude,
shero shayari in hindi for friends,
shero shayari on dosti,
sher shayri,
shayar ki shayari,
shayro ki shayri,
famous shayari,
famous shayari in hindi,

देखकर दर्द किसी का जो आह निकल जाती है,
बस इतनी से बात आदमी को इंसान बनाती है ।

Shero shayari in hindi

वाक़िआ कुछ भी हो सच कहने में रुस्वाई है
क्यूँ न ख़ामोश रहूँ अहल-ए-नज़र कहलाऊँ

मेरी मोहब्बत की हद मत तय करना तुम…
तुम्हें सांसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते हैं हम

ताल्लुक़ कौन रखता है किसी नाकाम से लेकिन,
मिले जो कामयाबी सारे रिश्ते बोल पड़ते हैं,
मेरी खूबी पे रहते हैं यहां,
अहल-ए-ज़बां ख़ामोश,
मेरे ऐबों पे चर्चा हो तो,
गूंगे बोल पड़ते हैं।

ये ना समझना कि खुशियों के ही तलबगार हैं हम…
तुम अगर अश्क भी बेचो तो,
उसके भी खरीददार हैं हम…

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best maut shayari in Hindi with images
  2. Best Merry Christmas Shayari in Hindi

Romantic shero shayari

कितनी पी कैसे कटी रात मुझे होश नहीं
रात के साथ गई बात मुझे होश नहीं
मुझको ये भी नहीं मालूम कि जाना है कहाँ
थाम ले कोई मेरा हाथ मुझे होश नहीं

बहाना मिल न जाये बिजलियों को टूट पड़ने का
कलेजा काँपता है आशियाँ को आशियाँ कहते

चले गए है दूर कुछ पल के लिए
मगर करीब है हर पल के लिए
किसे भुलायेंगे आपको एक पल केलिए
जब हो चूका है प्यार उम्र भर के लिए

Shero shayari in hindi

लडते रहते हैं दो मुल्कों की तरह तुम्हारे लिए
तुम्हारी क्या खता है इसमें तुम हो ही कश्मीर सी सुंदर

मुस्कुराने की आदत भी कितनी महंगी पड़ी हमें…
छोड़ गया वो ये सोच कर कि हम जुदाई में भी खुश हैं

कैसे लिखोगे मोहब्बत की किताब
तुम तो करने लगे पल-पल का हिसाब

Shero shayari in hindi

दीवाने है तेरे नाम के इस बात से इंकार नहीं
कैसे कहें कि तुमसे प्‍यार नहीं
कुछ तो कसूर है आपकी आखों का
हम अकेले तो गुनहगार नहीं

शायरी नही आती मुझे बस हेल दिल सुना रही हूँ
बेवफाई का इलज़ाम है मुझपर फिर भी गुनगुना रही हूँ
क़त्ल करने वालो ने कातिल भी हमे ही बना दिया
खफा नही उससे फिर भी मै बस उसका दामन बचा रही हूँ

कांच जैसे होते हैं हम तन्हां जैसे लोगों के दिल,
कभी टूट जाते हैं और कभी तोड़ दिए जाते हैं

मौसम बदल गये जमाने बदल गये
लम्हों में दोस्त बरसों पुराने बदल गये
दिन भर रहे जो मेरी मौहब्बत की छॉंव में
वो लोग धूप ढलते ही ठिकाने बदल गये

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Attitude status for girls in hindi for instagram
  2. Best Aaj ka suvichar in hindi images

Shero shayari hindi mein

हजारों ऐब हैं मुझमे,
न कोई हुनर बेशक,
मेरी खामी को तुम खूबी में तब्दील कर देना,
मेरी हस्ती है एक खारे समंदर से मेरे दाता,
अपनी रहमतों से इसे मीठी झील कर देना।

शायरी उसी के लबों पर सजती है साहिब
जिसकी आँखों में इश्क़ रोता हो

तुम्हारी सुन्दर आँखों का मकसद कहीं ये तो नहीं
कि जिसको देख लें उसे बरबाद कर दें

Shero shayari in hindi

कभी नजरे मिलानेे मे जमाना बीत जाता है
कभी नजरे चुराने मे जमाना बीत जाता है

मुझसे बेवफाई की इन्तहा क्या पूछते हो
वह मुझसे मोहब्बत दिखती है किसी और के लिए

किसी ने आज पूछा हमसे कहाँ से लाते हो ये शायरी
मैं मुस्करा के बोला: उसके ख्यालो मे डूब कर

Shero shayari in hindi

उसी की तरह मुझे सारा ज़माना चाहे
वो मेरा होने से ज़्यादा मुझे पाना चाहे
मेरी पलकों से फिसल जाता है चेहरा उसका
ये मुसाफ़िर तो कोई और ठिकाना चाहे
एक बनफूल था इस शहर में वो भी न रहा
कोई अब किस के लिए लौट के आना चाहे

कभी मतलब के लिए तो कभी बस दिल्लगी के लिए
हर कोई मोहाब्बत ढूँढ़ रहा है यहाँ अपनी तन्हा सी ज़िन्दगी के लिए

मेरी नजरों की तरफ देख जमानें पे न जा
इक नजर फेर ले,
जीने की इजाजत दे दे
रुठ ने वाले वो पहली सी मोहब्बत दे दे
इश्क मासुम है,
इल्जाम लगाने पे न जा

रूकता भी नहीं ठीक से चलता भी नही
यह दिल है के तेरे बाद सँभलता ही नही

इसे भी पढ़ें :-

  1.  Best happy birthday bhai status in hindi 
  2. Best Dil khush shayari in Hindi

Shero shayari love hindi

वो नाकाम मोहब्बत है तू कर एक और मोहब्बत
सुना हूँ इश्क दर्द भी है दवा भी

क्या लाज़वाब था तेरा छोड़ के जाना…
भरी भरी आंखों से मुस्कुराये थे हम

सुर्ख आँखों से जब वो देखते हैं
हम घबराकर आँखें झुका लेते हैं
क्यों मिलायें उन आँखों से आँखें
सुना है वो आँखों से ही अपना बना लेते हैं

Shero shayari in hindi

जिसकी चाहत मे हमने सारी दुनियॉ भुला दी
उस शखस ने दो पल मे ही हमारी हसती मिटा दी.
मिटा तो हम भी सकते थे पहचान उसकी दिल से
पर उसकी मासूमियत को देखकर हमने
अपनी ये आरजू भी भुला दी.

रूठे जो जिदगी तो मना लेगे हम
मिले जो गम तो निभा लेगे हम बस तुम रहना साथ हमारे
पिघलते आँसू मे भी मुस्कुरा लेग

झूट वाले कहीं से कहीं बढ़ गए
और मैं था कि सच बोलता रह गया

Shero shayari in hindi

इश्क़ में कौन बता सकता है
किस ने किस से सच बोला है

आंखे थी जो कह गई सब कुछ
लफ्ज होते तो मुकर गए होते।

Shero shayari in hindi

वो मेरे हाथो की लकीरे देखकर अक्सर Mayush हो जाती थी
शायद उसे भी एहसास हो गया था कि वो मेरी Kismat मे नही

यूँ असर डाला है मतलब-परस्ती ने दुनिया पर कि,
हाल भी पूछो तो लोग समझते हैं,
कोई काम होगा ।

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Propose shayari in hindi 
  2. Best Sardi shayari in hindi image

Dard bhari shero shayari

मुझे मालूम नहीं कि मेरी आँखों को तलाश किस की है
पर तुझे देखूं तो बस मंज़िल का गुमान होता है

औरों की तरह ‘मैं नहीं लिखता ‘डायरियाँ
बस ‘याद आती है तेरी’और ‘बन जाती है’शायरिया

तुम से बेहतर तो नहीं हैं…ये नजारे,
लेकिन.
तुम जरा आँख से निकलो,
तो…. इन्हें भी देखूं

Shero shayari in hindi

तेरी आजमाइश कुछ ऐसी थी खुदा,
आदमी हुआ है आदमी से जुदा,
ज़माने को ज़माने की लगती होगी,
पर धरती को किसकी लगी है बाद दुआ,
उदासी से तूफान के बाद परिंदे ने कहा,
चलो फिर आशियाँ बनाते हैं जो हुआ सो हुआ।

प्यार कहो तो दो ढाई लफज़,
मानो तो बन्दगी
सोचो तो गहरा सागर,
डूबो तो ज़िन्दगी
करो तो आसान ,
निभाओ तो मुश्किल
बिखरे तो सारा जहाँ ,
और सिमटे तो ” तुम

हमारे इकरार के इरादे को दे जाता है हर रोज शिकस्त
किसी और के लिये तेरा हल्का सा महफील मे मुस्कुरा देना

Shero shayari in hindi

कभी ख़ुशी से खुशी की तरफ़ नहीं देखा
तुम्हारे बाद किसी की तरफ़ नहीं देखा
ये सोचकर कि तेरा इन्तज़ार लाजमी है
तमाम उम्र घड़ी की तरफ़ नहीं देखा

पूछता है जब कोई दुनिया में मोहब्बत है कहाँ,
मुस्करा देता हूँ और याद आ जाती है माँ।

Shero shayari in hindi

साथ ना रहने से रिश्ते टूटा नहीं करते
वक़्त की धुंध से लम्हे टूटा नहीं करते
लोग कहते हैं कि मेरा सपना टूट गया
टूटी नींद है ,
सपने टूटा नहीं करते

तु कोशिश तो कर किसी गरीब की मदत करने की
ये तेरे होठ खुद व खुद ही मुस्करा देंगे

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best facebook sad shayari in hindi
  2. Best Heart Touching Gulzar Shayari in hindi

Emotional shero shayari

आसमानों से फ़रिश्ते जो उतारे जाएँ
वो भी इस दौर में सच बोलें तो मारे जाएँ

हो ना जाए हुश्न की शान में गुस्ताखी कही
तुम चले जाओ तुम्हे देख कर प्यार आता है

तेरे लफ़्ज़ों को शिद्दत से पढ़ने में सुकून मिलता है
तुम्हारी इन प्यारी यादों को भूलना ही कौन चाहता है

Shero shayari in hindi

रंगों के बिना जिंदगी में रंग क्या होगा
तुम नहीं तो जिंदगी का ढंग क्या होगा
तुम्हारे बिना कटता नहीं इक पल हमारा
तन्हाईयों से भरी रात का संग क्या होगा

सजा कोई भी दो मगर नजर के सामने रहो,
क्योंकि तुम्हारे बिना जीने की आदत नहीं मुझे !

पंछी ने जब जब किया पंखों पर विश्वास,
दूर दूर तक हो गया उसका ही आकाश !

Shero shayari in hindi

नजर चाहती है दीदार करना,
दिल चाहता है प्यार करना,
क्या बताऊँ इस दिल का आलम,
नसीब में लिखा है इंतजार करना

समझने ही नहीं देती सियासत हम को सच्चाई,
कभी चेहरा नहीं मिलता कभी दर्पन नहीं मिलता !

Shero shayari in hindi

आज कुछ और नहीं बस इतना सुनो,
मौसम हसीन है लेकिन तुम जैसा नहीं !

वो हमें खुद इतना मजबूर कर गए,
ना चाहकर भी हमें खुद से दूर कर गए,
दिल इबादत करता था जिनकी सबसे,
वो ना जाने कैसे मौसम की तरह बदल गए !

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Good Evening Shayari in Hindi
  2. Best Matlabi log quotes in hindi 

Motivational shero shayari

शेरो शायरी इन हिंदी
शायरों की बस्ती में कदम रखा तो जाना,
गमों की महफिल भी कमाल की जमती है !

में खुद हैरान हूँ की इतनी मोहब्बत क्यों है मुझे तुझसे,
जब भी प्यार शब्द आता है,
चेहरा तेरा ही याद आता है !

तन्हाइयों का एक अलग ही सुरुर होता है,
इसमें डर नहीं होता.किसी से बिछड जाने का !

Shero shayari in hindi

तुम से मिल कर इमली मीठी लगती है,
तुम से बिछड़ कर शहद भी खारा लगता है !

कितने मासूम होते है ये आँखों के आँसू भी,
ये निकलते भी उन के लिए हैं,
जिन्हे इनकी परवाह तक नहीं होती !

अदा कातिल बयां कातिल ज़ुबान कातिल निगाह कातिल,
तुम्हारा सिलसिला शायद किसी कातिल से मिलता है !

Shero shayari in hindi

वो कातिल रातें जब हम,
तारों की बातें करते थे,
पतझड़ के सूने मौसम मे,
बहारों की बातें करते थे !

मोहब्बत का दर्द भी क्या खूब होता है,
न चुभता है न दिखता है बस महसूस होता है।

Shero shayari in hindi

हर इंसान का दिल बुरा नही होता,
हर एक इंसान बेवफा नही होता,
बुझ जाते है दिए कभी तेल की कमी से,
हर बार कुसूर हवा का नही होता !

रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूँ,
ऐ मुश्किलों देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ !

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Classy women quotes
  2. Best Words hurt quotes

Motivational shero shayari in hindi

जरूरी नही कुछ तोडने के लिये पथ्थर ही मारा जाए ।
लहजा बदल के बोलने से भी बहोत कुछ टूट जाता है ।।

मुझे मजबूर करती हैं यादें तेरी वरना
शायरी करना अब मुझे अच्छा नहीं लगता

ढल रही हैं ज़िन्दगी बुझ गई शमा परवाने की
अब वजह जीने की नहीं मिलती यहाँ
ज़नाब आपको अब भी पड़ी हैं मुस्कराने की

Shero shayari in hindi

शायरों की बस्ती में कदम रखा तो जाना
गमों की महफिल भी कमाल की जमती है

अकेले हम बूँद हैं,
मिल जाएं तो सागर हैं
अकेले हम धागा हैं,
मिल जाएं तो चादर हैं
अकेले हम कागज हैं,
मिल जाए तो किताब हैं

पुछ कर देख अपने दिल से की हमे भुलना चहाता है क्या
अगर उसने हा कहा तो कसम से महोब्बत करना छोङ देगे

Shero shayari in hindi

आज कुछ और नहीं बस इतना सुनो
मौसम हसीन है लेकिन तुम जैसा नहीं

गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में
जहाँ किरदार हल्का हो,
कहानी डूब ही जाती है

Shero shayari in hindi

तन्हाइयों का एक अलग ही सुरुर होता है
इसमें डर नहीं होता.किसी से बिछड जाने का

जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है ,
कभी हँसाती है तो कभी रुलाती है ,
पर जो हर हाल में खुश रहते हैं ,
जिंदगी उन्ही के आगे सर झुकाती है।

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Inspirational quotes on niceness
  2. Best Mac miller quotes About Love

Shero shayari in hindi for friends

थोड़ा मैं ,
थोड़ी तुम,
और थोड़ी सी मोहब्बत
बस इतना काफी है,
जीने के लिये…

हदे शहर से निकली तो गाँव गाँव चली,
कुछ यादें मेरे संग पांव-पांव चली,
सफ़र जो धुप का हुआ तो तजुर्बा हुआ,
वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली।

मुझे अपनी वफादारी पे कोई शक नही होता
मैं खून-ए-दिल मिला देता हु जब झंडा बनाता हु

Shero shayari in hindi

इरादे बाँधता हूँ सोचता हूँ तोड़ देता हूँ
कही ऐसा ना हो जाए कही वैसा ना हो जाए

ये मंजिलें बड़ी जिद्दी होती हैं,
हासिल कहां नसीब से होती हैं।
मगर वहां तूफान भी हार जाते हैं,
जहां कश्तियां जिद्द पे होती हैं।।

तुम से मिल कर इमली मीठी लगती है….
तुम से बिछड़ कर शहद भी खारा लगता है

Shero shayari in hindi

नशा था उनके प्यार का
जिसमें हम खो गए
उन्हें भी पता नहीं चला कि कब हम उनके हो गए

नशा हम करते हैं
इलज़ाम शराब को दिया जाता है
मगर इल्ज़ाम शराब का नहीं उनका है
जिनका चेहरा हमें हर जाम में नज़र आता है

अपनों के दरमियां सियासत फ़िजूल है
मक़सद न हो कोई तो बग़ावत फ़िजूल है।
​​रोज़ा,
नमाज़,
सदक़ा-ऐ-ख़ैरात या हो हज
माँ बाप ना खुश हों,
तो इबादत फ़िजूल है।

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Good night shayari in hindi
  2. Best Lil baby captions for instagram 

Shero shayari in hindi for girlfriends

अपने नहीं तो अपनों का साथ क्या होगा
सपनों में हो उनसे मुलाकात तो क्या होगा
सुबह से शाम तक हमें इंतजार हो जिनका
वादों में कटे रात तो रात का क्या होगा

खींच कर आज मुझे मेरे घर लायी है
मेरे बचपन की यादे मेरे मन में समायी है
अब ना चाहिए मुझे दौलत इस दुनिया की
मेरी माँ की मोहब्बत मेरी उम्र भर की कमाई है

एक आँसू कह गया सब हाले दिल का
मै समझती थी ये ज़ालिम बे जुबान है

Shero shayari in hindi

तुमसे क्या गिला करना गुजारिश है मिला करना
जिंदगी मेरी आसान होगी बस साँसों में घुला करना

दिल होना चाहिए जिगर होना चाहिए
आशिकी के लिए हुनर होना चाहिए
नजर से नजर मिलने पर इश्क नहीं होता
नजर के उस पार भी एक असर होना चाहिए

कितने मासूम होते है ये आँखों के आँसू भी
ये निकलते भी उन के लिए है जिन्हे इनकी परवाह तक नहीं होती

Shero shayari in hindi

एक इक बात में सच्चाई है उस की लेकिन
अपने वादों से मुकर जाने को जी चाहता है

उडने दो परींदो को अभी शोख हवा में
फिर लौट के बचपन के जमाने नहीं आते

Shero shayari in hindi

मुझे देखने से पहले साफ़ कर;अपनी आँखों की पुतलियाँ ग़ालिब
कहीं ढक ना दे मेरी अच्छाइयों को भी;नज़रों की ये गन्दगी तेरी

रात तो अपने समय पर ही होती है
इक तेरा ख्याल है जो कभी भी आ जाता है

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Nicki Minaj quotes 
  2. Dard bhari shayari in hindi 

Famous shayari in hindi

जो देखता हूँ वही बोलने का आदी हूँ
मैं अपने शहर का सब से बड़ा फ़सादी हूँ

ग़ज़लों का हुनर साकी को सिखायेंगे
रोएंगे मगर आँसू नहीं आयेंगे
कह देना समंदर से हम ओस के मोती हैं
दरिया की तरह तुझसे मिलने नहीं आयेंगे

समझा है हक़ को अपने ही जानिब हर एक शख़्स
ये चाँद उस के साथ चला जो जिधर गया

Shero shayari in hindi

मेरी यादो मे तुम हो,
या मुझ मे ही तुम हो
मेरे खयालो मे तुम हो,
या मेरा खयाल ही तुम हो
दिल मेरा धडक के पूछे,
बार बार एक ही बात
मेरी जान मे तुम हो,
या मेरी जान ही तुम हो

किस काम की ऐसी सच्चाई जो तोड़ दे उम्मीदें दिल की
थोड़ी सी तसल्ली हो तो गई माना कि वो बोल के झूट गया

भटके हुओं को जिंदगी में राह दिखलाते हुए,
हमने गुजारी जिंदगी दीवाना कहलाते हुआ।

Shero shayari in hindi

ज़मीर जिन्दा रख,
कबीर जिंदा रख,
सुल्तान भी बन जाये तो,
दिल में फ़कीर जिंदा रख,
हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर जिंदा रख,
हार जा चाहे जिंदगी में सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिंदा रख।

जमीन जल चुकी है आसमान बाकि है ,
वो जो खेतों की मदों पर उदास बैठे हैं,
उन्ही की आँखों में अब तक ईमान बाकि है ,
बादलों अब तो बरस जाओ सूखी जमीनों पर ,
किसी का घर गिरवी है और किसी का लगान बाकि है ।

Shero shayari in hindi

उल्फत में अक्सर ऐसा होता है
आँखे हंसती हैं और दिल रोता है
मानते हो तुम जिसे मंजिल अपनी
हमसफर उनका कोई और होता है

काम उनके जो बस काम किया करते हैं
अपने सपनों को अंजाम दिया करते हैं
पता नहीं फिर कुछ लोग रंग क्यों बदलते हैं
मुश्किल उनसे जो बदनाम किया करते हैं

इसे भी पढ़ें :-

  1.  Best Hood quotes about love
  2. motivational quotes in hindi 

Shero wali shayari

सोचता हूँ बंद करूँ लिखना शायरी ये किसी के काम नहीं आती
उसकी याद तो दिलाती है पर उस का दीदार नहीं कराती

पता नही कब जाएगी तेरी लापरवाही की आदत
पगली कुछ तो सम्भाल कर रखती,
मुझे भी खो दिया

दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो
तो इतिहास बनाती है

Shero shayari in hindi

झूट बोला है तो क़ाएम भी रहो उस पर ‘ज़फ़र’
आदमी को साहब-ए-किरदार होना चाहिए

मेरी महोब्बत का अन्दाजा कभी मत लगाना …
हिसाब हम लेंगे नहीं और चुका तुम पाओगे नहीं

कभी मतलब के लिए तो कभी बस दिल्लगी के लिए
हर कोई मोहाब्बत ढूँढ़ रहा है यहाँ
अपनी तन्हा सी ज़िन्दगी के लिए

Shero shayari in hindi

दिन तो जैसे तैसे गुजर जाता है
रात कि तन्हाई बहुत सताती है
इतना तो क़रीब रहो दूर ना लगे
जिंदगी भी अजानबी सी लगती है

कहिए जो झूट तो हम होते हैं कह के रुस्वा
सच कहिए तो ज़माना यारो नहीं है सच का

Shero shayari in hindi

ताउम्र बस एक ही सबक याद रखिये,
दोस्ती और इबादत में नीयत साफ़ रखिये।

जी बहुत चाहता है सच बोलें
क्या करें हौसला नहीं होता

इसे भी पढ़ें :-

  1.  Best Alvida quotes in hindi
  2.  Best inspirational Bad bunny quotes

Good night shero shayari

हुस्न वालों को क्या जरूरत है संवरने की
वो तो सादगी में भी क़यामत की अदा रखते हैं

जिन्हें ये फ़िक्र नहीं सर रहे रहे न रहे
वो सच ही कहते हैं जब बोलने पे आते हैं

बचपन भी कमाल का था खेलते खेलते चाहें छत पर
सोयें या ज़मीन पर,
आँख बिस्तर पर ही खुलती थी

Shero shayari in hindi

ना प्यार काम हुआ हा न ही प्यार का अहेसास
बस उसके बिना ज़िन्दगी काटने की आदत हो गई

आहटों से कह दो कि आहटें ना करें,
,
मेरा महबूब सो रहा है मेरी पलकों में

ज़र्रे जर्रे में छुपा है हौसलेवालों का जोश
पैदा होते है इसी मिट्टी से ही सरफ़रोश

Shero shayari in hindi

ये सोचकर उसके हर बात पे यकींन किया था मैंने
की इतने हसीन होंठ झूठ कैसे बोलेंगे

कभी सोचता हूँ वो क्यों मिला मुझे
फिर सोचता हूँ वो क्यों नहीं मिला मुझे

Shero shayari in hindi

मैं सच तो बोलता हूँ मगर ऐ ख़ुदा-ए-हर्फ़
तू जिस में सोचता है मुझे वो ज़बान दे

मै तेरा कुछ भी नहीं हूँ,
मगर इतना तो बता
देखकर मुझको तेरे जेहन में आता क्या है

इसे भी पढ़ें :-

  1.  Datenight Quotes captions for couples
  2. Best Proud mom quotes for daughter

Shero shayari in hindi attitude

मोहब्बत से,
इनायत से,
वफ़ा से चोट लगती है
बिखरता फूल हूँ,
मुझको हवा से चोट लगती है
मेरी आँखों में आँसू की तरह इक रात आ जाओ
तकल्लुफ़ से,
बनावट से,
अदा से चोट लगती है

वो कम-सुख़न था मगर ऐसा कम-सुख़न भी न था
कि सच ही बोलता था जब भी बोलता था बहुत

तुम एक महंगे खिलोने हो और मै एक गरीब का बच्चा
मेरी हसरत ही रहेगी तुझे अपना बनाने की

Shero shayari in hindi

अच्छा दोस्त जिंदगी को जन्नत बनाता है
इसलिए मेरी कद्र किया करो वर्ना फिर कहते फिरोगे
“बहती हवा सा था वो; यार हमारा था वो; कहाँ गया उसे ढूढों

मैं उस से झूट भी बोलूँ तो मुझ से सच बोले
मिरे मिज़ाज के सब मौसमों का साथी हो

नशा हम किया करते है
इलज़ाम शराब को दिया करते है
कसूर शराब का नहीं उनका है
जिनका चहेरा हम जाम मै तलाश किया करते है

Shero shayari in hindi

चेहरा है जैसे झील में हँसता हुआ कवंल
या ज़िन्दगी के साज़ पे छेड़ी हुई ग़ज़ल
जाने बहार तुम किसी शायर का ख्वाब हो

सच के सौदे में न पड़ना कि ख़सारा होगा
जो हुआ हाल हमारा सो तुम्हारा होगा

Shero shayari in hindi

कोई नहीं याद करता वफ़ा करने वालों को,
मेरी मानों बेवफा हो जाओ ज़माना याद रखेगा

जो मांगू वो दे दिया कर ऐ-जिंदगी …कभी तो तू मेरी माँ जैसी बन जा

रात को रात कह दिया मैं ने
सुनते ही बौखला गई दुनिया

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Matlabi shayari in hindi 
  2. Best Badalte Rishte Shayari in Hindi

Funny shero shayari

भूले नहीं हम उसे और भूलेगें भी नहीं
बस नज़र अंदाज करेंगे उसे उसी की तरह

बहके कदम तो गिरे उनकी बाँहों मे जा कर
आज हमारा पीना ही हमारे काम आ गया

मोहब्बत रोग है दिल का इसे दिल पे ही छोड़ दे
दिमाग को अगर बचा लो तो भी गनीमत हो

वफ़ा के शहर में अब लोग झूट बोलते हैं
तू आ रहा है मगर सच को मानता है तो आ

Shero shayari in hindi

मुझे तैरने दे या फिर बहाना सिखा दे,
अपनी रजा में अब तू रहना सिखा दे,
मुझे शिकवा न हो कभी किसी से,
हे ईश्वर,
मुझे सुख और दुःख के पर जीना सिखा दे।

तू ही बता दे जरिया कोई और जीने का,
शौक़ आदत में बदल रहा है पीने का

जरूरत और चाहत में बहुत फ़र्क है
तालमेल बिठाते बिठाते ज़िन्दगी गुज़र जाती है

Shero shayari in hindi

तेरी हुश्न की तारीफ में एक किताब लिख दिया
कास तेरी वफा भी तेरी हुश्न के बराबर होता

कोई प्यार से जरा सी फूंक मार दे,
तो मैं बुझ जाऊं..
नफरत से तो तूफान भी… हार गए मुझे बुझाने में ।।

Shero shayari in hindi

काम उनके जो बस काम किया करते हैं
अपने सपनों को अंजाम दिया करते हैं
पता नहीं फिर कुछ लोग रंग क्यों बदलते हैं
मुश्किल उनसे जो बदनाम किया करते हैं

खामोशियाँ – बहुत कुछ कहती हैं
कान नही दिल लगा कर सुनना पड़ता है

इसे भी पढ़ें :-

  1.  Best Judai shayari in hindi 
  2.  Best Bharosa shayari in hindi

Friendship shero shayari

ना हवस तेरे जिस्म की,
ना शौक तेरी खूबसूरती का
बेमतलबी सा बन्दा हूँ .
बस तेरी सादगी पे मरता हूँ

भरे बाजार से अक्सर ख़ाली हाथ ही लौट आता हूँ,
पहले पैसे नहीं थे अब ख्वाहिशें नहीं रहीं।

चले गए है दूर कुछ पल के लिए
मगर करीब है हर पल के लिए
किसे भुलायेंगे आपको एक पल केलिए
जब हो चूका है प्यार उम्र भर के लिए

Shero shayari in hindi

इतना सच बोल कि होंटों का तबस्सुम न बुझे
रौशनी ख़त्म न कर आगे अँधेरा होगा

आये हो आँखों में तो कुछ देर तो ठहर जाओ
एक उम्र लग जाती है एक ख्वाब सजाने में

चल पड़ते है कदम जिस तरफ़ तेरी याद मिले
हर सफ़र का हो कोई मकाम ज़रूरी तो नही
बगिया लगती है खुबसूरत,
हसीन फूलों से
खुशबू बिखेरे वोह तमाम ज़रूरी तो नही
बहेकने के लिए तेरा एक खयाल काफी है सनम
हाथो मे हो फ़िर से कोई जाम ज़रूरी तो नही

Shero shayari in hindi

मिलावट है तेरे इश्क में इत्र और शराब की
कभी हम महक जाते हैं तो कभी बहक जाते हैं

तुम एक दिन लौट के आओगे मुझे इतना यकीन है
ये और बात है मै रहू या ना रहू इस दुनिया में

Shero shayari in hindi

जिसकी जितनी परवाह की जाये वो
उतना ही बे-परवाह हो जाता है

हम अल्फाजो को ढूढते रह गए
और वो आँखों से गज़ल कह गए

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Dard bhari shayari in hindi 
  2. Best Tareef shayari in hindi

Dosti shero shayari

खाली हो चला दिल अहसासों से
न दिल कुछ कहता है न कलम कुछ लिखती है

कुछ लोग जो ख़ामोश हैं ये सोच रहे हैं
सच बोलेंगे जब सच के ज़रा दाम बढ़ेंगे

मुस्कुराते हैं तो बिजली सी गिरा देते हैं
बात करते हैं तो दीवाना बना देते हैं
हुस्न वालों की नजर कयामत से कम नहीं
आग पानी में भी नजरों से लगा देते हैं

Shero shayari in hindi

हर हक़ीक़त है एक हुस्न ‘हफ़ीज़’
और हर हुस्न इक हक़ीक़त है

तु है सुरज तुझे मालुम कहां रात का दुख
तु किसी रोज मेरे घर मे उतर शाम के बाद

हम तो वो हे जो तेरी बातेँ सुन कर तेरे हो गए थे
वो और होंगे जिन्हे मोहब्बत चेहरो से होती हो

Shero shayari in hindi

अपनी उलझन में ही अपनी,
मुश्किलों के हल मिले ,
जैसे टेढ़ी मेढ़ी शाखों पर भी रसीले फल मिले ,
उसके खारेपन में भी कोई तो कशिश जरुर होगी,
वर्ना क्यूँ जाकर सागर से यूँ गंगाजल मिले ।

जिसने कहा कल,
दिन गया टल,
जिसने कहा परसों,
बीत गए बरसो
जिसने कहा आज,
उसने किया राज।

Shero shayari in hindi

कुछ रिश्तों को कभी भी… नाम ना देना तुम
इन्हें चलने दो ऐसे ही… इल्ज़ाम ना देना तुम
ऐसे ही रहने दो तुम… तिश्नग़ी हर लफ़्ज़ में
के अल्फ़ाज़ों को मेरे… अंज़ाम ना देना तुम

दुनिया की भीड़ में तुझे याद कर सकूँ कुछ पल
अजनबी राहों की तरफ कदम मोड़ता हूँ

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Painful alone sad shayari in hindi 
  2. Best Politics shayari in hindi

Shayro ki shayri

मेरे लफ़्ज़ों को इतनी शिद्दत से न पढ़ा करो
कुछ याद रह गया तो…हमें भूल नहीं पाओगे

सोचता हूँ बंद करूँ लिखना शायरी ये किसी के काम नहीं आती
उसकी याद तो दिलाती है पर उस की झलक नहीं दिखाती

आँसुओं और शराबों में गुजारी है हयात
मैं ने कब देखी थी बरसात मुझे होश नहीं
जाने क्या टूटा है पैमाना कि दिल है मेरा
बिखरे-बिखरे हैं खयालात मुझे होश नहीं

Shero shayari in hindi

मैं अपनी सुबह शाम यूँ ही गुजार लेता हूँ
जो भी ज़ख्म मिलते हैं कागज़ पे उतार लेता हूँ

मुस्कुरा देता हूँ अक्सर देखकर पुराने खत तेरे
तू झूठ भी कितनी सच्चाई से लिखती थी

मेरी यादो मे तुम हो,
या मुझ मे ही तुम हो
मेरे खयालो मे तुम हो,
या मेरा खयाल ही तुम हो
दिल मेरा धडक के पूछे,
बार बार एक ही बात
मेरी जान मे तुम हो,
या मेरी जान ही तुम हो

Shero shayari in hindi

हर वक़्त उसी के ख्यालों में खोए रहते हैं…
और उसे शिकायत है कि मुझे खुद से फुर्सत नहीं मिलती

कभी काली सियाह रातें हमें एक पल की लगती है
कभी एक पल बिताने मे जमाने बीत जाते है

आप मुझसे मिलने आये है
बैठी़ये मै खुद को बुला के लाता हुं

Shero shayari in hindi

खामोशियो से युँ न मुझको सज़ा दो
दिल की बात को हौले हौले से कह दो

चले गए है दूर कुछ पल के लिए
मगर करीब है हर पल के लिए
किसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए
जब हो चूका है प्यार उम्र भर के लिए

मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं

Shero shayari in hindi

इतना भी गुमान न कर अपनी जीत पर ऐ बेखबर
शहर में तेरे जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Mehndi Shayari in Hindi
  2. Best Zindagi sad shayari in hindi

Note :-दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Shero shayari in hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Shero shayari in hindi वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे.

Leave a Comment