तीज का त्योहार बड़े ही धूम-धाम से सावन महीने की तृतीया को मनाया जाता हैं। सावन के महीने में हमारे आस पास चारों तरफ हरियाली होती हैं। सब कुछ हरा भरा दिखने लगता हैं इसलिए इसे हरियाली तीज भी कहा जाता हैं तीज के दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती की पूजन का विधान हैं। नव विवाहिता इस दिन माता पार्वती का श्रृंगार करती हैं। तीज के दिन ऐसा माना जाता है की जो पति पत्नी भगवान शिव पार्वती की आराधना करतें हैं उन्हें भगवान शिव पार्वती माता का आशीर्वाद प्राप्त होता हैं।
हरियाली तीज के दिन निर्जल व्रत रखने से ईश्वर उनकी मनोकामना पूरी करतें हैं। हरियाली तीज का त्योहार बहुत उमंग और उत्साह के साथ मनाया जाता हैं। यह त्योहार नव विवाहिताओं के लिए तो बहुत ही खास होता हैं हरियाली तीज के एक दिन पहले सिंजारा का त्योहार मनाया जाता हैं। इस दिन नव विवाहितों को श्रृंगार का सामान के साथ मिठाइयां, फल और उपहार आदि दिया जाता हैं। उनके जीवन में यह त्योहार खुशियां और प्यार लाता हैं। इस दिन ऐसा माना जाता हैं की जो कुँआरी लड़कियाँ शिव पार्वती की पूजा करती हैं। उन्हें अच्छे वर की प्राप्ति होती हैं। इस दिन महिलाएं अपने पति के लिए लम्बी आयु की कामना के लिए व्रत भी रखती हैं।
इस पोस्ट में हम आपके लिए Happy Teej quotes in hindi,Teej shayari in hindi,Hariyali teej shayari in hindi,Happy teej wishes in hindi,Hariyali teej quotes in hindi,Teej status in hindi लेकर आये हैं आप इन्हे अपने रिश्तेदारों और परिवार के साथ शेयर कर सकतें हैं और साथ ही तीज के त्योहार का आनंद ले सकतें हैं। आपको हरियाली तीज की ढेर सारी शुभकामनायें!
यदि आप लोग इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज को अवश्य फॉलो कर लीजिए, ऐसे ही उपयोगी जानकारी हम आप लोगों के बीच लाते रहते हैं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।
Happy Teej quotes in hindi
अखंड सौभाग्य का व्रत है हरतालिका तीज
मां पार्वती और भगवान शिव पूरी करें मनोकामनाएं अनेक
मनचाहा वर दें, पति को दें लंबी उम्र, सुख, सौभाग्य और संतति दें
हर लें सारे दुख और क्लेश
हरतालिका तीज की बहुत-बहुत बधाई!
तीज का त्यौहार है उमंगों का त्यौहार
फूल खिले हैं बागों में, बारिश की है फुहार
दिल से आप सब को मुबारक़ हो प्यारा ये तीज का त्यौहार
गुणवान पति मिलेगा,
ऐसा दादी-अम्मा कहती है,
हरतालिका तीज का व्रत तो
कुमारी कन्या भी रखती है.
Happy Teej quotes in hindi
आसान नही होता है
प्रेम में किया कोई तप या साधना,
हर पति अपने पत्नी के प्रेम को समझ जाएगा
कभी एक दिन बिना पानी पिए उसके लिए व्रत रहना.
हैप्पी तीज
पति-पत्नी के बीच हमेशा बढ़ता रहे प्यार,
आपको मुबारक हो हरतालिका तीज का त्यौहार.
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं
ईश्वर आप दोनों की जिन्दगी में प्रेम बरसायें,
इस हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं.
Happy Teej quotes in hindi
झूम-झूमकर मन नाचे,
हृदय गाये मंगल गीत,
आज पिया संग मनायेंगे
पावन-पवित्र हरतालिका तीज.
सखियों हो जाओ तैयार
आया है तीज का त्यौहार,
मेहँदी रचानी है हाथों में
करना है सोलह श्रृंगार.
जिस तीज व्रत के बारे में
सोचकर ही दिल डर जाता है,
यह पत्नी का प्रेम ही होता है
जो बिना डरे आसानी से कर जाता है.
सभी प्रदेशवासियों को
हरतालिका जीत की
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
इसे भी पढ़ें : –
FOLLOW ME ON INSTAGRAM : –official_sunild