प्रिय दोस्तों, आजके इस पोस्ट में आप पाएंगे रोमांटिक मौसम शायरी वो भी फोटो के साथ अपने साथी के लिए । एक प्यारा सा मौसम आपके मन को तरों ताज़ा कर देता है। सुनहरा मौसम आखिर किसे अच्छा नहीं लगता? अपने मौसम को और भी प्यारा और रोमांटिक बनाने के लिए लेके आये है
कुछ दिल छूने वाली शायरी । तो पेश है आपके लिए मौसम शायरी ईन हिंदी।
जयदातर बारिश के बाद वाले मौसम को रोमांटिक मौसम कहा जाता है क्यूंकि बारिश के बाद का भीगा हुआ नज़ारा मन को बहुत ही सुन्दर लगता है। तेज़ गर्मी के बाद की बारिश मन में नया उत्साह और उमंग भर देती है। मनुष्य तो मनुष्य जीव-जंतु और पूरी प्रकृति इस सुनहरे मौसम का आनंद लेते हैं। ऐसे ही मौसम के लिए पेश है Mausam shayari in hindi।
यदि आप लोग इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज को अवश्य फॉलो कर लीजिए, ऐसे ही उपयोगी जानकारी हम आप लोगों के बीच लाते रहते हैं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।
Mausam shayari in hindi

टूटे दिल से मत पूछों कौन-सा मौसम अच्छा लगता है !!
जब वो साथ होता है तो हर मौसम अच्छा लगता है !!
सुहाने से मौसम में रूहानी सी बात कह गई !!
उससे प्यार नही करना था मगर प्यार हो गई !!
पेड़ यहाँ कुछ सदा-बहार भी होते हैं
मौसम मौसम तुम भी फूला-फला करो

मिरी धूप में आने से पहले
कभी देखे थे मौसम ऐसे
Mausam shayari in hindi
मौसम मौसम याद में तेरी तन्हा हम ने काट दिए
इक लम्हे के मेल का रिश्ता सच है कोई रिश्ता भी

खिल ही जाएगी कभी दिल की कली
फूल बरसाता हुआ मौसम चले
पहले मौसम पे तब्सिरा करना
फिर वो कहना जो दिल के अंदर है

Mausam shayari in hindi
क्या भरोसा बदलते मौसम का
रंग कल कुछ था आज और है कुछ
फ़ैसले के लिए एक पल था बहुत
एक मौसम गया सोचते सोचते

अभी दो चार ही बूँदें गिरीं हैं
मगर मौसम नशीला हो गया है
अपनी सी लगती है हर नमी अब तो,
आँखों ने खुश्क मौसम कभी देखे ही नहीं…!!

इसे भी पढ़ें :-
FOR DOWNLOAD HIGH QUALITY PIC :-
FOLLOW ME ON INSTAGRAM :-official_sunild