451+ Best Happy republic day shayari in hindi | गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की शायरी

republic day status in hindi for wishes

बचपन का वो भी एक दौर था गणतंत्र
में भी खुशी का शोर था। ना जाने क्यू में
इतना बड़ा हो गया इंसानियत में,, मजहबी बैर हो गया।।

आज शहीदों ने है तुमको, अहले
वतन ललकारा, तोड़ो गुलामी की जंजीरें,
बरसाओ अंगारा, हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा
भाई-भाई प्यारा, यह है आजादी का झंडा,
इसे सलाम हमारा Indian Republic
day 2023 की शुभकामनाये।।

एकता अखंडता संप्रभुता को निखारना है
एक धरा पर सर्वधर्म राष्ट्र बनाना है।।

republic day shayari in hindi

राष्ट्रीय पर्व एकता सर्वधर्म सम्मान सिखाता है।।
26 जनवरी बुझी मशाल जलाना सिखाता है।।

हीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना।
खुदा के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना
हम लाएं है तूफ़ान से कश्ती निकाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के,,

इसे भी पढ़ें :-happy independent day Quotes in Hindi

सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा,,
हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्ताँ हमारा ।

republic day shayari in hindi

आज जब तिरंगा देखा मैंने!!
मेरे वतन की याद आने लगी!!
आज जब राष्ट्रगान सुना मैंने!!
मुझे वतन की खुशबू सताने लगी!!
हैप्पी गणतंत्र दिवस!!

हल्की सी धुप बरसात के बाद!!
थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद!!
इसी तरह मुबारक हो आप को!!
आज़ादी एक दिन के बाद!!

republic day shayari in hindi

मेरा जूता है जापानी!!
पतलून है इंग्लिश तानी!!
सर पर लाल टोपी रुसी!!
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी!!
Wishing you happy republic day

ये बात हवाओं को बताये रखना!!
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना!!
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की!!
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना!!

Leave a Comment