451+ Best Happy republic day shayari in hindi | गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की शायरी

republic day quotes in hindi

देश भक्तो के बलिदान से ,,
स्वतनत्र हुए है हम
कोई पूछे कौन हो
तो गर्व से कहेंगे
भारतीय है हम ।
हैप्पी गणतंत्र दिवस।।

आजादी का जोश कभी काम न होने देंगे,,
जब भी जरुरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे,,
क्योंकि भारत हमारा देश है।।
अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे,,
जय हिन्द।।
Happy Republic Day।।

याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम।।
यह बलिदान तुम्हारा है।।
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है।।

republic day shayari in hindi

भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान
सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास
इसीलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास,,

इसे भी पढ़ें :-Happy Republic Day Quotes in Hindi

मैं मुस्लिम हूँ, तू हिंदू है, हैं दोनो इंसान
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले क़ुरान
अपने तो दिल में है दोस्त बस एक ही अरमान
एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान।।

दाग गुलामी का धोया है जान लूटा कर
डीप जलाए है कितने दीप भुझा कर मिली है
जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को रखना
होगा हर दुश्मन से आज बचाकर राष्ट्र के लिए मान-
सम्मान रहे, हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे, देश के
लिए एक-दो तारीख नही, भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे!
गणतंत्र दिवस की बधाई।।

republic day shayari in hindi

चलो फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं
याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी
जिनके कारण हम इस लोकतंत्र का
आनंद उठाते हैं Republic Days

इस तिरंगे को कभी मत तुम झुकने देना।।
देश की बढ़ती शान को तुम कभी न रुकने देना।।
यही अरमान है बस अब इस दिल में, कि ऐसे
ही आगे तुम,, बढ़ते रहना।।

देश भक्तो की बलिदान से।।
स्वतंत्रा हुए है हम
कोई पूछे कोन हो
तो गर्व से कहेंगे
भारतीय है हम,
Happy Gantantra Diwas।।

वह शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वह जज़्बा जो क़ुर्बान हो जाये वतन के लिए,
रखते है हम वह हौसलें भी…
जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए.।।

Leave a Comment