451+ Best Happy republic day shayari in hindi | गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की शायरी

republic day shayari in hindi for status

कुछ नशा तिरंगे की आन का है।।
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है।।
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।।

आज सलाम है उनको
जिनने ये दिन लाया है
खुशनसीब होती है वो माँ
जिनके बच्चों का बलिदान,

क्यु मरते हो यारो Sanam के लिये,
यें न देगी दुपट्टा Kafan के लिये,
मरना हो तो मरो Watan” के लिये,
Tirangaतो मिलेगा Kafan के लिये

republic day shayari in hindi

फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं।।
याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी,
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।।

राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नही,
भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे.
26 January ki hardik subhmaknaye

इसे भी पढ़ें :-Best Motivational Whatsapp Status in Hindi

ना जियो घर्म के नाम पर
ना मरों धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियों वतन के नाम ।।

republic day shayari in hindi

दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं।
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं।
वन्दे मातरम,,

अनेकता में एकता ही हमारी शान हैं,
इसीलिए मेरा भारत महान हैं।
गणतंत्र दिवस मुबारक हो ।।

मैं इसका हनुमान हूँ।।
ये देश मेरा राम है
छाती चीर के देश लो..
अंदर बैठा हिंदुस्तान है..

माँ तूझे सलाम.
तू मस्तक पर विराजे.
यही हैं मेरी शान..
हर जीवन तेरे आँचल में खिले,,
यही अरमान होगा मेरा।।

Leave a Comment