351+ Best Bhabhi ke liye shayari in hindi | भाभी के लिए शायरी ईन हिंदी

भाभी के लिए शायरी

जो पति अपनी बीवी से डरते हैं!
वो स्वर्ग में जाते हैं और जो नहीं डरते!
उनके लिए धरती ही स्वर्ग के समान है!

अपने रूप पर इतना गुरूर ना कर सब!
दो दिन की मस्ती है!
तेरा रूप भी तब तक सलामत है!
जब तक Fair And Lovely सस्ती है!

चैन से सोना है तो जाग जाओ!
रिश्तेदार घर आए उससे!
पहले ही तुम कहीं भाग जाओ!

Bhabhi ke liye shayari in hindi

घर में हवन होते समय!
घर के लोग मंत्र भले ना बोल पाए!
पर स्वाहा इतनी जोर से बोलते हैं कि!
सारी बुरी आत्माएं आवाज सुनकर ही मर जाती है!

मेरे लिए दूर-दूर से रिश्ते आ रहे हैं!
क्योंकि नजदीक वाले!
मेरी सारी करतूत जान चुके हैं!

गर्लफ्रेंड ऐसी बनाओ!
जो हमारे दिल की बात वैसे समझे!
जैसे मेडिकल स्टोर वाला!
डाॅक्टर की राइटिंग समझता है!

Bhabhi ke liye shayari in hindi

सीखा था गीटार जिसे पटाने के लिये!
आज ऑर्डर आया है!
उसी की शादी में बजाने के लिये !

कैसी माया है दुनिया की!
केले खाने से हड्डी मजबूत होती है!
और केले के छिलके पर!
पैर रखने से टूट जाती है!

Bhabhi ke liye shayari in hindi

इश्क का जिसको ख्वाब आ जाता है!
समझो उसका वक़्त खराब आ जाता है!
महबूब आये या न आये!
पर तारे गिनने का हिसाब आ जाता है!

कंप्यूटर प्रोग्राम हमेशा वो करता है!
जो आप उससे कहते हैं!
लेकिन शायद ही कभी वो करता है!
जो आप उससे चाहते हैं!

Leave a Comment