Bhabhi shayari
कही भी जाओ किस्से है बीवी के!
कोई लाने के लिए रोता है तो कोई ला के रो रहा है!!
परीक्षा में राहुल के जीरो नंबर आए!
टीचर – राहुल तुम्हारे और तुम्हारे आगे वाले के!
सभी जवाब एक जैसे हैं ऐसा क्यों!
राहुल – मैडम सवाल भी तो एक जैसे थे!
शादीशुदा जिंदगी कश्मीर जैसी है!
सुंदर तो बहुत है!
लेकिन आतंक भी खूब है!
Bhabhi ke liye shayari in hindi
ज़िन्दगी भर साथ निभाऊंगा दोस्तों!
अगर भूल गया तो समझ लेना मेरी शादी हो गई!
एक बात मुझे आज तक समझ में नहीं आई!
जो गरीबों के हक़ के लिए लड़ते हैं!
वो लड़ते-लड़ते अमीर कैसे बन जाते हैं!
इसे भी पढ़ें :-Motivational Whatsapp Status in Hindi
दीपा – और कैसी है! पढ़ाई कैसी चल रही है!
रेखा – सहेली है! सहेली बनकर रह!
ये रिश्तेदार बनने की कोशिश मत कर!
Bhabhi ke liye shayari in hindi
हम सबने सुना है कि १० लाख बन्दर!
१० लाख टाइपराइटर्स पर उल्टा-सीधा टाइप करें!
तो अंततः वे शेक्सपीयर का सारा काम!
पुनः प्रस्तुत कर देंगे!
अब जबकि इंटरनेट है हम जानते हैं कि ये गलत है!
आजकल वो मुझसे डिजिटल नफरत करने लगी है!
मुझे ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाती है!
लोगों पर यकीन करने की!
कोशिश करूँ भी तो कैसे!
सावधान इंडिया का एक एपिसोड!
मेरी सारी कोशिशों पर पानी फेर देता है!
मैं सिंगल हूँ क्योंकि उपरवाला!
आज तक की सबसे सुंदर लव स्टोरी लिखने में व्यस्त है!!
ऐसा Status रखने वाला लड़का उम्रभर कुंवारा रहता है!!