हेलो दोस्तो कैसे हो आप लोग आशा करता हूं कि आप लोग अच्छे होंगे इसी के साथ हम लेकर आए Bewafa quotes in Hindi वाली पोस्ट जिसको लेकर आप सभी प्रिय मित्र काफी कमेंट कर रहे थे, Bewafa quotes in Hindi के ऊपर एक अच्छी पोस्ट लाने के लिए, तो हम उन्ही सब बातो तो ध्यान में रखते हुए, इंटरनेट की दुनिया से चुन-चुन कर आपके लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन Bewafa quotes in Hindi का कलेक्शन लेकर आये है | आशा करता हूं कि आप लोगो को यह पोस्ट पसंद आएगा |
Hello friends, how are you guys, I hope you guys will be fine, with this we brought a post with Bewafa quotes in Hindi, about which all of you dear friends were commenting a lot, to bring a good post on Bewafa quotes in Hindi, So keeping all those things in mind, we have brought a collection of Best Bewafa quotes in Hindi for you by choosing from the world of internet. Hope you guys will like this post.
यदि आप लोग इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज को अवश्य फॉलो कर लीजिए, ऐसे ही उपयोगी जानकारी हम आप लोगों के बीच लाते रहते हैं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे आगे और पढ़ें।
Bewafa quotes in Hindi
एक तेरा प्यार पाने के लिए !!
कितना कुछ बर्दाश्त कर रहे हैं !!
और एक तुम हो कि !!
तुम्हें इस बात का !!
कोई एहसास ही नहीं है !!
तुम्हें जिसके साथ खुशी मिले !!
तुम उसी के साथ रहो !!
हमारा क्या है !!
हम तो कल भी अकेले थे !!
आज भी अकेले हैं !!
हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला !!
हमको जो भी मिला बेवफा यार मिला !!
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी !!
हर कोई मकसद का तलबगार मिला !!
Bewafa quotes in Hindi
हर भूल तेरी माफ़ की !!
तेरी हर खता को भुला दिया !!
गम है कि मेरे प्यार का !!
तूने बेवफाई सिला दिया !!
आप बेवफा होंगे सोचा ही नहीं था !!
आप भी कभी खफा होंगे सोचा नहीं था !!
जो गीत लिखे थे कभी प्यार में तेरे !!
वही गीत रुसवा होंगे सोचा ही नहीं था !!
जब आपका मन !!
हमसे भर गया !!
तो आपका बात करने का !!
अंदाज ही बदल गया !!
Bewafa quotes in Hindi
अगर मैं तुम्हें !!
इतना ही बुरा लगता हूं !!
तो खुदा से दुआओं में !!
मेरी जुदाई मांग लेना !!
हम बदल गए हैं !!
ये तो तुम्हें चुभ रहा है !!
लेकिन कभी ये भी तो पूछो !!
की बदले क्यों !!
ए बेवफा !!
अभी तो मुझे बात करने के लिए तरसा रही है !!
लेकिन याद रखना !!
तू मेरी आवाज सुनने के लिए तरस जाएगी !!
गलती तुम्हारी नहीं !!
गलती तो मेरी है !!
कि मैंने तुम्हारे Time Pass को !!
सच्चा प्यार समझ लिया !!
इसे भी पढ़ें :-
Bewafa thought in hindi
मुझसे इतनी नफरत करो कि !!
मैं इस दुनिया को छोड़ दूं !!
तब भी तुम्हारी आंखों में !!
आंसू ना आए !!
मेरे भी तुम्हारे साथ कुछ सपने थे !!
जो तुमने तोड़ दिए !!
अब हमने जिंदगी में !!
सपने देखना छोड़ दिया !!
नया-नया तो !!
सब कुछ अच्छा लगता है !!
लेकिन पता तो तब चलता है !!
जब पुराना हो जाए !!
फिर चाहे वो कोई इंसान हो !!
या कोई चीज !!
Bewafa quotes in Hindi
हम भी तेरी तरह बेवफा होते !!
तो खुश ही होते !!
वफादार है !!
तभी तो दुखी है !!
एक ऐसा भी वक्त था !!
जब तुमसे बातें !!
खत्म ही नहीं होती थी और !!
आज एक ऐसा भी वक्त है !!
कि तुमसे बात ही नहीं हो पाती !!
A… Bewafa !!
अब हम तुझे जान गए !!
अगर तेरी life में मेरी वेल्यू होती !!
तो तू मेरे लिए वक्त निकाल ही लेती !!
Bewafa quotes in Hindi
Break up करके !!
तुम मुझसे क्या क्या !!
वापस ले सकती हो !!
तुम मुझे क्या-क्या !!
वापस दे सकती हो !!
जो तुम्हारे साथ देखे हुए सपने !!
तुमसे किया हुआ प्यार !!
क्या वो भी लौटा सकती हो !!
यू शब्दों के Break up कहे देने से !!
Breakup हो नहीं जाता !!
कभी इस टूटे हुए दिल से भी !!
तो पूछ कर देखो !!
कि दिल में रखा हुआ !!
क्या क्या टूटा !!
किसी का दिल तोड़ कर !!
कुछ दिन तो तुम खुश रहे सकते हो !!
लेकिन तुम्हारे किए हुए कर्म !!
कभी तो तुम्हारे सामने आएंगे ही !!
रोने से क्या फायदा !!
जिस इंसान ने !!
मेरे प्यार नहीं समझा !!
वो मेरे दुख को क्या समझेगा !!
इसे भी पढ़ें :-
Bewafa status in hindi
जब तक हमें किसी पर यकीन होता है !!
तो उसकी झूठी बातें भी सच्ची लगती है !!
और जब यकीन टूटता है !!
तो सच्ची बातें भी झूठी लगने लगती है !!
किसी की भावनाओं के साथ !!
खेलना आसान है !!
लेकिन जब खुद पर बितती है !!
तो पता चलता है कि दर्द क्या होता है !!
ऐसा भी कभी वक्त था !!
कि हमें देख कर उनकी आखों !!
और दिल को ठंडक मिलती थी !!
ये भी एक वक्त है की हमे देख कर !!
नजरे चुराने लगते है !!
Bewafa quotes in Hindi
जो कभी कहते थे कि !!
तुमसे बात किए बगैर !!
मेरा दिन शुरू नहीं होता !!
वो आज मैसेज तक नहीं !!
जिसके दिल में !!
आपके लिए इज्जत नहीं है !!
उसके दिल में आपके लिए !!
प्यार हो ही नहीं सकता !!
लोग कहते हैं कि !!
कोई किसी के पीछे मरता नहीं !!
लेकिन एक बार सच्ची मोहब्बत हो जाए !!
तो इंसान जीते जी हर रोज मरता है !!
Bewafa quotes in Hindi
प्यार की जरूरत तो !!
सिर्फ मुझे ही थी !!
बाकी तुम्हारे पास तो !!
मेरे जैसे कई खिलौने थे !!
तुम मुझे छोड़ना चाहते हो !!
तो छोड़ दो लेकिन याद रखना !!
जो तुमने मेरे साथ किया है !!
वह तुम्हारे साथ भी हो सकता है !!
तुम्हें यह कभी ना कभी तो !!
एहसास होगा ही की !!
कोई मुझे बहुत मोहब्बत करता था !!
लेकिन मैंने उसकी कदर नहीं की !!
जिंदगी का सबसे बुरा वक्त वही होता है !!
कि जब कोई अपना ही हमें तकलीफ देता है !! रुलाता है !!
और पूछता है क्या हुआ !!
और हमें हंसकर कहना पड़ता है कुछ नहीं !!
इसे भी पढ़ें :-
Bewafai sad status in hindi
सबसे बड़ा नशा !!
किसी की आदत का होता है !!
जिसे ना हम खरीद सकते हैं !!
और ना उसके बिना रह सकते हैं !!
कब तक यूं !!
तुम्हारे दर्द को दिल से लगाए रखें !!
अब तो बस इसे !!
डिलीट करना है और आगे बढ़ना है !!
हमें तो सिर्फ प्यार करने की !!
सजा नहीं मिली !!
लेकिन उनसे भी !!
ज्यादा प्यार करने की सजा मिली है !!
Bewafa quotes in Hindi
जहां बात करने के लिए !!
भीख मांगनी पड़े !!
उससे तो बेहतर है !!
बात करना ही बंद कर दो !!
प्यार तो तुझसे आज भी उतना ही करते हैं !!
बस कहना छोड़ दिया है !!
फिक्र तो आज भी तेरी उतनी ही करते हैं !!
बस जताना छोड़ दिया है !!
फिक्र मत करो !!
हम आपकी जिंदगी में !!
दोबारा कभी !!
लौट के नहीं आएंगे !!
Bewafa quotes in Hindi
छोड़ दिया मैंने !!
उसे दूसरों के लिए !!
क्या करूं !!
उन्हें प्यारे भी तो वही थे !!
तुम मेरे बिना खुश हो !!
तो फिर ठीक है !!
मैं भी तुम्हें कभी !!
परेशान नहीं करूंगा !!
जिसे मुझे खोने का !!
कोई गम ही नहीं है !!
तो उसे मुझे खोकर !!
अफसोस हो उसका तो !!
सवाल ही पैदा नहीं होता !!
तो क्या हुआ !!
अगर मेरा प्यार !!
अधूरा रह गया !!
तुम्हारा टाइम पास तो !!
पूरा हो गया !!
इसे भी पढ़ें :-
Bewafa ladki ke liye shayari
लग रहा है कि !!
मुझसे दूर जाने की !!
कोशिश में हो !!
भगवान तुम्हारी !!
हर इच्छा पूरी करें !!
क्या मैंने तेरे दिल में !!
इतनी भी जगह नहीं बनाई है !!
कि मेरे दर्द का !!
जरा सा भी एहसास तुझे हो !!
Promise भी उसी का था !!
Breakup भी उसीने किया !!
हम तो बस Joker बन कर रह गए !!
उसने जैसे नचाया वैसे नाचे !!
Bewafa quotes in Hindi
Block कर देने से !!
कोई खास फर्क नहीं पड़ता !!
रिश्ते तो जो होते हैं वहीं रहते हैं !!
बस Profile Picture दिखना बंद हो जाती है !!
अगर कभी खुदा मिले !!
तो उनसे पूछ लूंगा !!
की सच्ची मोहब्बत करने वाले को !!
ही इतना दर्द क्यों मिलता है !!
तू मेरी किस्मत में भले ही ना सही !!
लेकिन दिल में तो हमेशा रहेगी किस्मत भले ही हमें मिलने ना दे !!
लेकिन मैं तुझे दिल में से !!
कभी नहीं निकाल पाऊंगा !!
Bewafa quotes in Hindi
हम तो यह समझते थे कि !!
दुख में अपने साथ देते हैं !!
लेकिन अब पता चला !!
दुख तो अपने ही देते हैं !!
किसी के सब्र का !!
इतना भी इम्तिहान मत लेना !!
कि वह आपसे रिश्ता !!
तोड़ने को मजबूर हो जाए !!
कुछ लोगों की !!
कितनी भी कद्र कर लो !!
लेकिन वह साबित कर ही देते हैं !!
कि हम गैर ही है !!
जिंदगी ने ऐसे मोड़ पर !!
लाकर खड़ा कर दिया है !!
कि कुछ कहते हैं तो भी बुरे बनते हैं !!
नहीं कहते तो भी बुरे बनते हैं !!
इसे भी पढ़ें :-
Bewafai wali shayari
क्यों जिंदगी इस तरह तुम दूर हो गए !!
क्या बात है जो इस तरह मगरूर हो गए !!
हम तरसते रहे तुम्हारा प्यार पाने को !!
बेवफा बनकर तुम तो मशहूर हो गए !!
टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता !!
इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता !!
ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता !!
के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता !!
झूठ बोलकर भरोसा तोड़ने से अच्छा है !!
सच बोलकर रिश्ता तोड़ लिया जाए !!
रिश्ता फिर जुड़ जाएगा !!
भरोसा कभी नहीं जुड़ता !!
Bewafa quotes in Hindi
हमने भी कभी प्यार किया था !!
थोड़ा नही बेशुमार किया था !!
दिल टूट कर रह गया जब उसने कहा !!
अरे मैंने तो मज़ाक किया था !!
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी !!
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी !!
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने !!
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी !!
सिर्फ दिल टूटा है !!
धड़कनों में रवानी अभी बाकी है !!
प्यार का किस्सा खत्म हो गया तो क्या हुआ !!
जिंदगी की कहानी अभी बाकी है !!
Bewafa quotes in Hindi
समझदार तो हम भी हैं !!
साहब !!
लेकिन बस वहां हार गए !!
जहां प्यार और विश्वास था !!
A…bewafa !!
तूने तो कहा था !!
की तुम जिंदगी हो मेरी !!
अब क्या हुआ !!
जीना छोड़ दिया !!
कि जिंदगी ही बदल दी !!
हे भगवान !!
मिलवा तो नहीं सके !!
लेकिन अब भूलवा तो दो !!
अगर निभाने का इरादा हो !!
तभी प्यार करना !!
अपनी बेवफाई से !!
किसी की जिंदगी के साथ !!
खेलने का तुम्हें कोई हक नहीं है !!
इसे भी पढ़ें :-
Bewafa wife quotes in hindi
A…Bewafa !!
तुझसे प्यार मांगा था !!
दिल की खुशी चाही थी !!
तूने वो तो नहीं दिया
दर्द नहीं मांगा था !!
वो दे दिया !!
अब मुझे ये मेरा !!
अकेलापन भा गया है !!
ए बेवफ़ा तुझे तेरा !!
कीमती वक्त !!
मुबारक हो !!
दुनिया में साहब !!
लोग बहोत Matlabi हैं !!
थोड़ा सा प्यार दिखा कर !!
पूरी जिंदगी खराब कर देते हैं !!
Bewafa quotes in Hindi
मैं तो तुम्हें किस्मत से भी !!
छीन लाता बस एक बार !!
तू ने ये कहा तो होता !!
कि मैं तेरी हूं !!
जिंदगी में एक बात तो !!
सीख ली है, कि !!
हम हमेशा किसी के लिए !!
खास नहीं होते !!
साफ-साफ क्यों नहीं कह देते !!
कि मुझसे तंग आ गए हो !!
यूं Beezy होने के बहाने क्यों बना रहे हो !!
Bewafa quotes in Hindi
नहीं तुझसे कोई भी शिकायत अब !!
जा तू दूसरे को ही खुश रख !!
हम दुखी ही अच्छे हैं !!
मत पूछो दोस्तों ये इश्क़ कैसा होता है !!
जो रुलाता है ना !!
उसके ही गले लग के रोने को जी चाहता है !!
गुस्सा तो आएगा ही !!
जब तुम किसी का इंतजार करो !!
और उसे तुम्हारी पड़ी ही ना हो !!
मेरे हसने की वजह तो तुम ही थे !!
ये कहां पता था कि !!
रोने का कारण भी तुम ही बनोगे !!
इसे भी पढ़ें :-
Bewafa girlfriend shayari in hindi
वैसे तो आंसुओं का वजन नहीं होता !!
लेकिन जब निकल जाते हैं !!
तभी मन हल्का होता है !!
एक मेरे सिवा !!
सबके लिए वक्त निकाल लेते हो !!
बस मैं ही तुम्हें याद नहीं आती !!
जिंदगी में जिस से !!
खुशियों की उम्मीद थी !!
उसी ने गम दे दिया !!
Bewafa quotes in Hindi
पूछते है सब जब बेवफा था तो उसे दिल दिया ही क्यों !!
किस किस को बतलाये उस शख्स में बात ही कुछ ऐसी थी
दिल नहीं देते तो जान चली जाती !!
मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है !! ज़रूरी नहीं कि वो !!
बेवफ़ा होता है !! देकर वो आपकी आँखों में आँसू !!
अकेले में वो आपसे ज्यादा रोता है !!
जो एक बेवफा से प्यार किया था !!
न जाने क्या है? उसकी उदास आंखों में !!
वो मुँह छुपा के भी जाये तो बेवफा न लगे !!
Bewafa quotes in Hindi
जो खोया उसका गम नहीं !!
लेकिन जो धोखा खाया !!
बस उसी का अफसोस है !!
कैसी मोहब्बत है तेरी !!
महफ़िल में मिले !!तो अंजान कह दिया !!
तन्हा जो मिले !!तो जान कह दिया !!
काश कैद कर ले वो पागल !!
मुझे अपनी डायरी में !!
जिसका नाम छिपा होता है !!
मेरी हर शायरी में !!
ये बेवफा वफा की कीमत क्या जाने !!
ये बेवफा गम-ए-मोहब्बत क्या जाने !!
जिन्हें मिलता है हर मोड पर नया हमसफर !!
वो भला प्यार की कीमत क्या जाने !!
इसे भी पढ़ें :-
Bewafa poetry in hindi
हर काम किया मैंने उसकी खुशी के लिए !!
तब भी जाने क्यों बेवफा कहलाता हूँ !!
मेरी तलाश का है जुर्म या मेरी वफा का क़सूर !!
जो दिल के करीब आया वही बेवफा निकला !!
कितनी भी सच्ची मोहब्बत कर लो !!
बेवफा लोग साथ छोड़ ही देते है !!
अब मुझे इस जिंदगी में किसी से कोई उम्मीद नहीं है !!
जिससे थी अब वही मेरी जिंदगी में नहीं रहे !!
Bewafa quotes in Hindi
ज़िंदगी रही तो हर दिन तुम्हे याद करते रहेंगे !!
भूल गया तो समझ लेना भगवान ने हमें याद कर लिया !!
इतने बुरे ना थे जो ठुकरा दिया तुमने हमें !!
तेरे अपने फैसले पर एक दिन तुझे अफसोस होगा !!
आज की हर लव स्टोरी का यही उसूल है !!
तुम जिसको याद करके रो रहे हो वो !!
किसी और को खुश रखने में बिजी होता है !!
Bewafa quotes in Hindi
हम एक तरफ़ा प्यार कर तो लेते हैं !!
पर ये एक तरफा प्यार बहुत अज़ीब होता है !!
हमेशा डर लगा रहता है की कोई उन्हें हम से चुरा न ले !!
इंसान तब हार जाता है !!
जब उसकी भावनाओं का !!
मजाक बना दिया गया हो !!
किसी का हाथ तभी थामना !!
जब उसका साथ !!
मरते दम तक निभाने की हिम्मत हो !!
आज का पूरा दिन तो !!
उदासी में निकला !!
लेकिन रात काटने की सजा तो अभी बाकी है !!
इसे भी पढ़ें :-
Bewafa caption for instagram
इंसान की हार तभी होती है !!
जब कोई अपना !!
गैरों जैसा बर्ताव करता है !!
किसी को दुख देने से पहले सोच लेना !!
क्योंकि वक्त तो बीत जाता है !!
लेकिन बातें याद रहे जाती है !!
Bewafa quotes in Hindi
मत कर भरोसा ए दिल अब किसी पर !!
यहां लोग अपनी बात मनवाने !!
के लिए झूठी कसमें तक खा लेते हैं !!
जिंदगी में कुछ लोग !!
हद से ज्यादा प्यार पाकर !!
अक्सर बदल ही जाते हैं !!
इसे भी पढ़ें :-
Note :-दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Bewafa quotes in Hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Bewafa quotes in Hindi वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे.