हेलो दोस्तो कैसे हो आप लोग आशा करता हूं कि आप लोग अच्छे होंगे इसी के साथ हम लेकर आए Zindagi quotes in Hindi वाली पोस्ट जिसको लेकर आप सभी प्रिय मित्र काफी कमेंट कर रहे थे, Zindagi quotes in Hindi के ऊपर एक अच्छी पोस्ट लाने के लिए, तो हम उन्ही सब बातो तो ध्यान में रखते हुए, इंटरनेट की दुनिया से चुन-चुन कर आपके लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन Zindagi quotes in Hindi का कलेक्शन लेकर आये है | आशा करता हूं कि आप लोगो को यह पोस्ट पसंद आएगा |
Hello friends, how are you guys, I hope you guys will be good, with this we have brought a post with Zindagi quotes in Hindi, about which all of you dear friends were commenting a lot, to bring a good post on Zindagi quotes in Hindi , So keeping all those things in mind, we have brought a collection of Best Zindagi quotes in Hindi for you by choosing from the world of internet. Hope you guys will like this post.
- Zindagi quotes in Hindi
- Deep zindagi quotes in hindi
- Zindagi motivational quotes in hindi
- Zindagi status in hindi
- Zindagi caption in hindi
- Jindagi quotes in hindi
- Zindagi par quotes in hindi
- Zindagi gulzar hai quotes in hindi
- Zindagi quotes in hindi 2 line
- Zindagi aur waqt quotes in hindi
- Zindagi thought in hindi
यदि आप लोग इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज को अवश्य फॉलो कर लीजिए, ऐसे ही उपयोगी जानकारी हम आप लोगों के बीच लाते रहते हैं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे आगे और पढ़ें।
Zindagi quotes in Hindi
गलती जिन्दगी का एक पेज है !!
पर रिश्ते जिन्दगी की किताब है !!
जरूरत पड़ने पर गलती का पेज फाड़ देना !!
पर एक पेज के लिए पूरी किताब मत खो देना !!
ये मरीजे इश्क का हाल है !!
कि ये ज़िन्दगी भी बेहाल है !!
कभी दर्द है तो दवा नहीं जो !!
दवा मिली तो सिफ़ा नहीं !!
ज़िन्दगी में जीत उसी की होती है जो !!
हरने के बाद भी अगली लड़ाई !!
लड़ने के लिए दोबारा से दोगुने !!
जोश के साथ तैयार रहता है !!
Zindagi quotes in Hindi
कभी मतलब के लिए तो !!
कभी बस दिल्लगी के लिए !!
हर कोई मोहब्बत ढूंढ रहा है !!
यहां अपनी जिन्दगी के लिए !!
इश्क में हर लम्हा खुशी का एहसास बन जाता है !!
दीदार-ए-यार भी खुदा का दीदार बन जाता है !!
जब होता है नशा मोहब्बत का !!
तो अक्सर आइना भी ख्वाब बन जाता है !!
चुभ जाती हैं बातें कभी !!
तो कभी लहजे मार जाते हैं !!
यह जिंदगी है जनाब !!
यहां हम गैरों से ज्यादा !!
अपनो से हार जाते हैं !!
Zindagi quotes in Hindi
किसी ने पूछा की उम्र और जिंदगी में क्या फर्क है !!
बहुत सुंदर जवाब !!
जो अपनों के बिना बीती हो वो उम्र !!
और जो अपनों के साथ बीती हो वो जिंदगी !!
ज़िन्दगी सिर्फ मोहब्बत नहीं कुछ और भी है !!
ज़ुल्फ़-ओ-रुखसार की जन्नत नहीं कुछ और भी है !!
भूख और प्यास की मारी हुई इस दुनिया में !!
इश्क ही इक हकीकत नहीं कुछ और भी है !!
मुस्कुराने की वजह न ढूंढो !!
वरना जिंदगी यूं ही कट जायेगी !!
कभी बेवजह भी मुस्कुराकर देखो !!
आपके साथ-साथ जिंदगी भी मुस्कुराएगी !!
ज़िन्दगी कांटो का सफ़र है !!
हौसला इसकी पहचान है !!
रास्ते पर तो सभी चलते हैं !!
जो रास्ते बनाये वही तो इंसान है !!
इसे भी पढ़ें :-
Deep zindagi quotes in hindi
आधे से कुछ ज्यादा है !!
पूरे से कुछ कम !!
कुछ जिंदगी ,कुछ गम !!
कुछ इश्क ,कुछ हम !!
ज़िंदगी चाहे एक दिन की हो !!
या चार दिन की !!
उसे ऐसे जियो जैसे कि !!
ज़िन्दगी तुम्हें नहीं मिली !!
ज़िन्दगी को तुम मिले हो !!
मुझे घमंड नहीं किसी भी बात का !!
क्यूँकि में जानता हूँ कि एक रात !!
ज़िंदगी में ऐसी भी होगी ,जिसके !!
बाद कोई सवेरा नहीं होगा !!
Zindagi quotes in Hindi
हमेशा जोड़ने की कोशिश कीजिए !!
तोड़ने की नहीं !!
संसार में सुई बनकर रहें कैंची बनकर नहीं !!
सुई दो को एक कर देती है !!
और कैंची एक को दो कर देती है !!
बुलाने के इशारे भी करेगी !!
फिर जाने को भी कहेगी !!
इस दुनिया का कोई रंग नहीं !!
ये युही रंग बदलती रहेगी !!
मूर्ख व्यक्ति दूसरों को !!
बर्बाद करने की चाहत में !!
इतना अंधा हो जाता हैं कि !!
उसको खुद के बर्बाद होने का !!
पता नहीं चलता !!
Zindagi quotes in Hindi
हम नींद में सपने देखते हैं !!
लेकिन ईश्वर हमें हर दिन नींद से जगाकर !!
अपने सपनों को !!
पूरा करने का एक मौका देते हैं !!
अपनी तो ज़िन्दगी है अजीब कहानी है !!
जिस चीज़ की चाह है वो ही बेगानी है !!
हँसते भी है तो दुनिया को हँसाने के लिए !!
वरना दुनिया डूब जाये इन आखों में इतना पानी हैं !!
शम्मा परवाने को जलना सिखाती है !!
शाम सूरज को ढलना सिखाती है !!
क्यों कोसते हो पत्थरों को जबकि !!
ठोकरें ही इंसान को चलना सिखाती हैं !!
बोली बता देती है इंसान कैसा है !!
बहस बता देती है ज्ञान कैसा है !!
घमण्ड बता देता है कितना पैसा है !!
संस्कार बता देते है परिवार कैसा है !!
इसे भी पढ़ें :-
Zindagi motivational quotes in hindi
जिंदगी मे जो भी हासिल करना हो !!
उसे वक्त पर हासिल करो !!
क्योंकि जिंदगी मौके कम !!
और अफसोस ज्यादा देती है !!
जिस दिन हम ये समझ जायेंगे !!
कि सामने वाला गलत नहीं है !!
सिर्फ उसकी सोच हमसे अलग है !!
उस दिन जीवन से दुःख समाप्त हो जायेंगे !!
स्पीड ब्रेकर कितना भी बड़ा हो !!
गति धीमी करने से झटका नहीं लगता !!
उसी तरह मुसीबत कितनी भी बड़ी हो !!
शांति से विचार करने पर !!
जीवन में झटके नहीं लगते !!
Zindagi quotes in Hindi
जो उन पे गुज़रती है !!
किस ने उसे जाना है !!
अपनी ही मुसीबत है !!
अपना ही फ़साना है !!
जब भी जिंदगी रुलाये !!
समझना गुनाह माफ़ हो गये !!
और जब भी जिंदगी हँसाये !!
समझना दुआ कबूल हो गयी !!
कोशिश कर रहा हूँ की कोई मुझसे न रूठे !!
जिंदगी में अपनों का साथ न छूटे !!
रिश्ते कोई भी हो उसे ऐसे निभाउ !!
कि उस रिश्ते की डोर जिंदगी भर न छूटे !!
Zindagi quotes in Hindi
ये ना पूछँना जिंदगी ख़ुशी कब देती है !!
क्योकि शिकायते तो उन्हें भी है !!
जिन्हें जिंदगी सब देती है !!
मानो तो मौज है नहीं तो समस्या तो रोज है !!
वो यारों की महफ़िल वो मुस्कराते पल !!
दिल से जुड़ा है वो बीता हुआ कल !!
उन दिनों ज़िंदगी कटती थी लम्हों को जुटाने में !!
आज ज़िंदगी कटती है कागज़ के पत्ते कमाने में !!
बस यही दो मसले जिंदगी भर ना हल हुए !!
ना नींद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए !!
वक़्त ने कहा काश थोड़ा और सब्र होता !!
सब्र ने कहा काश थोड़ा और वक़्त होता !!
लफ्ज ही होते है इंसान का आईना !!
शक्ल का क्या है !!
वो तो उम्र और हालात के साथ !!
अक्सर बदल जाती है !!
इसे भी पढ़ें :-
Zindagi status in hindi
झमाझम बारिश का मौसम !!
और फर्क हालातों का !!
रईस को मस्ती सूझ रही है !!
और गरीब की बस्ती डूब रही है !!
इस साल का सफर कुछ यूं गुजर गया !!
कुछ अपने अनजाने हो गए !!
कुछ अनजानों को अपनाकर गया !!
पंछी कभी बच्चों को भविष्य के लिए !!
घोसला बनाकर नहीं देते !!
वो तो बस उन्हें उड़ने की कला सिखाते हैं !!
Zindagi quotes in Hindi
भरोसा करते वक्त होशियार रहिये !!
क्योंकि फिटकरी और मिश्री !!
एक जैसे ही नजर आते हैं !!
अहंकार की बीमारी मदिरा जैसी है !!
स्वयं को छोड़कर सबको पता चलता है !!
कि इसको चढ़ गयी है !!
समय की कीमत अखबार से पूछो !!
जो सुबह चाय के साथ होता है !!
वही रात को रद्दी हो जाता है !!
Zindagi quotes in Hindi
हमसे कभी पूरी न हुई तालीम तेरी ऐ जिंदगी !!
शागिर्द हम बन न सके !!
और उस्ताद तूने होने न दिया !!
अच्छा लगता है मुझे उन लोगों से बात करना !!
जो मेरे कुछ भी नहीं लगते !!
पर फिर भी मेरे बहुत कुछ है !!
तू अपनी तलाश में निकल !!
अगर,मगर ,किन्तु !!
परन्तु में करोड़ों लोग जी रहे है यहाँ !!
लोगों का कहना है कि अब मैं बदल सा गया हूँ !!
अब इन्हे क्या बताऊँ अक्सर टूटे हुए पत्ते !!
अपना रंग बदल दिया करते हैं !!
इसे भी पढ़ें :-
Zindagi caption in hindi
ज़िंदगी ऐसी पाठशाला है !!
जहाँ क्लास बदलती रहती है !!
परन्तु विषय नहीं बदलते !!
चोट पैर की जिस ऊँगली में लगी हो !!
ठोकर भी उसी ऊँगली में लगती है !!
यही जिंदगी है !!
किसी के बुरे वक़्त पर !!
हँसने की गलती मत करना !!
ये वक़्त है जनाब चेहरे याद रखता है !!
Zindagi quotes in Hindi
घर में चाहे दस कमरे हो !!
लेकिन सबसे ज़्यादा “रोनक !!
उस कमरे में होती हैं !!
जिस कमरे में “माँ” होती हैं !!
ज़िंदगी में डाली से गिरता हुआ !!
पत्ता भी हमे सिखाता है कि !!
अगर तुम बोझ बन जाओगे तो !!
अपने भी तुम्हे गिरा देंगे !!
लोग डूबते हैं तो समंदर को दोष देते हैं !!
मंजिल न मिले तो मुकद्दर को दोष देते हैं !!
खुद तो संभल कर चल नहीं सकते !!
जब ठेस लगती है तो पत्थर को दोष देते हैं !!
Zindagi quotes in Hindi
ये जिंदगी है जनाब !!
जीना सिखाये बगैर मरने नहीं देती !!
यदि आपके पास जो कुछ है उससे आप संतुष्ट हो !!
और खुश हो तो आप बहुत अमीर हो !!
जीत लेते हैं हम मोहब्बत से गैरों का भी दिल !!
पर ये हुनर जाने क्यों अपनों पर चलता ही नहीं !!
बड़प्पन वह गुण है !!
जो पद से नहीं संस्कारों से प्राप्त होता है !!
इसे भी पढ़ें :-
Jindagi quotes in hindi
यदि मन में बैर है !!
तो मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा जाना !!
सिर्फ एक सैर है !!
आपका रुतबा ऐसा हो !!
कि ना आप किसी को दबाए !!
और ना कोई आपको दबा पाए !!
ना सुख जिंदगी,ना दुःख जिंदगी !!
ना गम जिंदगी ,ना ख़ुशी जिंदगी !!
अपने-अपने कर्मों का हिसाब है जिंदगी !!
Zindagi quotes in Hindi
चाहे सारी दुनिया तुम्हे बोलने लगे की तुम हारनेवाले हो !!
तुम हार गए लेकिन तुम तब तक नहीं हार सकते !!
जब तक तुम खुद हार मान न लो !!
चिंताएं तेरी बेवजह है नादान परिंदे !!
जिसने पंख दिए है वो !!
आसमान भी देगा उड़ने के लिए !!
ज़िंदगी और Swimming में एक !!
चीज Common है तैर गए तो पार !!
नहीं तो बीच मझदार !!
Zindagi quotes in Hindi
सच कहा है किसी ने !!
जितनी भीड़ बढ़ रही है ज़माने में !!
लोग उतने ही अकेले होते जा रहे हैं !!
झूठ भी कितना अजीब है !!
खुद बोलो तो अच्छा लगता है !!
दूसरे बोले तो गुस्सा आता है !!
चाहे हमारी बात हो या न हो !!
मगर तेरे हिस्से का वक्त !!
मैंने संभाल के रखा है !!
हज़ार मुँह है दुनिया के किस-किस की सुनोगे !!
अपनी ज़िंदगी को अपनी सुनाओ !!
वरना मुँह के बल गिरोगे !!
इसे भी पढ़ें :-
Zindagi par quotes in hindi
शब्द’ और ‘सोच’ दूरियाँ बढ़ा देते हैं !!
क्योंकि कभी हम समझ नहीं पाते !!
और कभी हम समझा नहीं पाते !!
हमारे साथ रहने दो ,उजाले अपनी यादों के
न जाने किस गली में ज़िन्दगी की शाम हो जाये !!
याद रहेगा ये दौर-ए-हयात हमको !!
कि तरसे थे ज़िंदगी में ज़िंदगी के लिए !!
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी !!
सोचा कुछ ,किया कुछ,हुआ कुछ,मिला कुछ !!
Zindagi quotes in Hindi
दुनिया में सबसे कीमती गहना हमारा ‘परिश्रम’ है !!
और जिंदगी में सबसे अच्छा साथी हमारा ‘आत्मविश्वास’ है !!
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए !!
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए !!
यूं देखो इस जहान में जर्रे जर्रे में इश्क दिखता है !!
गुस्ताखियाँ यह हमारी हैं जो हमे रश्क दिखता है !!
एक ही समानता है पतंग औऱ जिंदगी मे !!
ऊँचाई में हो तब तक ही वाह वाह होती है !!
Zindagi quotes in Hindi
जिंदगी अगर अपने हिसाब से जीनी हैं !!
तो कभी किसी के फैन मत बनो !!
अब कटेगी ज़िन्दगी सुकून से !!
अब हम भी मतलबी हो गए हैं !!
Zindagi quotes in Hindi
हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब !!
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब !!
दिल से प्रशंसा,दिमाग से हस्तक्षेप और !!
विवेक से प्रतिक्रिया देने में ही समझदारी है !!
इसे भी पढ़ें :-
Zindagi gulzar hai quotes in hindi
किसान की भी क्या दुविधा छत टपकी है !!
उसकी फिर भी बारिश की दुआ करता है !!
अक्सर जिद्दी ही हासिल करते है !!
जो उनके मुकद्दर में नहीं लिखा होता !!
घमंड में मत रहिए,अर्श से फर्श तक !!
आने में ,वक़्त भी नहीं लगता !!
सच्ची दोस्ती के रंग बड़े पक्के होते है !!
ज़िन्दगी की धूप में भी उड़ा नहीं करते !!
Zindagi quotes in Hindi
पूछा हाल शहर का तो सर झुका के बोले !!
लोग तो जिंदा है ज़मीरों का पता नहीं !!
अहसान दोनों का ही था मकान पर !!
छत ने जता दिया और नींव ने छुपा लिया !!
बड़े महंगे किरदार हैं जिंदगी में जनाब !!
वक़्त वक़्त पर सबके भाव बढ़ जाते हैं !!
एक और ईंट गिर गई दीवार-ए-जिंदगी से !!
नादान कह रहे हैं नया साल मुबारक हो !!
Zindagi quotes in Hindi
एक ही समानता है पतंग औऱ जिंदगी मे !!
ऊँचाई में हो तब तक ही वाह वाह होती है !!
सीख नहीं पा रहा हूँ मीठे झूठ बोलने का हुनर !!
कड़वे सच से हमसे न जाने कितने लोग रूठ गये !!
Zindagi quotes in Hindi
कदर वो है जो मौजूदगी में हो !!
बाद में होने वाले को पछतावा कहते हैं !!
अपेक्षा अपने आप से रखो !!
किसी और से नहीं !!
इसे भी पढ़ें :-
Zindagi quotes in hindi 2 line
वक्त तजुर्बा तो देता है पर !!
मासूमियत छीन लेता है !!
मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है !!
जैसा वो विश्वास करता है वैसा वो बन जाता है !!
वक्त से पहले मिली चीजें अपना मूल्य खो देती हैं !!
और वक्त के बाद मिली अपना महत्व !!
बस इतनी सी बात समंदर को खल गई !!
एक काग़ज़ की नाव मुझ पर कैसे चल गई !!
Zindagi quotes in Hindi
जितने दिन तक जी गई बस उतनी ही है लाइफ !!
मिट्टी के गुलकों की कोई उम्र नहीं होती !!
वक्त ,विश्वास और इज्जत ऐसे परिंदे हैं !!
जो उड़ जाये तो वापस नहीं आते !!
लिखने वाले ने क्या खूब लिखा है !!
ज़िन्दगी जब मायूस होती है तभी तो महसूस होती है !!
आप अपनी ज़िंदगी जी भर जी ले !!
क्यूंकि ज़रूरतों को इसे खत्म करना बखूबी आता है !!
Zindagi quotes in Hindi
तेरे मन में ही तो भगवान है !!
फिर तू इसे कहा ढूंढे ऐ-इंसान है !!
हज़ार आँखे है खुदा की !!
ऐ-बन्दे तू कौन-सी आँख से बचेगा !!
Zindagi quotes in Hindi
कभी कभी हम अनजाने में वक्त पर पाँव रख देते है !!
इसीलिए ज़िंदगी मुहं के बल गिर जाती है !!
बातें मैं भी आम ही करता हूँ !!
बस समझने वाले इसे खास बना देते हैं !!
इसे भी पढ़ें :-
Zindagi aur waqt quotes in hindi
यूँ तो ए ज़िन्दगी तेरे सफर से शिकायतें बहुत थी !!
मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे तो कतारें बहुत थी !!
होंठ खामोश है दिल भी उदास है !!
मुद्दतों से जैसे जिंदगी लापता हो !!
जो कट जाती है उसे उम्र कहते हैं !!
और जिसे जीते हैं उसे जिंदगी कहते हैं !!
अपनी ज़िंदगी परखने के लिए नहीं !!
समझने के लिए खर्च करो !!
Zindagi quotes in Hindi
तू बहुत खूबसूरत है जिंदगी !!
दाग़ तो जीने के तरीक़ो में आ जाता है !!
तमाम उलझनों के साथ रहते है !!
कौन कहता है हम अकेले रहते है !!
कुछ कटी हिम्मत-ए-सवाल मे उम्र !!
कुछ उम्मीद-ए-जवाब में गुज़री !!
गैरों ने तो ग़ैर जानकर पत्थर मारे !!
और अपनों ने तो पहचान के पत्थर मारे !!
Zindagi quotes in Hindi
दुनिया धोखा देकर अक्लमंद हो गई !!
और हम भरोसा करके गुनहगार हो गए !!
आज भी हर समस्या का अंतिम हल !!
माफ़ी ही है कर दो या माँग लो !!
Zindagi quotes in Hindi
खुद के मन को तलाश लिया होता !!
खुदा को फिर बाहर ना ढूँढना होता !!
ज़िंदगी के रंग बदलते नज़र आएँगे !!
रब के रंग में रम जाओ ये रंग कभी नहीं जाएंगे
इसे भी पढ़ें :-
Zindagi thought in hindi
खुदा से ज़माने को माँगा तो क्या किया !!
खुदा से खुदा को माँगा होता तो बेहतर होता !!
अपने बस ये लोग नज़र आ रहे है !!
बाकि है तो असल में पराये !!
आपके रास्ते में कितने ही पत्थर फ़िके !!
उन्हें ठोकर मार आपको अपना रास्ता बनाना है
Zindagi quotes in Hindi
दिल से प्रशंसा,दिमाग से हस्तक्षेप और !!
विवेक से प्रतिक्रिया देने में ही समझदारी है !!
जब यहाँ किसी का कुछ है ही नहीं !!
फिर खामखा हम चिंता को अपना बना रहे है !!
यहाँ ज़िंदा कोई नहीं बचता !!
फिर भी आप ज़िंदगी मर-मर के जी रहे है !!
Zindagi quotes in Hindi
दूर तक जाना पड़ेगा !!
तब जाके कही भगवान का दरबार मिलेगा !!
इसे भी पढ़ें :-
Note :-दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Zindagi quotes in Hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Zindagi quotes in Hindi वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे.