Wife ke liye shayari in hindi
ताज़ी हवा में फूलो की महक हो !!
पहली किरण में चिडियो की चहक हो !!
जब भी खोलो तुम अपनी पलके !!
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो !!
मोहब्बत का मतलब इकरार नहीं होता !!
सिर्फ किसीको देखना प्यार नहीं होता !!
यूं तो रोज मिलते है मोहब्बत इकरार !!
मोहब्बत है जिंदगी बार बार नहीं होता !!
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है !!
सासो में छुपी हर सांस तेरी है !!
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन !!
धडकनों की धड़कती हर आवाज तेरी है !!
Wife shayari in Hindi for love
धड़कन मेरी तुमसे है !!
आशिकी मेरी तुमसे है !!
बताए तो कैसे बताए तुम को !!
मेरी जिंदगी मेरी सासे तुमसे है !!
इत्तेफ़ाक़ से ही सही मगर मुलाकात हो गयी !!
ढूंढ रहे थे हम जिन्हें उन से बात हो गयी !!
देखते ही उन को जाने कहाँ खो गए हम !!
बस यूँ समझो वहीं से हमारे प्यार की शुरुआत हो गयी !!
Wife shayari in Hindi for love
मेरी दिल की धड़कन तुझसे है !!
मेरे सांसों की तड़पन तुझसे है !!
मुझे खुद पता नहीं मेरा मुझमें क्या है !!
मेरी हर चीज तुझसे है !!
मेरा हर एहसास हर खुशी तेरी है !!
आंखों में छुपी ये आस तेरी है !!
दो पल भी ना रह सके तेरे बिन !!
इसे भी पढ़ें : –
Note :-दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Wife shayari in Hindi for love वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Wife shayari in Hindi for love वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे.