Romantic shayari for wife in hindi
फूल इसलिये अच्छे कि खुश्बू का पैगाम देते हैं !!
कांटे इसलिये अच्छे कि दामन थाम लेते हैं !!
दोस्त इसलिये अच्छे कि वो मुझ पर जान देते हैं !!
और दुश्मनों को मैं कैसे खराब कह दूं !!
वो ही तो हैं जो महफिल में मेरा नाम लेते हैं !!
सारी उम्र आँखों में एक सपना यद् रहा !!
सदियों बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा !!
न जाने क्या बात थी उनमे और हम में !!
सारी महफ़िल भूल गए बस वह चेहरा याद रहा !!
खफा भी रहते हैं और वफ़ा भी करते हैं !!
इस तरह अपने प्यार को बयान भी करते हैं !!
जाने कैसी नाराज़गी है मेरी उनसे !!
खोना भी चाहते हैं और पाने की दुआ भी करते हैं !!
Wife shayari in Hindi for love
सब मिल गया आपको पाकर !!
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर !!
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ !!
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर !!
सवाल जहर का नहीं था वो तो में पि गया !!
तकलीफ तो लोगों को तब हुई फिर भी !!
जब में जी गया !!Wife shayari in Hindi for love
जादू है तेरी हर एक बात में !!
याद बहुत आती हैं दिन और रात में !!
कल जब देखा था मैंने सपना रात में !!
तब भी तुम्हारा हाथ था मेरे हाथ में !!
Wife shayari in Hindi for love
तेरी खुशी से नही गम से भी रिश्ता है मेरा !!
तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा !!
मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही !!
तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा !!
किस्मत से अपनी सबको शिकायत क्यों है !!
जो नहीं मिल सकता उसी से मुहब्बत क्यों है !!
कितने खायें है धोखे इन राहों में !!
फिर भी दिल को उसी का इंतजार क्यों है !!
Wife shayari in Hindi for love
एक तू तेरी आवाज़ याद आएगी !!
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी !!
दिन ढल जाएगा रात याद आएगी !!
हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी !!
तुमसे गले मिल कर जाना !!
बस एक बात बतानी है तेरे !!
सीने में जो दिल धड़कता है !!
वो मेरी निशानी है !!
इसे भी पढ़ें : –