Husband wife shayari in hindi
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई !!
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई !!
पाया सब कुछ दुनिया में मैं !!
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई !!
तेरी खुशी से नही गम से भी रिश्ता है मेरा !!
तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा !!
मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही !!
तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा !!
ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा !!
मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल को तन्हा नहीं !!
रखा !!तुम्हारी चाहतों के फूल तो महफूज़ रखे हैं !!
तुम्हारी नफरतों की पीर को ज़िंदा नहीं रखा !!
Wife shayari in Hindi for love
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा !!
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा !!
मेरी मोहब्बत तुझसे ,सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है !!
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा !!
तुझे पलकों पे बीता के रखूँ मैं !!
करके हद से ज्यादा प्यार सीने से लगा के रखूँ मैं !!
बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए !!
तुम्हें दिल में छुपा कर अपनी जान बना कर रखूँ मैं !!
इश्क है वही जो हो एक तरफा !!
इजहार है इश्क तो ख्वाईश बन जाती है !!
है अगर इश्क तो आँखों में दिखाओ !!
जुबां खोलने से ये नुमाइश बन जाती है !!
Wife shayari in Hindi for love
उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती हैं !!
उसकी आँखें हमें दुनिया भुला देती हैं !!
आएगी आज भी वो सपने मैं यारो !!
बस यही उम्मीद हमें रोज़ सुला देती हैं !!
जिंदगी में आपके आने से हर मुकाम मिला है हमको !!
लगता है जैसे किस्मत का जाम मिला है हमको !!
भर दिया आपने हमारी जिंदगी को प्यार से इतना !!
लगता है जैसे खुदा से की दुआ का अंजाम मिला है हमको !!
Wife shayari in Hindi for love
अपना बनाकर हमें अपनी आग़ोश में भर लो !!
होंगे नहीं कभी जुदा हम आज ये वादा कर लो !!
बिखर जायेंगे तुमसे अगर दूर जो हो गए !!
कल हो या न हो सके आज चंद बातें कर लो !!
बहुत खूबसूरत वो रातें होती है !!
जब तुमसे दिल की बात होती है !!
वैसे कुछ खास लफ्ज़ नहीं होते मेरे पास !!
पर जब उनकी याद आती है तोह !!
मेरे लिखे लफ्ज़ो में भी मिठास आ जाती है !!
इसे भी पढ़ें : –