200+ Best Wife shayari in Hindi | पत्नी के लिए शायरी-Cuoplesquotes

love shayari for wife in hindi

ये लम्हा मेरी मोहब्बत से भरा है ये !!
समां मेरी मोहब्बत से भरा है इस गुलाब !!
गुलाब मत समझना गौर से देखना ये गुलाब !!
मेरी मोहब्बत से भरा है !!

चलो अपनी चाहतें नीलाम करते हैं !!
मोहब्बत का सौदा सरे आम करते है !!
तुम अपना साथ हमारे नाम कर दो !!
हम अपनी ज़िन्दगी तुम्हारे नाम करते हैं !!

किस्मत से अपनी सबको शिकायत क्यों है !!
जो नहीं मिल सकता उसी से मुहब्बत क्यों है !!
कितने खायें है धोखे इन राहों में !!
फिर भी दिल को उसी का इंतजार क्यों है !!

Wife shayari in Hindi for love

एक तू तेरी आवाज़ याद आएगी !!
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी !!
दिन ढल जाएगा रात याद आएगी !!
हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी !!

तुमसे गले मिल कर जाना !!
बस एक बात बतानी है तेरे !!
सीने में जो दिल धड़कता है !!
वो मेरी निशानी है !!

ताज़ी हवा में फूलो की महक हो !!
पहली किरण में चिडियो की चहक हो !!
जब भी खोलो तुम अपनी पलके !!
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो !!

Wife shayari in Hindi for love

ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा !!
मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल को तन्हा नहीं !!
रखा !!तुम्हारी चाहतों के फूल तो महफूज़ रखे हैं !!
तुम्हारी नफरतों की पीर को ज़िंदा नहीं रखा !!

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा !!
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा !!
मेरी मोहब्बत तुझसे !! सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है !!
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा !!

Wife shayari in Hindi for love

तुझे पलकों पे बीता के रखूँ मैं !!
करके हद से ज्यादा प्यार सीने से लगा के रखूँ मैं !!
बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए !!
तुम्हें दिल में छुपा कर अपनी जान बना कर रखूँ मैं !!

सूखे हुए पत्तो की तरह !!
मुरझाये बैठे थे हम !!
तुम बारिश बनकर आई !!
और ज़िन्दगी में खुशहाली भर दी !!

इसे भी पढ़ें : –

  1. Attitude Status in Punjabi 
  2. Best Ghamand Shayari In Hindi

Leave a Comment