Best Bewafa hindi shayari
जिसकी मोहब्बत में सारी हदें
पार करदी थी कभी हमने ,
आज उसी ने हमें हदों में
रहना सिखा दिया ||
मुझसे मोहब्बत का दिखावा!
नहीं कर ए पगली !!
मुझे पता है मोहब्बत की!
जो तेरी डिग्री है वो फ़र्ज़ी है !!
तुम बेवफा नहीं हो ये तो मेरे दिल!
की हर धड़कन कहती है ,!!
लेकिन अपनी मजबूरियों का !
कम से कम एक पैग़ाम तो भेज ही देते !!
Bewafa hindi shayari
लिख कर भी क्या हासिल !!
कर लूँगा मैं अपनी दिले दास्तां !
मेरी हर बात तो झूठी लगती है !!
उस बेवफा को !
मुझसे इतनी ही नफ़रत करती हो तो कोई ऐसी दुआ माँग ,
जिससे तेरी दुआ भी पूरी हो और मेरी ज़िन्दगी भी ||
इसे भी पढ़ें :-Bhabhi ke liye shayari in hindi
जाते-जाते उसके आखिरी अल्फाज़ यही थे ,
जी सको तो जी लेना मर जाओ तो बेहतर है ||
Bewafa hindi shayari
बंद कर देना खुली आँखों को मेरी आ के तुम ,
अक्स तेरा देख कर कह दे न कोई बेवफा ||
बेवफाई करके निकलूँ तो वफ़ा कर जाऊंगा ,
शहर को हर ज़ायके से आशना कर जाऊंगा |
तो भी ढूढ़ेगा मुझे शौक-ए-सजा में इक दिन ,
मैं भी कोई खूबसूरत सी खता कर जाऊंगा ||
तुम भी न बन जाना कहीं ,
मज़मून किसी किताब का |
बड़े शौक से पड़ते हैं लोग ,
कहानियां बेवफाओं की ||
मेरे फन को तराशा है सभी के नेक इरादों ने ,
किसी की बेवफाई ने किसी के झूठे वादों ने ||
कोई नहीं याद रखता वफ़ा करने वालों को ,
मेरी मनो बेवफा हो जाओ ज़माना याद रखेगा |