551+ Best love story shayari in hindi | बेस्ट लव हिंदी शायरी इन हिंदी

Love story shayari in hindi

प्यार का पता नही !!
ज़िंदगी हो तुम !!
जान का पता नही !!
दिल की धड़कन हो तुम !!

चाहत के ये कैसे अफ़साने हुए !!
खुद नजरों में अपनी बेगाने हुए !!
अब दुनिया की नहीं कोई परवाह हमें !!
इश्क में तेरे इस कदर दीवाने हुए !!

प्यार कहते है आशिकी कहते है !!
कुछ लोग उसे बंदगी कहते है !!
मगर जिसके साथ हमें मोहब्बत है !!
हम उन्हें अपनी जिन्दगी कहते है !!

इश्क़ का इम्तिहान आसान नही !!
प्यार सिर्फ पाने का नाम नही !!
मुदते बीत जाती है किसी के इंतजार में !!
ये सिर्फ लम्हे दो लम्हे का काम नही !!

कीमत पानी की नही प्यास की होती हैं !!
कदर मौत की नही सास की होती हैं !!
प्यार तो बहुत लोग करते है दुनिया में !!
पर कीमत प्यार की नही विश्वास की होती है !!

तेरी धड़कन ही ‪ज़िंदगी‬ का किस्सा है मेरा !!
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा !!
मेरी ‪‎मोहब्बत‬ तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है !!
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा !!

काश खुशियों की कहीं दुकान होती !!
और हमारी वहाँ पहचान होती !!
आपका हर पल खुशियों से भर देता !!
कीमत उसकी चाहे मेरी जान होती !!

ना कोई परी चाहिए !!
ना कोई मिस वर्ल्ड चाहिए !!
मुझे तो पगली तेरे जैसे !!
दिल में बसाने वाली !!
सिंपल सी क़्वीन चाहिए !!

जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से !!
रिश्ते शुरू होते है प्यार से !!
प्यार शुरू होता है अपनों से !!
और अपने शुरू होते है आप से !!

मेरे चेहरे की हँसी हो तुम !!
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम !!
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम !!
धड़कता है मेरा यह दिल जिसके लिए !!
वह मेरी जान हो तुम !!

मैं दिल हूँ और तुम साँसे हो मेरी !!
मैं जिस्म हूँ और तुम जान हो मेरी !!
मैं चाहत हूँ तुम इबादत हो मेरी !!
मैं नशा हूँ और तुम आदत हो मेरी !!

आप खुद नहीं जानते आप कितने प्यारे हो !!
जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो आप !!
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता !!
कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो !!

Best love story shayari

Love story shayari in hindi

तेरे साथ से संवर गई जिंदगी हमारी !!
हमारे लिए सबसे बढ़कर है खुशियाँ तुम्हारी !!
और ना कोई तमन्ना है ना चाहत है !!
बस तुम साथ रहो यह ख्वाहिश है हमारी !!

हस्ती तुम हो खुशी मेरे दिल को होती है !!
तकलीफ़ में तुम होती है तो आँखें मेरी रोती है !!
दूर तुम जाओ बेचैनी मुझे होती है !!
कभी आजमा कर देखो मोहब्बत ऐसे होती हैं !!

नजरे-करम मुझ पर इतना न कर !!
कि तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं !!
मुझे इतना न पीला इश्क़-ये-जाम की !!
मैं इश्क़ के जहर का आदी हो जाऊं

मुझे इस बात का गम नही की !!
बदल गया जमाना !!
मेरी जिंदगी तो सिर्फ तुम हो !!
कही तुम ना बदल जाना !!

आखों की नज़र से नहीं !!
हम दिल की नज़र से प्यार करते है !!
आप दिखे या न दिखे फिर भी !!
हम आपका दीदार करते है !!

हर ख़ुशी से खुबसूरत तेरी शाम करू !!
अपना प्यार मैं सिर्फ तेरे नाम करू !!
मिल जाये अगर दोबारा ये ज़िन्दगी !!
हर बार मैं ये ज़िन्दगी तेरे नाम करू !!

जिस्म से नहीं !!
रूँह से तुम्हे चाहते है !!
मौत तो मुक्कमल है !!
एक दिन आनी है !!
पर कुछ पल तेरे साथ जीना चाहते है !!

सुन तो ज़रा !!
तेरी हर मीठी यादें मेरी !!
आँखों में बसी हैं !!
और ये तब तक रहेंगी !!
जब तक ये आँखे खुली हैं !!

कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं !!
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं !!
पर हकीक़त तो ये है !!
हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं !!

क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है !!
एक पल का इंतजार दुशवार हो जाता है !!
लगने लगते है सब बेगाने और !!
एक अजनबी पे इतना ऐतबार हो जाता है !!

अच्छा सुनो मुझे उस वक़्त !!
तुम पर बेहद प्यार आता है !!
जब मेरे कहने से पहले ही तुम !!
मेरे दिल की बात समझ जाती हो !!

लफ़्ज़ों से कहाँ लिखी जाती है !!
ये बेचैनियां मोहब्बत की !!
मैंने तो हर बार तुम्हे दिल !!
की गहराईयो से पुकारा है !!

Miss you love story shayari

प्यार का मतलब ये नही होता की आपकी कोई !!
girlfrnd या boyfrnd हो प्यार का मतलब !!
ये होता है कोई special हो जिस की आप !!
फ़िक्र करे और जिसे आपकी फ़िक्र हो

मेरी हर सांस में तू है !!
मेरी हर खुशी में तू है !!
तेरे बिन जिंदगी कुछ भी नहीं !!
क्योंकि मेरे पूरी जिंदगी ही तू है !!

परछाई बन कर जिंदगी भर !!
तेरे साथ चलने का इरादा है !!
तोड़ कर दुनिया की सारी रस्में और कसमें !!
तेरे साथ जीने का वादा है !!

कभी कभी गुस्सा !!
मुस्कुराहट से भी स्पेशल होता है !!
क्योंकि स्माइल तो सबके लिए होती है !!
मगर गुस्सा सिर्फ उनके लिए होता है !!
जिसे हम हद से ज्यादा प्यार करते हैं !!

मोहब्बत सूरत से नही होती !!
मोहब्बत तो दिल से होती है !!
सूरत उनकी खुद ब खुद !!
अच्छी लगने लगती है !!
जिनकी कद्र दिल में होती है

इंसान जिंदगी में सिर्फ !!
एक बार ही मोहब्बत करता है !!
बाकी की मोहब्बत वो !!
पहली मोहब्बत को भुलाने के लिए करता है !!

इंसान जिंदगी में सिर्फ !!
एक बार ही मोहब्बत करता है !!
बाकी की मोहब्बत वो !!
पहली मोहब्बत को भुलाने के लिए करता है !!

इंसान का सबसे बड़ा !!
दुश्मन उसका दिमाग होता है !!
पकड़-पकड़ कर लाता है !!
उन लम्हों को जो तकलीफ देते हैं !!

प्यार में लोग बहुत मजबूत हो जाते हैं !!
और बहुत कमजोर भी !!
मजबूत इतने की सारी दुनिया से लड़ जाते हैं !!
और कमजोर इतने कि !!
सिर्फ एक इंसान बिना रह नहीं पाते !!

मेरी हर सांस में तू है !!
मेरी हर खुशी तू है !!
तेरे बिन जिंदगी कुछ भी नहीं !!
क्योंकि मेरी पूरी जिंदगी तू है !!

मोहब्बत और नफरत दोनों के रंग लाल हैं !!
लेकिन फर्क यह है कि !!
नफरत से दुनिया बर्बाद हो जाती है !!
और मोहब्बत से खुद बर्बाद होना पड़ता है !!

कसूरवार किसी को क्या समझे !!
गलती तो अपनी थी !!
ज़िंदगी बेकदरों को सौप दी !!
और प्यार लापरवाह से कर लिया !!

इसे भी पढ़ें : –

  1. Blood In Blood Out Quotes Will Stay with You Forever
  2. Best Thomas Shelby Quotes on Life
  3. Latest Saturday Good Morning Inspirational Quotes
  4. Best Happy Dhanteras Quotes in Hindi

Romantic love story shayari

रूह तक नीलाम हो जाती है !!
इश्क के बाज़ार में !!
इतना आसान नहीं होता !!
किसी को अपना बना लेना !!

मुझे इस बात का गम नही की !!
बदल गया जमाना !!
मेरी जिंदगी तो सिर्फ तुम हो !!
कही तुम ना बदल जाना !!

जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से !!
रिश्ते शुरू होते है प्यार से !!
प्यार शुरू होता है अपनों से !!
और अपने शुरू होते है आप से !!

करनी है खुदा से दुआ की !!
तेरी मोहब्बत के सिवा कुछ न मिले !!
ज़िन्दगी में तू मिले सिर्फ तू !!
या फिर ज़िन्दगी न मिले !!

जाने क्यों इस जहाँ मे ऎसा होता है !!
खुशी जिसे मिले वही रोता है !!
उम्र भर साथ निभा ना सके जो !!
जाने क्यों प्यार उसी से होता है !!

तेरा साथ ना छूटे बस दुआ है मेरी !!
तेरा ख़याल ना छूटे बस दुआ है मेरी !!
रूठे चाहे रब मेरा मुझसे !!
मेरा प्यार ना रूठे बस दुआ है मेरी !!

झुक जाते हैं जो लोग !!
आपके लिए किसी भी हद तक !!
वो सिर्फ आपकी इज्जत ही नहीं !!
आपसे मोहब्बत भी करते हैं !!

मुझे इस बात का गम नही की !!
बदल गया जमाना !!
मेरी जिंदगी तो सिर्फ तुम हो !!
कही तुम ना बदल जाना !!

चाहे जो हो हम रिश्ता निभाएंगे !!
हम वो इंसान हैं !!
जो बेवफाओं से भी वफ़ा करते हैं !!
पर तुम तो सच्चे वफादार

बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर !!
पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना !!
की हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे !!

अगर कोई शख्स आपको सुबह उठते ही !!
और सोने से पहले याद करता है !!
तो यकीनन आप उसके लिये बहुत खास हो !!

हमेशा उस इंसान के करीब रहो !!
जो तुम्हे खुश रखे लेकिन उस इंसान के !!
और भी करीब रहो जो तुम्हारे बगैर खुश न रह पाए !!

Love story shayari hindi

कोई सबूत नहीं होता है मोहब्बत का !!
सामने नाम लेने पर धड़कने बढ़ जाये !!
तो समझो मोहब्बत बेइंतेहा है !!

इंसान कितना भी बिजी क्यूँ ना हो !!
अगर वो आप से सच में प्यार करता है !!
तो आपके लिए वक्त जरूर निकालेगा !!

दिल को तेरी ही तमन्ना दिल को है !!
तुझसे ही प्यार चाहे तू आये या न आये !!
हम करेंगे इंतजार !!

हँसना तो मुझे आता है !!
रोना किसी ने सिखा दिया !!
बोलने में तो हम माहिर है !!
चुप रहना किसी ने सीखा दिया !!

रिश्तो की खूबसूरती !!
एक दूसरे को बात बर्दाश्त करने में है !!
खुद जैसा इंसान तलाश करोगे तो !!
अकेले रह जाओगे !!

जो इंसान आपसे !!
हर बात शेयर करता हो !!
समझ लेना उसके लाइफ में !!
आपसे ज्यादा कोई Important नहीं !!

तुम मेरे हो जाओ !!
ऐसी जिद्द नहीं करूँगा !!
मैं तुम्हारा हो चूका हूँ !!
ये हक से कहूँगा !!

ऐसा क्या लिखूं !!
कि तेरे दिल को तसल्ली हो जाये !!
क्या ये बताना काफी नहीं !!
कि मेरी जिंदगी हो तुम !!

चाहत के चिरागों में !!
ये अजीब बात है !!
मध्यम तो हो जाते हैं !!
मगर बुझते नहीं !!

क्या तारीफ करू उसकी !!
क्या बताऊँ क्या खूबी है उसकी !!
दुनिया तो नहीं मगर समझो !!
उसके बिना ये दुनिया अधूरी है !!

किसी को चाहो तो इस अंदाज से चाहो कि !!
वो तुम्हें मिले या ना मिले !!
मगर उसे जब भी प्यार मिले !!
तो तुम याद आओ !!

कही भी नहीं लिखा है कि !!
इश्क जवानी में ही होता है !!
लेकिन यह जब भी होता है !!
इंसान जवां जरुर हो जाता

लव स्टोरी शायरी

तुम जब कहोगे तब हम !!
मिलेंगे लेकिन एक शर्त पर !!
ना घडी तुम पहनोगे ना वक़्त हम देखेंगे !!

तुझे देख लूँ तो सारा दिन फूल सा खिलता है !!
तेरी आवाज सुनकर ही न जाने !!
क्यूँ दिल को सुकून मिलता है !!

जाने कब मिलोगे !!
इस आस में हूँ !!
तेरे संग एक हसीं शाम की तलाश में हूँ !!

प्रेम बचपन में मुफ्त मिलता है !!
जवानी में कमाना पड़ता है !!
और बुढ़ापे में मांगना पड़ता है !!

मिलना है तुझसे बिछड़ने से पहले पाना है !!
तुझे खोने से पहले और जीना है !!
तेरे साथ मरने से पहले !!

प्यार ही जिंदगी है !!
और यदि आपने प्यार नही किया !!
तो जिंदगी में कुछ नही किया !!

हर किसी को उतनी जगह दो दिल में !!
जितनी वो आपको देता है वरना या तो !!
खुद रोओगे या वो आपको रुलाएगा !!

मोहब्बत एक कटी पतंग है !!
जनाब गिरती वही है !!
जिसकी छत बड़ी होती है !!

जीवन में बहोत सी ख्वाहिशें थी !!
पर जब से तुम्हें देखा है !!
एक ही ख्वाहिश है तुम !!

सुनो जाना !!
आज़ादी के दिन भी मुझे !!
उम्र क़ैद तेरी मोहब्बत की करदो ना !!

कैसे लफ्जों में बयां करूँ मैं खूबसूरती तुम्हारी !!
सुंदरता का झरना भी तुम हो !!
मोहब्बत का दरिया भी तुम हो !!

दुनिया मे पैर भिगोये बिना !!
समुद्र तो पार किया जा सकता है !!
पर आँखे भिगोये बिना प्यार नही किया जा सकता !!

इसे भी पढ़ें : –

  1. Best Inspirational Warrior woman quotes images
  2. Best Chanakya Quotes in Hindi 2023
  3. Best Teacher student jokes in hindi
  4. Best Happy new year shayari in hindi

Love shayari for instagram story

जब से आँखों में बसे हो तुम मेरी !!
नूर बनके यक़ीन मानों तब से कोई भी !!
नज़ारा तुम बिन अच्छा नहीं लगता !!

सुन पगली !!
तुम्हारी फ़िक्र हैं शक नहीं !!
तुम्हें कोई और देखे ये किसी को हक़ नहीं !!

अगर मुझे अपनी ‎ज़िन्दगी ‎दोबारा जीने !!
का मौका मिले तो इस बार तेरा ‎नाम पहले !!
अपने हाथो की ‎लकीरो में ‎लिखवा कर आऊंगा !!

ज़िन्दगी प्यारी और बहुत प्यारी है !!
पर सिर्फ तब तक मैं तेरा और तूँ सिर्फ मेरी है !!

मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है !!
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं !!

इश्क वो नहीं जो तुझे मेरा कर दे !!
इश्क वो है जो तुझे किसी और का ना होने दे !!

बहुत छोटी हैं मेरे ख्वाहिशों की List !!
पहली भी तुम और आख़री भी तुम !!

सच्चा प्यार करने वाले ही रोते हैं !!
टाइम पास करने वालों को मैंने !!
अक्सर सुकून की नींद सोते देखा है !!

प्यार वो नहीं जिसमें Attitude और Ego हो !!
प्यार तो वो है जिसमें एक रूठने में Expert हो !!
तो दूसरा मनाने में Perfect हो !!

इश्क पर जोर नहीं किसी का !!
यह वो आतिश है गालिब !!
के लगाए ना लगे और बुझाए ना बुझे !!

संबंध उसी आत्मा से जुड़ता है !!
जिनका हमसे पिछले जन्मों का कोई रिश्ता होता है !!
वरना दुनिया के इस भीड़ में कौन किसको जानता है !!

रोना बहुत आसन है !!
मगर दर्द को अन्दर छुपाकर !!
मुस्कुराना बहुत मुश्किल !!

खतरनाक लव स्टोरी शायरी attitude

जान लेने पर तुले हैं दोनों मेरी !!
इश्क हार नहीं मानता !!
दिल बात नहीं मानता !!

इंसान हंस तो किसी के भी सामने सकता है !!
लेकिन रोता सिर्फ उसी के सामने है !!
जिससे वो सच्ची मोहब्बत करता है !!

रिश्ते तो इस दुनिया में सब निभाते हैं !!
साहब बस फर्क इतना है कि !!
कोई दिल से निभाता है और कोई दिमाग से !!

जिंदगी में दो ही लफ्ज खूबसूरत है !!
एक मेरा I Love You कहना !!
एक तेरा I Love You Too !!

तुम वो हो !!
जिससे अगर बात नहीं होती !!
तो पूरा दिन मन उदास सा रहता है !!

छुप छुप कर क्यूँ पढ़ते हो !!
अल्फाजों को मेरे सीधे दिल ही पढ़ लो !!
सांसों तक तुम ही हो मेरे

जिनका मिलना किस्मत में ना हो !!
उनसे मोहब्बत कमाल की होती है !!

हम तेरे प्यार में कुछ ऐसा कर जाएंगे !!
लोग देखेंगे तुझे और याद हम आएंगे !!

इश्क़ किसको कब हो जाए अंदाजा नहीं होता !!
ये वो घर है जिसका दरवाजा नहीं होता !!

मोहब्बत साथ हो ये ज़रूरी नहीं !!
मोहब्बत ज़िंदगी भर हो ये ज़रूरी है !!

रिश्ता दिल से होना चाहिए शब्दो से नही !!
नाराजगी शब्दो मे होनी चाहिए दिल मे नही !!

वो भी एक दिन किसी और के हो जायेंगे जो कहते है !!
कि तुम्हारे अलावा जिंदगी में कोई आ ही नहीं सकता !!

खतरनाक लव स्टोरी शायरी 2 lines

हम तेरे प्यार में कुछ ऐसा कर जाएंगे !!
लोग देखेंगे तुझे और याद हम आएंगे !!

इश्क़ किसको कब हो जाए अंदाजा नहीं होता !!
ये वो घर है जिसका दरवाजा नहीं होता !!

मोहब्बत साथ हो ये ज़रूरी नहीं !!
मोहब्बत ज़िंदगी भर हो ये ज़रूरी है !!

तेरी यादों की खुशबू से, हम महकते रहतें हैं,
जब जब तुझको सोचते हैं, बहकते रहतें हैं।

तेरी इक मुस्कान पर मैं खुद को लुटा दूँ !!
तू सोच भी न सके तुझे मैं इतना प्यार दूँ !!

मोहब्बत तो एक तरफा होती है !!
जो हो दो तरफा तो उसे नसीब कहते है !!

तेरी Lovely सी आँखों ने मुझपे ऐसा Effect किया !!
की दिल ने सबको छोड़ के तुझको ही Select किया !!

ना चाँद की चाहत ना तारों की फरमाइश!!
हर जनम तू ही मिले यही मेरी ख्वाइश!!

काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो!!
मै गले लगाऊँ और कहू सब कुछ

इसे भी पढ़ें : –

  1. Best Smile captions for Instagram
  2. Best 2 line shayari in hindi
  3. Best Life Shayari in Hindi
  4. Shardiya navratri ki hardik shubhkamnaye

Visit on my youtube channel :- Sunil Kumar official

Note :-दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Love story shayari in hindi  वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Love story shayari in hindi  वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे।

Leave a Comment