150+ Best 2 line shayari in hindi | दो लाइन शायरी

2 line shayari in hindi :- आज के इस बदलते दौर में किसी से प्यार का इजहार करना हो या फिर अपने टूटे दिल का दर्दे हाल बयां करना हो तो दो लाइन की हिंदी शायरी हर मर्ज की दवा है। इसमें दिल के एहसास और जज्बात तो वही रहते हैं बस दो लाइन शायरी से उसे जाहिर करने का अंदाज बदल जाता है। आप अपने मूड के अनुसार इस शायरी को 2 लाइन स्टेटस के रूप में लगाकर अपने प्यार या दर्द को जाहिर कर सकते हैं। इस लेख में हम आपके लिए लाए हैं दिल की गहराइयों को छून लेने वाली बेहतरीन शायरियां, जो आपको बहुत पसंद आने वाली है।

इस लिए हम इस पोस्ट में आपके लिए एक से एक बेहतर 2 line shayari in hindi, 2 line shayariTwo line shayariDo line shayariTwo line shayari in hindiDosti two line shayari, Two line shayari on love जो आपको बहुत ही पसंद आने वाले हैं इनको आप आसानी से कॉपी कर सकते हैं तथा photos भी डाउनलोड कर सकते हैं।

यदि आप लोग इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज को अवश्य फॉलो कर लीजिए, ऐसे ही उपयोगी जानकारी हम आप लोगों के बीच लाते रहते हैं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।

2 line shayari in hindi

मोहब्बत भी हाथों में लगी मेहँदी की तरह होती है !!
कितनी भी गहरी क्यों ना हो फीकी पड़ ही जाती है !!

हम तो मोहब्बत में भी तौहीद के कायल है !!
एक ही सख्श को मह्बूम बना रक्खा है !!

मोहब्बत की कहानी में यह ज़रूर मोड़ आते है !! ️
जिनको दिल में रखते है वही दिल तोड़ जाते है !!
दुआ बहार की मांगी, तो इतने फूल खिले !!
कही भी जगह न मिली मेरे आशियाने को !!

दुआ की भगवान से वो हमारे दिल में आये !!
हम उनको सपनों में कब तक देखेंगे !!

न जाने कौन मेरे हक़ में दुआ पढ़ता है !!
डूबता भी हूं तो समुन्दर उछाल देता है !!

दुआ क़ुबूल नहीं हो रही तोह !!
समझ जाएँ वक़्त आज़माइश का है !!

मैंने हर दुआ में यही माँगा !!
उसकी हर दुआ कुबूल हो !!

मेरी दुआ है कि जन्नत में तू ही मेरा हमसफ़र बने !!
लेकिन डर है की कही वहा भी तेरा इंतज़ार न करना पड़े !!

दुआ को हाथ तो उठते है लेकिन दिल ये कहता है !!
मेरे हो जाये वो ऐसे भला क़िस्मत कहा मेरी !!

हज़ार बार जो माँगा करो तो क्या हासिल !!
दुआ वही है जो दिल से कभी निकलती है !!

खुशी मिली तो कई दर्द मुझ से रूठ गए !!
दुआ करो के में फिर से उदास हो जाओ !!

न जाने कौन दुआओ में अपनी याद रखता है !!
मैं डूबता हूँ समंदर उछाल देता है !!

इसे भी पढ़ें : –

  1. Best Life Shayari in Hindi
  2. Shardiya navratri ki hardik shubhkamnaye

2 line shayari

2 line shayari in hindi

क्या दुआ करूँ ऐ खुदा में उसके लि !!
बस यही दुआ है की वो कभी किसी की दुआ का मोहताज न हो !!

प्यार करना हर किसी के बस की बात नहीं !!
जिगर चाहिए अपनी ही खुशियां बर्बाद करने के लिए !!

उजड़ जाते हैं सिर से पाँव तक वो लोग !!
जो किसी बेपरवाह से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं !!

मै फिर याद आऊंगा उस दिन !!
जब तेरे ही बच्चे कहेंगे मम्मी आपने कभी किसी से प्यार किया !!

​नाराजगी चाहे कितनी भी क्यो न हो तुमस !!
तुम्हें छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नही रखते !!
तुझ को मालूम भी है कितना तलबगार हू तेरा !!
पूछ उन फ़रिश्तो से जो रोज़ लिखते हैं दुआएँ मेरा !!

सब कुछ खुदा से माँग लिया एक तुझ को मांग कर !!
उठते नहीं हाथ मेरे इस दुआ के बाद !!

उतरने ही नहीं देती मुझ पर कोई आफत !!
मेरी माँ के दुआओ ने आसमान को रोक रखा है !!

दिल दे तो इस मिज़ाज का परवरदिगार दे !!
जो रंज की घड़ी भी खुशी से गुजार दे !!

माँगा करेंगे अब से दुआ हिज्र-ए-यार की !!
आखिर को दुश्मनी है दुआ की असर के साथ !!

दुआओं का रंग नहीं होता मगर !!
जब रंग लाती है तो ज़िन्दगी में भी रंग भर जाते हैं !!

जिनकी आप कदर नहीं कर रहे है न !!
यकीन माने कुछ लोग उन्हें दुआओं में मांग रहे हैं !!

बस एक दुआ है कि जिन लम्हों में मेरे सभी !!
अपने मुस्कुराते हो वो लम्हें कभी खत्म ना हो !!

Two line shayari

खुदा करे के अचानक वो सामने आकर !!
मेरे लबों को नए कुछ सवाल दे जाये !!

हमसे भी पूछ लो कभी हाल-ए-दिल हमारा !!
कभी हम भी कह सकें की दुआ है आपकी !!

मैंने वहाँ भी तुझे माँगा था !!
जहाँ लोग सिर्फ खुशियाँ माँगा करते हैं !!

दुआएँ मिल जाये यही काफी है !!
दवाए तो कीमत अदा करने पर मिल ही जाती हैं !!

मैं बाद दुआ तो नहीं दे रहा हुं उस को मगर !!
दुआ ये ही है उसे मुझ सा अब कोई ना मिले !!

चाहत भरे वो लफ्ज़ और लफ्ज़ में दुआ !!
मक़रूज़ करदिया है तुम्हारे ख़ुलूस ने !!

क़ुबूल न हो लेकिन दुआ तो कर जाओ !!
तुझे समेट न पाउ तो ख़ुद बिखर जाऊ

है मोहलत चार दिन की और हैं सौ काम करने को !!
हमें जीना भी है !!
मरने की तैयारी भी करनी हैं !!

हमें मालूम था अन्जाम इश्क़ का लेकिन !!
जवानी जोश पर थी !!
ज़िन्दगी बर्बाद कर बैठे !!

जब वक़्त करवट लेता हैं ना दोस्तों !!
तो बाजियाँ नहीं !!
जिंदगियाँ पलट जाती है !!

जीने की तमन्ना तो बहुत है !!
पर कोई आता ही नहीं ज़िन्दगी में !!
ज़िन्दगी बन कर !!

कोई तराजू नहीं होता !!
रिश्तो को तोलने के लिए !!
परवाह बताती है की ख्याल का पलड़ा कितना भारी है !!

इसे भी पढ़ें : –

  1. Best Happy Navratri Status in Hindi
  2. Best Dussehra quotes in hindi

Do line shayari

हजारो महफ़िल है !!
लाखो के मेले हैं !!
पर जहाँ तू नहीं वहाँ हम बिल्कुल अकेले हैं !!

फिर से बिखरने के लिए ख़ुद को संवारा है !!
एक कश्ती कागज़ की आज !!
इस समंदर में उतारा है !!

बेरंग सी फ़िज़ाओं में बस उनकी ही कमी है !!
रंगीन हो जाये मेरी दुनिया !!
क्योंकि उनके लिए ही मेरे आँखों में नमी है !!

वक़्त का पहिया कुछ ऐसे मोड़ पर चल पड़ा है !!
बहार है मौत का साया !!
और अंदर इंसान जी के भी मरा है !!

ज़िंदगी में ऐसा Attitude बनाओ !!
जो जैसा है !!
उसे उसी की भाषा में समझाओ !!

ज़ालिम हो चूका है युग !!
न फ़िक्र किसी है अपनों की !!
कलयुग पापी ज़माने में !!
कत्ल हो रही हर सपनों की !!

अगर जिंदगी में जुदाई न होती !!
तो कभी किसी की याद आई न होती !!
साथ ही गुज़रता हर लम्हा तो शायद !!
रिश्तों में यह गहराई न होती !!

छोटी सी जिंदगी है हंस के जियो !!
भुला के गम सारे दिल से जियो !!
उदासी में क्या रखा है मुस्कुरा के जियो !!
अपने लिए न सही अपनों के लिए जियो !!

मेरे खुदा करम कर दे !!
तू ऐसा कर भी सकता है !!
मेरे हाथों की जानिब देख !!
इन्हें तू भर भी सकता है !!

सोचा नहीं अच्छा बुरा !!
देखा सुना कुछ भी नहीं !!
माँगा ख़ुदा से रात दिन !!
तेरे सिवा कुछ भी नहीं !!यूंहि नहीं निकल रहें ये धुँआ सीने से !!
किसी कि यादे सुलग रहीं हैं मुद्दतो से !!

Two line shayari in hindi

कोई समझाए और समझे भी !!
कोई ऐसे शख्स मिले जिंदगी में !!

भुला भुला लागे ये जमीं ये आसमां !!
यादे हैं बस तेरी तु कहाँ !!

फिर नहीं बसते दिल जो एक बार उजड़ जाते है !!
जनाजे को कितना भी सवारो उस में रूह नहीं आती !!

सौ जन्म कुर्बान यह जन्म पाने के लिए !!
तुम संग जीने, तुमबिन मर जाने के लिए !!

मेरे अपनो मैं भी कर जाती है तन्हा मुझे !!
इस क़दर सताती है याद तेरी !!

कभी फुर्सत मिले तो जरूर बता देना !!
कि वो कौन सी मोहब्बत थी जो मैं नही दे पाया !!

काश कोई ऐसी कहानी होती !!
जिसमे लड़का बेवफा और लड़की दीवानी होती !!

पत्थर तो बहुत मारे थे लोगों ने मुझे !!
लेकिन जो दिल पर आ के लगा वो किसी अपने ने मारा था !!

लौट आती है हर बार दुआ मेरी खाली !!
जाने कितनी ऊचाई पर भगवान रहता है !!

तोड़ कर जोड़ लो चाहे हर चीज दुनिया की !!
सबकुछ काबिले मरम्मत है ऐतबार के सिवा !!

क्या लिखूं आपकी सूरत में मेरे हमदम !!
अल्फाज खत्म हो गये आपकी सूरत देखकर !

दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं !!
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं !!
यूँ तो मिल जाता है हर कोई !!

इसे भी पढ़ें : –

  1. Best Happy Vijayadashami wishes in hindi
  2. Best Happy Navratri Wishes in Hindi 

Dosti two line shayari

हमें मालूम था अन्जाम इश्क़ का लेकिन !!
जवानी जोश पर थी !!
ज़िन्दगी बर्बाद कर बैठे !!

हमे कहां मालुम था इश्क होता क्या है !!
बस एक तुम मिलें और जिन्दगी मुहब्बत बन गई !!

मेरी हर ख्वाइश में सिर्फ तुम होते हो !!
बस दर्द ये है कि सिर्फ ख्वाईशों में ही क्यों होते हो !!

सोच समझ कर किसी से दिल लगाना !!
क्यों की आसान नहीं होता उस इंसान को भूलना !!

इश्क़ का दिया जलता हैं इस सीने में !!
तू मिले न मिले ये दिया जलती रहेगा हमेशा के लिए !!

रोते-रोते थककर जैसे कोई बच्चा सो जाता है !!
हाल हमारे दिल का अक्सर कुछ ऐसा ही हो जाता है !!

मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनिया में !!
इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं !!

लोग कहते है हर दर्द की एक हद होती है !!
शायद उन्होंने मेरा हदों से गुजरना नहीं देखा !!

न कभी कोई करे तुझ से तेरे जैसा सुलूक !!
हाथ उठते ही ये दुआ लब पे आती है !!

ज़िन्दगी तो अपने दम पर ही जी जाती हैं !!
दूसरो के कन्धों पर तो सिर्फ जनाजे उठाये जाते हैं !!

इतनी बद-सलूकी न कर ए जिंदगी !!
हम कौन सा यहाँ बार बार आने वाले हैं !!

ज़िन्दगी है सो गुज़र रही है वरना !!
हमें गुज़रे तो ज़माने हुये !!

Two line shayari in hindi on life

माथे को चूम लूँ मैं और उनकी जुल्फ़े बिखर जाये !!
इन लम्हों के इंतजार में कहीं जिंदगी न गुज़र जाये !!

इतनी बद-सलूकी न कर ए जिंदगी !!
हम कौन सा यहाँ बार बार आने वाले हैं !!

ज़िन्दगी है सो गुज़र रही है वरना !!
हमें गुज़रे तो ज़माने हुये !!

बहुत थक गया था परवाह करते करते !!
जब से लापरवाह हुआ हु आराम सा है
घरों पे नाम थे नामों के साथ ओहदे थे !!
बहुत तलाश किया कोई आदमी न मिला !!

धोखा दे जाती है अक्सर मासूम चेहरे की चमक हर !!
चमकते काँच के टुकड़े को हीरा नहीं कहते !!

जिनसे कोई उम्मीद नहीं होती अक्सर वही !!
लोग बुरे वक़्त मे साथ निभा जाते हैं !!

जितना बदल सकते थे बदल लिया खुद को !!
अब जिसको शिकायत हो वो अपना रास्ता बदल ले !!

ये भी उसकी मोहब्बत थी कि उसने अपने !!
घर की सभी दीवारें छोड़कर मुझे चूना लगाया !!

उन लम्हों का हिसाब नहीं चाहिए, जो तुम पर ख़र्च हुए !!
बस वो वक़्त लौटा दो, जो तुम्हारे साथ बीता !!

हम आपसे इश्क ही कुछ इस तरह करेंगे !!
आप चाह कर भी हमसे जुदा न रहे सकोगे !!

तेरे आगोश में दम तोड़ गई कितनी जवान नस्लें !!
फिर किसने तेरा नाम मोहब्बत रख दिया !!

अब की बार मिलोगे तो खूब रुलायेंगे तुम्हे !!
सुना है तुम्हे रोने के बाद सीने से लिपट जाने की आदत है !!

इसे भी पढ़ें : –

  1. Best Dhokebaaz shayari in hindi for girlfriend
  2. Best Diwali shayari in hindi

Two line shayari on love

तुम ने किया न याद कभी भूल कर हमें !!
हम ने तुम्हारी याद में सब कुछ भुला दिया !!

तुम चाहती तो बना देती अपने ही दिल में मज़ार मेरा !!
तुम्हे देख देख एक जिंदगी में हज़ार दफ़ा मरा हूं मैं !!

पिछले बरस था खौफ की तुझे खो ना दू कही !!
अब कई बरस यह दुआ हैतेरा सामना न हो !!

बिखरे अरमान, भीगी पलकें और ये तन्हाई !!
कहूँ कैसे कि मिला मोहब्बत में कुछ भी नहीं !!

किसी को क्या बताये की कितने मजबूर है हम !!
चाहा था सिर्फ एक तुमको और अब तुम से ही दूर है हम !!

अगर मैं हद से गुजर जाऊं तो मुझे माफ़ करना !!
अगर मैं तेरा हो जाऊं तो मुझे माफ़ करना
थोडे अोले इस दिल में भी बरसा दे ए मालिक !!
उसकी यादों की फसल अब भी खड़ी है यहाँ !!

इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है !!
लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर !!

मुझे भी सिखा दो भूल जाने का हुनर !!
मैं थक गया हूँ हर लम्हा हर सांस तुम्हें याद करते करते !!

हम इंतज़ार करेंगे तेरा कयामत तक !!
खुदा करे की कयामत हो और तू आए. !!

आज मुझे चोट लगी तो खून लाल ही निकला !!
मैने सोचा था यह भी मेरे महबूब की तरह बदल गया होगा !!

हम तो इन्तेजार करते करते अब मर जायेंगे !!
कोइ तो आये एेसा जिन्दगी में जो बेवफा नाहो !!

पलट कर देखा ना करो इस तरह से जाने वालो को !!
जो दिल को तोड़ जाता है वो वापस नही आते !!

तेरी ख़ुशी की खातिर मैंने कितने ग़म छिपाए !!
अगर मैं हर बार रोता तो तेरा शहर डूब जाता !!

फ़क़त एक चांद गवाह था मेरी बेगुनाही का !!
और अदालत ने पेशी अमावस की रात मुकर्रर कर दी !!

मेरे दिल में ज्यादा देर तक रुकता नहीं कोई !!
लोग कहते हैं मेरे दिल में साया है तेरा !!

वो बात बात पे देता है परिन्दों की मिशाल !!
साफ साफ क्यों नही कहता की मेरा शहर छोड़ दो !!

अब मेरे हाल चाल नहीं पूछते हो तो क्या हुआ !!
कल एक एक से पूछोगे की उसे हुआ क्या था !!

इसे भी पढ़ें : –

  1. Best Ram Navami Shayari In Hindi
  2. Best Funny status in hindi

Visit on my youtube channel :- Sunil Kumar official

Note :-दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा 2 line shayari in hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको 2 line shayari in hindi  वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे।

Leave a Comment