225+ Best Tareef shayari in hindi | बेस्ट तारीफ शायरी हिंदी में

खूबसूरती की तारीफ शायरी

क्युकी में तुम्हे वैसे ही पसंद किया है जैसे तुम हो !!
कल तुम्हारा तारीफ करना अच्छा लगता था !!
तो आज दूर रहना रुक जाना यह भी सही है !!

तेरी पलकों की छांव में मेरी शाम गुज़र जाए !!
एक बार देखा जो फिर मुस्कुरा कर यूँ !!
कहीं इससे मेरी धड़कने न रुक जाए !!

लाजवाब हुस्न रंगीन मौसम सांझ है !!
तेरी चाल मे तू परी है जन्नत से उतरी !!
हम पागल है हर हाल मे !!

Tareef shayari in hindi

खुवाहिश ये नहीं की !!
मेरी तारीफ हर कोई करे !!
कोशिश ये ज़रूर है कोई बुरा न कहे !!

जहाँ तारीफ करनी हो !!
वहां हर कोई चुप हो जाता है !!
और बुराई करने के लिए गूंगे भी बोल पढ़ते हैं !!

क्या ख़ाक करू उस चाँद की तारीफ में !!
जो हर लम्हा डूब जाता है !!
अब तो चाँद को भी तैरना सीखना है !!

Tareef shayari in hindi

फिज़ाओ में रंग बिखेरे तुम्हारा चाँद सा चेहरा !!
मुझे बेचैन कर जाये तुम्हारा मासूम चाँद सा चेहरा !!
मेरी खातिर सँवरता है तुम्हारा चाँद सा चेहरा !!

वो तारीफे करते रहते है !!
हम शायरी करते रहते है !!
वो कुछ कहते नही और !!
हम इंतज़ार करते रहते है !!

Tareef shayari in hindi

इन आँखो को जब जब !!
उनका दीदार हो जाता है !!
दिन कोई भी हो लेकिन मेरे !!
लिए त्यौहार हो जाता है !!

कितनी खूबसूरत आंखें हैं !!
कभी हमें भी तो रूबरू करा दिया करो !!
इस चेहरे में कितनी और खूबियां है !!
जरा हमें भी तो दिखा दिया करो !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best fake love shayari in hindi 
  2. Best Mehanat shayari in hindi

Leave a Comment