225+ Best Tareef shayari in hindi | बेस्ट तारीफ शायरी हिंदी में

Tareef status in hindi

अभी इस तरफ़ न निगाह कर !!
मैं ग़ज़ल की पलकें सँवार लूँ !!
मेरा लफ़्ज़-लफ़्ज़ हो आईना !!
तुझे आईने में उतार लूँ !!

वो निगाहों से यूँ शरारत करते हैं !!
अपनी अदा से भी कयामत करते हैं !!
निगाहें उनकी भी चेहरे से हटती नहीं !!
और वो हमारी नज़रो से शिकायत करते हैं !!

मुझे देख कर तेरा मुस्कुरा देना !!
मुझे कई सारे सपने दिखा जाता है !!
तेरे संग ज़िन्दगी गुजारूं !!
मेरी हर धड़कन कह जाती है !!

Tareef shayari in hindi

गम नहीं वहाँ जहाँ हो फ़साना आपका !!
ख़ुशी भी ढूंढती है हर पल फ़साना आपका !!
आप उदास ना होना कभी ज़िंदगी में !!
बहुत अच्छा लगता है हमें मुस्कुराना आपका !!

माना की तेरे शहर में गरीब कम होंगे !!
अगर बिकी तेरी दोस्ती तो पहले खरीदार हम होंगे !!
तुझे पता ना होगी तेरी क़ीमत पर !!
तुझको पाकर सबसे अमीर हम होंगे !!

सबके चेहरे में वह बात नहीं होती !!
थोड़े से अँधेरे में रात नहीं होती !!
ज़िन्दगी में कुछ लोग बहुत प्यारे होते है !!
क्या करे उन्ही से आजकल मुलाकात नहीं होती !!

Tareef shayari in hindi

भगवान ने जब तुझे बनाया होगा !!
एक बार उसका ईमान भी डगमगाया होगा !!
सोचता होगा रख लूँ तुझे अपने साथ जन्नत में !!
फिर उसे मेरा भी तो ख्याल आया होगा !!

आँखों मे आँसुओं की लकीर बन गई !!
जैसी चाहिए थी वैसी तकदीर बन गई !!
हमने तो सिर्फ रेत में उँगलियाँ घुमाई थीं !!
गौर से देखा तो आप की तस्वीर बन गई !!

Tareef shayari in hindi

सुन्दर हो न हो सादगी होनी चाहिए !!
खुशबू हो न हो महक होनी चाहिए !!
रिश्ता हो न हो बंदगी होनी चाहिए !!
मुलाकात हो न हो बाते होनी चाहिए !!

जरा संभल कर रहना यारों !!
तारीफों के पुल के नीचे !!
मतलब का दरिया बहता है !!
जरूरत पड़ने पर खुदा भी सलाम कहता है !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best shayari for crush in hindi
  2. Best Maha Shivratri Quotes In Hindi

Leave a Comment