Tareef shayari rekhta
अभी इस तरफ न निगाह कर !!
मैं ग़ज़ल की पालकी सांवर लू !!
मेरा लफ़्ज़-लफ़्ज़ हो आईना !!
तुझे आए में उतर लू !!
कातिल तेरी अदाओं ने लूटा है !!
मुझे तेरी जफ़ाओं ने लूटा है !!
शौक नही था मुझे मर मिटने का !!
मुझे तो इन नशीली निगाहों ने लूटा हैं !!
कुछ आपका अंदाज़ है !!
कुछ मौसम भी रंगीन है !!
तारीफ करूँ या चुप रहूँ !!
जुर्म दोनो ही संगीन है !!
Tareef shayari in hindi
तुम हक़ीकत नहीं हो हसरत हो !!
जो मिले ख़्वाब में वही दौलत हो !!
किस लिए देखती हो आईना !!
तुम तो खुदा से भी ज्यादा खूबसूरत हो !!
कुछ इस तरह से वो मुस्कुराते हैं !!
कि परेशान लोग उन्हें देख कर खुश हो जाते हैं !!
उनकी बातों का अजी क्या कहिये !!
अल्फ़ाज़ फूल बनकर होंठों से निकल आते हैं !!
उसने होठों से छू कर !!
दरिया का पानी गुलाबी कर दिया !!
हमारी तो बात और थी उसने !!
मछलियों को भी शराबी कर दिया !!
Tareef shayari in hindi
सुन्दर हो न हो सादगी होनी चाहिए !!
खुशबू हो न हो महक होनी चाहिए !!
रिश्ता हो न हो बंदगी होनी चाहिए !!
मुलाकात हो न हो बाते होनी चाहिए !!
एक तिल का पहरा भी जरूरी है !!
लबों के आसपास !!
डर है कहीं तेरी मुस्कुराहट को !!
कोई नज़र न लगा दे !!
Tareef shayari in hindi
आपके दीदार को निकला है तारे !!
आपकी खुशबू से छा गई है बहारे !!
आपके साथ देखते हैं कुछ ऐसे नज़र !!
की चुप चुप के चांद भी बस इतनी को निहारे !!
नशा हम किया करते हैं !!
इलज़ाम शरब को दिया करते हैं !!
कसूर सराब का नहीं उनका है !!
जिन्का चेरा हम जाम में तलाश किया करते हैं !!
इसे भी पढ़ें :-