Tareef shayari in two lines
आज तेरी गली के सामने से गुजरेंगे !!
मोहब्बत की निगहों से देख लेना !!
क्या पता हम किसी के या हो जाए !!
उसी का क़र्ज़ है !!
जो आज है आँखों में आँसू !!
सज़ा मिली है हमें मुस्कुराने की !!
Tareef shayari in hindi
सुबह का मतलब !!
मेरे लिए सूरज निकलना नही !!
तेरी मुस्कराहट से दिन शुरू होना है !!
मत पूछो ये इश्क कैसे होता है !!
बस जो रूलता है उसी के गले !!
लग कर रोने को जी चाहता है !!
Tareef shayari in hindi
ये आंखें है जो तुम्हारी किसी !!
ग़ज़ल की तरह ख़ूबसूरत है !!
कोई पर्द ले एक दफा तो शायर हो जाए !!
इसे भी पढ़ें :-
Note :-दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Tareef shayari in hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Tareef shayari in hindi वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे.