225+ Best Tareef shayari in hindi | बेस्ट तारीफ शायरी हिंदी में

Tareef shayari on eyes

नायब था अंदाज उसका !!
जमीन से आसमान तक !!
हर चीज में तारीफ करते !!
खुदा ने बनाया है हसीन आपको !!

तू ज़रा सी कम खूबसूरत होती तो !!
भी बहुत खूबसूरत होती !!

ये आईने ना दे सकेंगे तुझे तेरे हुस्न की खबर !!
कभी मेरी आँखों से आकर पूछो के कितनी हसीन हों तुम !!

Tareef shayari in hindi

तेरे हुस्न पर तारीफ भरी किताब लिख देता !!
काश के तेरी वफ़ा तेरे हुस्न के बराबर होती !!

मुझको मालूम नहीं हुस़्न की तारीफ !!
मेरी नज़रों में हसीन वो है जो तुम जैसा हो !!

उसने जी भर के हमको चाह !!
फिर हुआ यू उसका जी ही भर गया !!

हम तो फना हो गए उनकी आंखें देख गालिब !!
ना जाने वो आए कैसे देखते होंगे !!

Tareef shayari in hindi

तुम्हारी एक निगाह से कटाल होते हैं !!
एक नज़र हम को भी देख लो !!
तुम बिन जिंदगी अच्छी नहीं लगती !!

फिज़ाओ में रंग बिखेरे तुम्हारा चाँद सा चेहरा !!
मुझे बेचैन कर जाये तुम्हारा मासूम चाँद सा चेहरा !!
मेरी खातिर सँवरता है तुम्हारा चाँद सा चेहरा !!

क्या लिखूँ तेरी सूरत ए तारीफ मेँ !!
मेरे हमदम अल्फाज खत्म हो गये हैँ !!
तेरी अदाएँ देख-देख के !!

सोचता हु हर कागज पे तेरी तारीफ करु !!
फिर खयाल आया कहीँ !!
पढ़ने वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Heart touching love shayari in hindi
  2. Best Whatsapp status in hindi

Leave a Comment