Bahut taklif hoti hai shayari
कोन कहता है की जिदंगी !!
तकलीफ देती है !!
अगर तुम जैसे दोस्त साथ हो !!
तो जिदंगी भी सर झुका देती है !!
कुछ लड़कियों की तकलीफ को !!
लोग क्या समझेंगे !!
उनका तो आधी रात को भी !!
गोलगप्पे खाने का मन करता है !!
सिर्फ मुझे छोड़ के जब तुम सब से !!
बात करते हो तो !!
बहोत तकलीफ होती हे !!
Takleef Shayari in Hindi
मुझे उस चोट से तकलीफ नहीं होती !!
जिसके बदले में कोई खुस !!
रहना सिख ले !!
अपनी मोहब्बत जब किसी और की !!
हो जाती हे तो साहेब तो !!
बहोत तकलीफ होती हे !!
तकलीफ तो होंगी ही जिंदगी जिनि हे तो !!
वरना मरने के बाद तो जलने का !!
भी अहसास नहीं होता !!
Takleef Shayari in Hindi
तकलीफ ये नहीं की !!
किस्मत ने मुझे धोखा दिया !!
तकलीफ तो ये है मेरा !!
यकीन तुम पे था किस्मत पे नहीं !!
धुप बहुत कड़ी है !!
बदन जल रहा है !!
कुछ तकलीफ ज़रूर है !!
पर घर चल रहा है !!
Takleef Shayari in Hindi
तकलीफ ये नही की किस्मत ने !!
मुझे धोखा दिया !!
मेरा यकीन तुम पर था !!
किस्मत पर नही !!
जब इंसान हद से ज्यादा !!
खामोश हो जाए !!
तो समझ जाइए !!
तकलीफ शब्दों से परे हो गई है !!
इसे भी पढ़ें :-