300+ Best Takleef Shayari in Hindi | तकलीफ शायरी-Couplesquotes

Takleef dene wali shayari

जनाजा मेरा उठ रहा था !!
फिर भी तकलीफ थी उसे आने में !!
बेवफा घर में बैठी पूछ रही थी !!
और कितनी देर है दफनाने में !!

किसी को तकलीफ़ देकर मुझसे !!
अपनी ख़ुशी की दुआ मत करना लेकिन !!
अगर किसी को एक पल की भी ख़ुशी देते हो !!
तो अपनी तकलीफ़ की फ़िक्र मत करना !!

सारी रात तकलीफ देता है !!
बस यही एक सवाल साहब !!
के वफ़ा करने वाले अक्सर !!
तनहा क्यों रह जाते है !!

Takleef Shayari in Hindi

तुम्हारा रूठ जाना हमें तड़पाता है !!
तेरा गैरों से बात करना दिल जलाता है !!
हमें देख कर तेरा अनदेखा कर देना !!
दिल को दर्द और तकलीफ दे जाता है !!

बहुत से लोगों को छोड़ मै तेरे पास आया था !!
तुम्हें अपना समझा तुमने मुझे ठुकराया था !!
तुमसे हम आस करते थे ख़ुशियों की मगर !!
तू हमारी ज़िंदगी में तकलीफ लेकर आया था !!

उसने हमें बहुत आज़माया है !!
इश्क़ में दर्द सहने के काबिल बनाया है !!
जिससे हम पाना चाहते थे खुशियाँ !!
उससे तकलीफों का भंडार पाया है !!

Takleef Shayari in Hindi

कुछ लड़कियों की तकलीफ को !!
लोग क्या समझेंगे !!
उनका तो आधी रात को भी !!
गोलगप्पे खाने का मन करता है !!

जिंदगी गुजर ही जाती है !!
तकलीफें कितनी भी हो !!
मौत भी रोकी नहीं जाती !!
तरकीबें कितनी भी हो !!

तुम्हें हमारी तकलीफों से वाकिफ कराएँगे !!
वक़्त बदलने दो हम भी तुम्हें तड़पाएँगे !!
तुम तड़पते रहोगे हमें पाने के लिए !!
हम किसी और के हो जाएंगे !!

मौत तो बेवजह बदनाम है !!
तकलीफ तो ज़िन्दगी देती है !!
जिसको हमने जान माना !!
उसकी यादें ही जान लेती है !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Fikar shayari in Hindi 
  2. Best Berukhi shayari in Hindi 

Leave a Comment