Zindagi takleef shayari
न कर बेशक मोहब्बत मगर बात !!
तो कर !!
तेरा यु खामोश रहना ही बड़ी !!
तकलीफ देता हे !!
हमारे दिल में हर रोज़ एक सवाल आता है !!
वो सवाल हमें तकलीफ से तड़पाता है !!
के जो भी वफ़ा करता है इश्क़ में !!
वो अक्सर अकेला क्यों रह जाता है !!
तुम मुझे दर्द देकर अगर खुश हो तो !!
मैं तेरी खुशी में खुश हो जाऊंगा !!
मुझे जितनी तकलीफ देनी है दे लो !!
मैं तेरा दिया हर एक गम सहता जाऊंगा !!
Takleef Shayari in Hindi
मेरी फितरत मेँ नही !!
अपना ग़म बयां करना !!
अगर तेरे वजूद का हिस्सा हूँ !!
तो महसूस कर तकलीफ मेरी !!
निगाहों से कत्ल कर दे !!
ना हो तकलीफ दोनों को !!
तुझे खंजर उठाने की !!
मुझे गरदन झुकाने की !!
ज़िन्दगी में जितना बडा सपना देखोगे !!
उतनी ही बडी तकलीफें होगी !!
और जितनी बडी तकलीफें होगी उतनी !!
बडी कामयाबी होगी !!
Takleef Shayari in Hindi
तकलीफ ये नहीं की !!
किस्मत ने मुझे धोखा दिया !!
तकलीफ तो ये है मेरा !!
यकीन तुम पे था किस्मत पे नहीं !!
दिल की दास्ताँ भी बड़ी अजीब होती है !!
बड़ी मुस्किल से इसे ख़ुशी नसीब होती है !!
किसी के पास आने पर ख़ुशी हो न हो !!
पर दूर जाने पर बड़ी तकलीफ होती है !!
ए मेरी जिन्दगी यूँ मुझसे दगा ना कर !!
उसे भुला कर जिन्दा रहू दुआ ना कर !!
कोई उसे देखता हैं तो होती हैं तकलीफ !!
ए हवा तू भी उसे छुवा ना कर !!
शाम सूरज को ढलना सिखाती है !!
शमा परवाने को जलना सिखाती है !!
गिरने वाले को होती तो है तकलीफ !!
पर ठोकर इंसान को चलना सिखाती है !!
इसे भी पढ़ें :-