Top 200 + Best Suvichar In Hindi with Images | सुविचार ईन हिंदी

Suvichar in hindi images

हमें हमारा लक्ष्य प्राप्त करते वक्त सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए,
अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।

ये जरूरी बात नहीं है कि जो
लोग आपके सामने आपके
बारे में अच्छा बोलते हों
वह आपके पीछे भी यही राय रखते हों ।

जिन्दगी में कठिनाइयाँ हमें सही रास्ता दिखा जाती हैं।

हमें हमेशा बड़े सपने देखने चाहिए,
क्योंकि अगर हम उनको देख सकते हैं,
तो हम निश्चय ही उनको पूरा भी कर सकते हैं।

Suvichar In Hindi with Images

हमेशा ऐसे व्यक्ति को संभाल के रखिये
जिसनें आपको ये तीन भेंट दी हो।
साथ समय और समर्पण

एक बेहतरीन इंसान अपनी ज़ुबान और कर्मों से ही पहचाना जाता है
वरना अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती है

हमेशा सच फैसला करवाता है
जबकि एक झूठ व्यक्तियों में फांसला करवाता है।

वर्तमान को सबसे बेहतरीन पल बनाओ क्योंकि वो वापिस नही आता।

सफल होना है तो बहाने बनाना छोड़ दीजिए।

Suvichar In Hindi with Images

कोई सराहना करे या निंदा
लाभ तुम्हारा ही है कारण
प्रशंसा प्रेरणा देती है और निंदा
सुधरने का अवसर |

जिन्दगी एक खेल सी प्रतीत होती है,
क्योंकि अगर आप इसमें भाग ले रहे हैं और
आपको कायदे कानून नही पता तो आप निश्चय ही हारेंगे।

Suvichar In Hindi with Images

हमेशा खुद से प्रश्न कीजिये,
आखिर मै सबसे अलग क्यों हूँ ?
सफलता आपके कदम चूमेगी।

आप कब सही थे ये कोई याद नहीं रखता।
आप कब ग़लत थे इसे कोई नहीं भूलता।

Leave a Comment