Top 200 + Best Suvichar In Hindi with Images | सुविचार ईन हिंदी

Images of suvichar in hindi

जो व्यक्ति समझदार होता है वो खुद गलतियां नही करता है,
बल्कि दुसरो की गलतियों से ही सब कुछ सिख लिया करता है।

हर छोटा बदलाव बड़ी सफलता का हिस्सा होता है।

लोग जब पूछते है कि आप क्या काम करते है ।
तो असल में वो हिसाब लगाते है कि आपको कितनी इज़्ज़त देनी है ।

स्पष्ट बोलना पीठ पीछे बोलने से कई गुना बेहतर है।

लोग क्या कहेंगे,
अगर ये सोचकर आप कुछ नही कर रहे तो
आप जीवन की पहली परीक्षा में हार गये।

मनुष्य को अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए
खुद पर विश्वास होना बहुत ज़रूरी है।

Suvichar In Hindi with Images

कामयाब लोग अपने फ़ैसले से दुनिया बदल देते है
और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फ़ैसले बदल लेते है।

अगर आप सफलता का आनंद उठाना चाहते हैं,
तो अपने जीवन में कठिनाइयों का आगमन करवाइए।

दुनिया वो किताब है जो कभी नहीं पढ़ी जा सकती
लेकिन ज़माना वो उस्ताद है
जो सब कुछ सिखा देता है।

समय और शब्द दोनो का उपयोग लापरवाही से ना करे,
क्योंकि ये दोनो ना दुबारा आते है न मौक़ा देते है।

Suvichar In Hindi with Images

हमेशा दूसरों की सफलता के बारे में जानने के बजाए
ख़ुद की सफलता पर काम करना चाहिए।

सफलता ख़ुशी का कारण नही है,
बल्कि ख़ुशी सफलता का कारण है।

Suvichar In Hindi with Images

जब अपने खफा होने लग जाएँ तो
आप समझ लेना आप सही राह पर हैं।

क्रोध और आँधी दोनो एक समान है।
शांत होने के बाद ही पता चलता है कि कितना नुक़सान हुआ।

इसे भी पढ़ें :-

  1.  Milad un nabi shayari in hindi 
  2. Rahat Indori shayari in hindi 
  3. Alfaaz Shayari In Hindi

Leave a Comment