Top 200 + Best Suvichar In Hindi with Images | सुविचार ईन हिंदी

Suvichar in hindi for students

हर रिश्ते में सहनशक्ति
एक कच्चे धागे की तरह होती है…
धागा अगर ज्यादा खीच जाए
तो टूटने का डर रहता है!!

माना कि बुरा वक्त बताकर नहीं आता
लेकिन जब भी आता है…
कुछ ना कुछ सिखा कर जरूर जाता है!!

कर्म हमेशा संभलकर करने चाहिए
क्योंकि ना किसी की बददुआ खाली जाती है
और ना किसी की दुआ…

काम छोटा हो या बड़ा उसे करने में कभी शर्म नहीं करनी चाहिए…
लोगों का क्या है लोग तो बोलने में कुछ भी बोलेंगे…
क्योंकि लोग तो भगवान को भी नहीं छोड़ते…
तो इंसान को कैसे छोड़ देंगे!!

Suvichar In Hindi with Images

जिंदगी में अगर सही, गलत बताने वाला
कोई ना हो तो वह बच्चे इस तरह बिगड़ जाते हैं…
जैसे कि बाग में माली ना हो और वह बाग उजड़ जाते हैं!!

वक्त और हालात कभी भी बदल सकते हैं…
जब आपका वक्त सही हो तो किसी का अपमान ना करें…
क्योंकि आप के हालात में आपका वक्त शक्तिशाली है आप नहीं!!

अगर कड़ी मेहनत आपके हाथ में है…
तो सफलता एक दिन आपके कदमों में होगी!!

जिंदगी में रिश्ते निभाने के लिए…
दिल साफ होना चाहिए…
दिमाग तेज होना जरूरी नहीं!!

Suvichar In Hindi with Images

बात चाहे कितनी भी कड़वी हो…
लेकिन हमेशा सच कहो, साफ कहो और मुंह पर कहो…
जो तुम्हारा होगा वह बात को समझेगा और
जो तुम्हें छोड़ देगा तो वह तुम्हारा था ही नहीं!!

आंखों से हमें देखने की शक्ति मिलती है…
लेकिन लोगों को देखकर परखने के लिए…
एक लंबे तजुर्बे की जरूरत होती है!!

जिंदगी में जो लोग खुद का सम्मान करना जानते हैं…
वही लोग दूसरों का मान पा सकते हैं।

चोरी और झूठ यह दो बातें…
इंसान के चरित्र पर ऐसा दाग लगा देती है…
जो कभी मिट नहीं सकता!!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Sad Shayari on Life in Hindi
  2. Motivational status in hindi 
  3. Love Failure Quotes Malayalam in 2023

Leave a Comment