500+ Best Painful alone sad shayari in hindi | अलोन सैड शायरी इन हिंदी

Rone wali shayari in hindi

ज़िन्दगी ने मेरे दर्द का क्या खूब इलाज सुझाया !!
वक्त को दवा बताया ख्वाहिशों से परहेज़ बताया !!

लोग मुन्तज़िर ही रहे कि हमें टूटा हुआ देखें !!
और हम थे कि दर्द सहते-सहते पत्थर के हो गए !!

बैठे है रहगुज़र पर दिल का दिया जलाये !!
शायद वो दर्द जाने, शायद वो लौट आये !!

Painful alone sad shayari in hindi

इसी ख्याल से गुज़री है शाम-ए-ग़म अक्सर !!
कि दर्द हद से जो बढ़ेगा तो मुस्कुरा दूंगा !!

जब्त कहता है कि खामोशी से बसर हो जाये !!
दर्द की जिद है कि दुनिया को खबर हो जाये !!

तरस आता है मुझे अपनी मासूम सी पलकों पर !!
जब भीग कर कहती है कि अब रोया नहीं जाता !!

Painful alone sad shayari in hindi

दर्द मोहब्बत का ऐ दोस्त बहुत खूब होगा !!
न चुभेगा.. न दिखेगा.. बस महसूस होगा !!

ये जरूरी तो नहीं हर शख़्स मसीहा ही हो !!
प्यार के ज़ख़्म अमानत हैं दिखाया न करो !!

फैसला ये भी मेरे यार बहुत मुश्किल है !!
तेरे ज़ुल्म सहें या कि फ़ना हो जाएँ !!

Painful alone sad shayari in hindi

सोच सोच कर परेशान हो गया हूं !!
समझ में नहीं आता खोई वो है या मैं खो गया हूं !!

हार के आया हूं अपने प्यार को !!
मुझे जीने का हक नहीं है यारों मुझे मार दो !!

Painful alone sad shayari in hindi

रास्ते तो हार मानने वालों के लिए बन्द होते है !!
वरना ज़िद तो अपनी राह खुद बनाते चलती है !!

उन्हें पहचानने को एक क्षण की झलक काफ़ी है मुझे !!
कुव्वत तो देखो इन्हीं नज़रों में धूल झोंकने की चाह है !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Whatsapp status in hindi
  2. Attitude Status for Fb in hindi for Boys

Leave a Comment