500+ Best Painful alone sad shayari in hindi | अलोन सैड शायरी इन हिंदी

Alone shayari for girl in hindi

खामोशियाँ कर देतीं बयान तो अलग बात है !!
कुछ दर्द हैं जो लफ़्ज़ों में उतारे नहीं जाते !!

तकलीफ ये नहीं कि तुम्हें अज़ीज़ कोई और है !!
दर्द तब हुआ जब हम नजरंदाज किए गए !!

Painful alone sad shayari in hindi

अगर तू नहीं आती है इस बार !!
सच कहता हूं मुझे मर जाना है तेरे प्यार में !!

शायद इस बार चुप भी ना हो उनके आने से !!
मुर्शिद दिल रोते जा रहा है उनके जाने से !!

Painful alone sad shayari in hindi

कुछ तो उपाय करना होगा !!
उन्हें पाने के लिए हमें अब मरना होगा !!

मुझसे नहीं जाता अब सोया है !!
मैंने अपना अजीज बहोत खोया है !!

Painful alone sad shayari in hindi

रोने से दिल के जख्म भर जायेंगे !!
वरना हम तो जीते जी मर जायेंगे !!

बहुत दर्द हैं ऐ जान-ए-अदा तेरी मोहब्बत में !!
कैसे कह दूँ कि तुझे वफ़ा निभानी नहीं आती !!

Painful alone sad shayari in hindi

कितना लुत्फ ले रहे हैं लोग मेरे दर्द-ओ-ग़म का !!
ऐ इश्क़ देख तूने तो मेरा तमाशा ही बना दिया !!

अपना कोई मिल जाता तो हम फूट के रो लेते !!
यहाँ सब गैर हैं तो हँस के गुजर जायेगी !!

Painful alone sad shayari in hindi

वक़्त ख़ुशी से काटने का मशवरा देते हुये !!
रो पड़ा वो ख़ुद ही मुझे हौंसला देते हुये !!

न जाने किस तरह के हैं दुनिया के लोग भी !!
प्यार भी प्यार से करते हैं और बर्बाद भी प्यार से !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Heart touching love shayari in hindi
  2. Best Short quotes for beauty in hindi

Leave a Comment