500+ Best Painful alone sad shayari in hindi | अलोन सैड शायरी इन हिंदी

Painful love shayari in hindi

बहुत अजीब हैं ये बंदिशें मोहब्बत की !!
कोई किसी को टूट कर चाहता है !!
और कोई किसी को चाह कर टूट जाता है !!

करीब तेरी याद कहां अब आने देती है !!
नींद भाग जाती है छोड़ के!!
जान कांधा अपना मेरे सिरहाने देती है!!

मोहब्बत नहीं होती है तो एक काम करो !!
दबा डालो गला हमारा !!
तुम्हारे हाथों से कुछ तो हो जाए भला हमारा !!

Painful alone sad shayari in hindi

कुछ तो था असर तेरी मौजूदगी का !!
कि अब एक मुस्कान को तरसने लगे है !!
जूनून सा तो था मज़बूत बाजुओ का !!
कि अब तो परछाई से ही डरने लगे है !!

डर है ज़ज़्बातो से अपने ना मुलाक़ात हो !!
इसीलिये चाहत है हर पल कोई साथ हो !!
रहम फरमा ऐ खुदा क्या चाहता है तू !!
की हम सिर्फ तन्हाई से ही आबाद हो !!

कि हमारे मरने के बाद तुम !!
जश्न मनाओगी या मनाओगी शोक हमारा !!
दिमाग में आ रहे एक इसी सवाल ने !!
फिलहाल के लिए मरना दिया है रोक हमारा !!

Painful alone sad shayari in hindi

दर्द में भी ये लब मुस्कुरा जाते हैं !!
बीते लम्हे हमें जब भी याद आते है !!

हमें देख कर जब उसने मुँह मोड़ लिया !!
एक तसल्ली हो गयी चलो पहचानते तो हैं !!

किस दर्द को लिखते हो इतना डूब कर !!
एक नया दर्द दे दिया है, उसने ये पूछकर !!

Painful alone sad shayari in hindi

वो दर्द ही न रहा वरना ऐ मता-ए-हयात !!
मुझे गुमान भी न था मैं तुझे भुला दूंगा !!

शीशा टूटे और बिखर जाये वो बेहतर है !!
दरारें न जीने देती हैं न मरने देती हैं !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best fake love shayari in hindi
  2. Intzaar shayari in hindi shayari

Leave a Comment