Alone sad shayari in hindi
रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है !!
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है !!
हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू !!
ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है !!
ठोकर ना लगा मुझे पत्थर नही हूँ मैं !!
हैरत से ना देख कोई मंज़र नही हूँ मैं !!
उनकी नज़र में मेरी कदर कुछ भी नही !!
मगर उनसे पूछो जिन्हें हासिल नही हूँ मैं !!
किस्मत पर एतबार किसको हैं !!
मिल जाये खुशी इंकार किसको हैं !!
कुछ मजबूरिया हैं मेरे दोस्त !!
वरना जुदाई से प्यार किसको हैं !!
Painful alone sad shayari in hindi
दर्द कितना है बता नहीं सकते !!
ज़ख़्म कितने हैं दिखा नहीं सकते !!
आँखों से समझ सको तो समझ लो !!
आँसू गिरे हैं कितने गिना नहीं सकते !!
मेरे इस दर्द की वजह भी वो है !!
और मेरे दर्द की दवा भी तो वो है !!
वो नमक ज़ख्मों पे लगाते है तो क्या !!
मोहब्बत करने की वजह भी तो वो है !!
कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको !!
चलो ऐसा करो भूला दो मुझको !!
तुमसे बिछडु तो मौत आ जाये !!
दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझको !!
Painful alone sad shayari in hindi
हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे !!
कभी चाहा था किसी ने तुम ये खुद कहोगे !!
न होगे हम तो किसीके तुम ये खुद कहोगे !!
मिलेगे बहुत से लेकिन कोई हम सा पागल ना होगा !!
जिस दिल पे चोट न आई कभी !!
वो दर्द किसी का क्या जाने !!
खुद शम्मा को मालूम नहीं !!
क्यूँ जल जाते हैं परवाने !!
Painful alone sad shayari in hindi
कुछ दोस्त खास होते हैं !!
हर वक्त आपके पास होते हैं !!
पर जो मुसीबत में काम आए !!
जवाब वही तो सच्चे यार होते हैं !!
बैठे रहने से मंजिल पार नहीं होती !!
सफर की शुरुआत करनी पड़ती है !!
दोस्ती की पहचान के लिए दो पल काफी नहीं !!
मुसीबत में इसकी आजमाइश करनी पड़ती है !!
इसे भी पढ़ें :-