One sided love quotes in hindi for instagram
उसपे गुरूर था मुझे के!!
मेरा प्यार शीशे कि तरह साफ़ है!
जब पता चला कि मेरा प्यार तो!!
एकतरफ़ा है, तो मेरा गुरूर टूट गया!
नसीब का तो पता नहीं!!
पर दुआओं में.!
हर वक़्त लबों पर!!
तेरा ही नाम आता है !
सोचा था हर मोड़ पर तुम्हे याद करूंगा!!
कमबख्त पूरी सड़क ही सीधी निकली!!
कोई भी मोड़ न मिला!!
One sided love quotes in hindi
उम्र देखकर मोहब्बत नहीं !!
कि जाती मेरे दोस्त!
दिल जवान तो पचास!!
में भी होता हैं!
ये तुम ही थे जिससे हमको!
मोहब्बत हो गई!!
वरना हम खुद ही गुलाब हैं!
किसी खुश्बू की तमन्ना नहीं करते हैं!!
लफ्जों से क्या मुकाबला!
नजरों के वार का.!!
असर अक्सर गहरा होता है,!
बेजुबाँ प्यार का.!!
One sided love quotes in hindi
आँखे पढ़ो और जानो!
हमारी रज़ा क्या हैं¡¡
हर बात लफ्जो से हो!!
तो मजा क्या हैं!
Cute सी तेरी smile और sweet!
सी तेरी voice,!!
जल जाती हैं दुनिया देखकर!
मेरी choice.!!
मोहब्बत चेहरे से नहीं!
दिल से होना चाहिए!!
खूबसूरत चेहरे में हमेशा!
घमंड होता हैं!!
कहा मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई!
जो तुम्हारे सितम भी सहे!!
और तुमसे मोहब्बत भी करे !