551+ Best One sided love quotes in hindi for boys & girls with image

one side love status

हमको दिल से भी निकाला गया!!
फिर शहर से भी!
हमको पत्थर से भी मारा!!
गया, और जहर से भी !

बहुत आई गई यादें मगर
इस वार तुम्ही आना

संग तेरे प्यार का जहा
बसाना है जागे हुए रातों
के हम चल घर चले मेरे
हमदम…..

One sided love quotes in hindi

बेवफा तो वो खुद हैं,!!
पर इल्ज़ाम किसी और को देते हैं!
पहले नाम था मेरा उनके लबों पर,!!
अब वो नाम किसी और का लेते हैं !

खोज तो लेते उन्हें आखिर सच्चा !!
प्यार जो किया था!
पर रोक दी तलाश हमने क्योंकि!!
वो खोये नहीं बेवफा निकले !!

अब नहीं है किसी से दिल !!
लगाना क्युकी… मुमकिन !
नहीं है तुझको भुलाना!!

One sided love quotes in hindi

दूरी और बेरुखी का जब उनसे!!
जवाब माँगा गया!
तो हमें बेवफा बना के हमसे!!
रिश्ता तोड़ने का जवाब दिया !

कभी मुझको हसाए कभी!!
मुझको रुलाए मुझे!
कितना सताती है !!
वो लड़की बहुत याद आती है!

देखा उसे जब पहली बार!!
हो गया दीवाना मैं यार!
कर के अंजना इकरार!!
ले गए दिल का चैन करार!

मना की मजबूरी है !!
चाहत अभी अधूरी है!
बस कुछ दिन की दूरी है!!
चाहत अभी अधूरी है!
क्या क्या दर्द छुपाती है!!
वो लड़की बहुत याद आती है!

Leave a Comment