One sided love quotes in hindi
इंसान चाहे कितना ही खुश क्यों ना हो!
लेकिन जब वो अकेला होता है!!
तो वो सिर्फ उस इंसान को याद करता है!
जिसे वो दिल से प्यार करता है !!
कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं!!
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं!
पर हकीकत तो ये है!
हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं !!
ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि
कभी टूट ना पाओगे,
और इतना चाहेंगे तुम्हें कि,
कभी रूठ ना पाओगे !!
One sided love quotes in hindi
लोग कहते हैं दुख बुरा होता है!!
जब भी आता है रुलाकर जाता है!!
लेकिन हम कहते दुख अच्छा होता है!!
जब भी आता है कुछ सीखा कर जाता है!!
जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें!!
हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें!!
मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी!!
क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं!!
जब रोता हूँ यह सोचकर कि!!
सारे आँसू खतम हो जाएं पर!!
जब भी तेरी याद आ जाती है!!
पता नहीं आँसू कहा से आ जाते हैं!!
One sided love quotes in hindi
दर्द मत बताना किसी को भूल से भी अपना!!
हर अपना यहाँ मरहम नहीं नमक लगाना चाहता है!!
नदी किनारे ना जाओ मुझे डर लगता है!!
तू घर से निकलता है तो!!
तेरा मुझे फ़िकर सताता है!
जिस दिन बरसते हैं तेरी याद के बादल!!
आसमान कोई चांद और सितारा नहीं होता!!
यूं ही मेरे दिल को छू जाते हैं अक्सर!!
वो दर्द जिन्हें हमने पुकारा नहीं होता!!
काफी वक़्त हो गया उससे मिले हुए हम तो!!
मिलना चाहते हैं उससे आज भी!!
पर उसके पास आज भी वक़्त नहीं है मिलने का!!