225 + Best Muslim Couple quotes in hindi | मुस्लिम कपल कोट्स ईन हिंदी

Muslim couple quotes in english

तुम बैठी हो मेरे साथ और कहो क़बूल है
यह दिन ना जाने अब और कितनी दूर है

बहुत खूबसूरत हैं ये आँखें तुम्हारी,
इन्हें बना दो किस्मत हमारी,
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ,
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी

Muslim Couple quotes in hindi

पहले गुस्सा हो जाना फिर प्यार से
मानना तेरी ये अदा भी कमल की है

प्यार हुआ है जो आपसे
ना जाने किस हद्द तक जाएगा
जब तक हैं साँसे जिस्म में
दिल तुझे ही पाना चाहेगा

Muslim Couple quotes in hindi

कमबख्त मोहब्बत जो तुमसे हम करते हैं
लोग ना जाने क्यों हमें देख कर जलते हैं

तेरा नाम दिल पर लिखूँ
तुझे मैं अपना बना लूँ
तुम कहो क़बूल है रिश्ता
मैं तुझसे निकाह रचा लूँ

Muslim Couple quotes in hindi

होती हैं कुछ बातें जो ज़ुबान से कही नहीं जाती
तुम मेरी आँखों में देख मेरे प्यार को जान लो

थाम कर हाथ मेरा छोड़ ना जाना
रचा निकाह मुँह मोड़ ना जाना
तुम अपनाना ज़िंदगी भर के लिए
यह रिश्ता कहीं तुम तोड़ ना जाना

Muslim Couple quotes in hindi

हो जाओ तुम मेरी मेरा थाम लो हाथ
रिश्ता हो ज़िंदगी भर का ना छूटे यह साथ

बातें करते करते तुमसे
मैं खोने लगता हूँ
तेरी आवाज़ में एक नशा है
जो मुझे तेरा बनाता है

Muslim Couple quotes in hindi

रिश्ता हमारा मोहब्बत का कितना प्यारा है
मेरा दिल तेरे सिवा किसी का नो हो पा रहा है
तुझसे मिलने की जिद्द यह कबसे किये जा रहा है

हुआ है प्यार तुमसे इसलिए
निकाह कर तुम्हें ले आया हूँ
तेरे साथ ज़िंदगी बितानी है
तुम्हें हमेशा के लिए अपना बनाया हूँ

Leave a Comment