225 + Best Muslim Couple quotes in hindi | मुस्लिम कपल कोट्स ईन हिंदी

Islamic quotes in hindi

लोग मुझे तोड़ते गए !!
और मैं अपने अल्लाह से जुड़ता गया !!
इज्जत दौलत और तारीफ मांगी नहीं जाती !!
कमाई जाती है !!

वो पहले सा कहीं मुझको !!
कोई मंज़र नहीं लगता !!
यहाँ लोगों को देखो अब ख़ुदा !!
का डर नहीं लगता !!

नहीं बदल सके हम खुद को !!
औरों के हिसाब से !!
एक लिबास मुझे भी दिया है !!
खुदा ने अपने हिसाब से !!

Muslim Couple quotes in hindi

मुझे खुदा के इन्साफ पर !!
उस दिन यकीन हो गया !!
जब मैंने अमीर और गरीब !!
का एक जैसा कफ़न देखा !!

कर लेता हूँ बर्दाश्त तेरा !!
हर दर्द इसी आस के साथ !!
की खुदा नूर भी बरसाता है !!
आज़माइशों के बाद !!

खुदा का शुक्रगुजार हैं !!
जो हम को मिला दिया !!
खुदा की मर्ज़ी से हमने !!
इतना अच्छा हमसफ़र पा लिया !!

Muslim Couple quotes in hindi

मैं माँगता रहा दुआ में !!
और तुम मिल गए ना जाने कब !!
हर दुआ करता है क़बूल जो !!
देता है वो खुदा मुझे सब !!

जो भी सीखा है !!
सब भुलाना है !!
खोज तो खुद की है !!
खुदा तो बहाना है !!

बड़ी कशमकश है ए खुदा !!
थोड़ी रहमत कर दे !!
या तो ख्वाब ना दिखा !!
या मुकम्मल कर दे !!

हैरान हूँ तेरा इबादत में !!
झुका सर देखकर !!
ऐसा भी क्या हुआ जो !!
खुदा याद आ गया !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Happy birthday status in hindi
  2. Humsafar Quotes in Hindi

Leave a Comment