Married couple islamic love quotes for husband
सच्ची मोहब्बत की निशानी ये होती है कि
उसके बाद फिर किसी से मोहब्बत नहीं होती है
तेरे रुखसार पर ढले है
मेरी शाम के किस्से
खामोशी से माँगी हुई
मोहब्बत की दुआ हो तुम
मुझसे नज़र मिला कर तेरा नज़र चुराना
ये कैसा है मेरे दिल मे तेरा आना जाना
लबो पर शिकायत
लिए खामोश बैठे हुए हैं
लगता है आज हमारे जनाब
हमसे नाराज हुए बैठे हैं..!
Muslim Couple quotes in hindi
सर झुका कर माँगा अल्लाह से तुम्हें
और हमने तुमको पा लिया
अल्लाह ने पूरी कर दी हमारी दुआ
हमने तुझे अपनी बीवी बना लिया
दुआ में उसकी की खुशियां मांगता हूं
उन्हें खुश देखकर मैं खुश होना जानता हूं
Muslim Couple quotes in hindi
खुश रहे हम दोनों सलामत रखे खुदा
जो बना है हमारा मियां बीवी का रिश्ता
यह टूटे ना कभी और ना हों हम कभी जुदा
कौन कहता है दुआ से कुछ नहीं मिलता
मांगने का तरीका हो तो क्या नहीं मिलता
Muslim Couple quotes in hindi
अल्लाह हर दुआ आपकी पूरी करेगा
बस झुक कर एक बार माँग कर तो देखो
वफ़ा भी तुमसे और खफ़ा भी तुमसे
और देख लेना एक दिन निकाह भी तुमसे
तुझ को चुन लिया है जिंदगी भर के लिए मैंने
मैं बे-ईमान नहीं कि रोज़ रो ईमान बदलूँ
Muslim Couple quotes in hindi
मैं माँगता रहा दुआ में और
तुम मिल गए ना जाने कब
हर दुआ करता है क़बूल जो
देता है वो खुदा मुझे सब
खुदा का शुक्रगुजार हैं
जो हम को मिला दिया
खुदा की मर्ज़ी से हमने
इतना अच्छा हमसफ़र पा लिया
अगर दे अल्लाह तो कोई छीन नहीं सकता
अगर वो छीन ले तो कोई दे नहीं सकता।।
इसे भी पढ़ें :-
- Swag Attitude Bio For Facebook
- Love Failure Quotes Malayalam in 2023
- Beautiful quotes on life in hindi
Note :-
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Muslim Couple quotes in hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Muslim Couple quotes in hindi वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे.