Matlabi shayari in hindi
मतलबी लोगों की मीठी बात !!
सम्भाल कर रखे अपनी जज्बात !!
अच्छे दोस्त आँखों में खटकने लगते है !!
जब मतलबी लोग दोस्त बनने लगते है !!
बहुत मतलबी निकला ए-दिल तू मेरा होकर भी !!
धड़कता तो तू मेरे सीने में है पर किसी और का होकर !!
मतलबी लोग सामने तारीफ़ !!
और पीठ पीछे बुराई करते है !!
Matlabi shayari in hindi
अभी मतलबी होने ही जा रहे थें !!
के तभी मेरी बदनसीबी मुझे याद आ गयी !!
मतलबी लोगों की मीठी बात !!
सम्भाल कर रखे अपनी जज्बात !!
सब मतलब की यारी है !!
यही दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है !!
अभी मतलबी होने ही जा रहे थें !!
के तभी मेरी बदनसीबी मुझे याद आ गयी !!
Matlabi shayari in hindi
मतलबी लोगों का दौर है यारों !!
यहां देख कर भी अनदेखा करते हैं हज़ारों !!
अगर मतलबी कहती दुनिया तो हूं !!
डर लगता है कहीं खो तुम्हें ना दूं !!
निकल गया मतलब या और कोई काम लोगे !!
बदनाम तो हो ही गये हैं और कितना नाम लोगे !!
घड़ा भी पहले अपनी प्यास बुझाता है !!
कौन है यहां जो मतलबी नही है !!
इसे भी पढ़ें :-