Matlabi duniya quotes
मेरी दुनिया का हर शख्स मतलबी निकला !!
घर एक आईना था बस वही वफादार निकला !!
दिलों में मतलब और जुबान से प्यार करते हैं !!
बहुत से लोग दुनिया में यही कारोबार करते हैं !!
इश्क़ बेमतलब ही सही !!
पर मतलबी लोगो से हुआ !!
उनका मतलबी होना भी पसंद है हमें !!
मतलब से ही सही याद तो करते हैं हमें !!
Matlabi shayari in hindi
सब मतलब की यारी है !!
यही दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है !!
उनका मतलबी होना भी पसंद है हमें !!
मतलब से ही सही याद तो करते हैं हमें !!
तुम जाते जाते इस प्यार को भी मतलबी बना गये !!
और हम मरते मरते भी इस मतलबी को प्यार कर गये !!
सब मतलब की यारी है,यही !!
दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है !!
Matlabi shayari in hindi
मतलब है तो रिश्ता है वरना !!
इस फरेबी जमाने
में कौन किसको पूछता है !!
मतलब की दुनिया है दोस्त !!
मतलब से जी खुदगर्ज बन !!
जा और नजर उठाकर जी !!
भूला देगे तुम्हें जरा सब्र तो कीजिए !!
आपकी तरह मतलबी होने में जरा वक्त लगेगा !!
सबसे बुरा तब लगता है जब मतलबी लोग !!
आपके दिल में उतर जाते हैं !!
इसे भी पढ़ें :-