Matlabi log shayari in hindi
जो ख्वाहिशो के बाजार में !!
मतलबी मंजर दिख रहे है !!
ये सब दिखावटी चेहरो का कमाल है !!
मतलबी रिश्तों की एक सी कहानी हैं !!
अच्छे वक्त में मेरी अच्छाई !!
और बुरे वक्त में खामिया गिनानी है !!
इस झूठी और मतलबी दुनियां !!
मे मन नही लगता ए खुदा मुझे !!
उनकी बाहो का दीदार करा दे !!
Matlabi shayari in hindi
बुरे वक्त मे जो आप की कमियां !!
गिनाने लग जाए उससे बड़ा !!
मतलबी इंसान कोई नही है !!
भुला देगे तुम्हे भी जरा सब्र !!
तो कीजिये आपकी तरह !!
मतलबी होने मे जरा वक्त लगेगा !!
इश्क दिखता है अब किताबो !!
मे जानम ना जाने क्यो !!
मतलबी इंसान हो गए !!
Matlabi shayari in hindi
मतलबी दुनिया मे लोग खड़े है !!
हातो मे पत्थर लेकर मै कहा !!
तक भागू शीशे का मुकद्दर लेकर !!
गर्म चाय भी देती है एक सीख हरदम !!
मतलबी है दुनिया बहुत इसलिए !!
फूंक फूंक कर रखना हर कदम !!
सबके दिलो मे धड़कना ज़रूरी नही !!
होता साहब कुछ लोगो की अखो मे !
खटकने का भी एक अलग मज़ा है !!
मज़बूत होने मे मज़ा ही तब है !!
जब सारी दुनिया कमज़ोर !!
कर देने पर तुली हो !!
इसे भी पढ़ें :-