150+ Best Matlabi shayari in hindi | मतलब शायरी ईन हिंदी

Matlabi rishte ghamand shayari

वक़्त, मौसम और लोग !!
सबकी एक सी फितरत होती है !!
कौन, कब कहाँ बदल जाये !!
पता ही नहीं चलता !!

कुछ लोग आपसे सिर्फ इतनी मोहब्बत करते हैं !!
जितना आपको इस्तेमाल कर सकते हैं !!
जहाँ उनका मतलब खत्म हो वहां !!
उनकी मोहब्बत भी खत्म हो जाती है !!

दुनिया वाले तो थे ही मगर !!
अब तो अपने भी मतलबी नज़र आते है !!
हर रिश्ते स्वार्थी नहीं है यहां !!
ये तो सिर्फ सपने नज़र आते है !!

Matlabi shayari in hindi

सिखा दिया है दुनिया ने ये !!
अपनो पर भी शक करना !!
वरना मेरी फ़ितरत में तो !!
गौरो पर भी भरोसा करना था !!

तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सिखा दिया !!
मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया !!
कर्जदार है खुदा के जिसने आप !!
जैसा दोस्त से मिला दिया !!

मेरा सनम बड़ा धोखेबाज़ है !!
क्यूंकि मतलब के लिए !!
मुझे बेमतलब में प्यार करता है !!

Matlabi shayari in hindi

मतलबी है वो हर रिश्ता जो बेवफाई करता है !!
जो सामने अच्छी अच्छी बातें !!
मगर पीठ पीछे बुराई करता है !!

मतलबी दुनिया में लोग अफ़सोस से कहते है कि !!
कोई किसी का नही
लेकिन कोई यह नहीं सोचता कि हम किसके हुए !!

ये दुनिया वाले बड़े मतलबी है !!
जानते है सब अपने स्वार्थ के लिए पास आते है !!
मगर बावजूद इसके सभी को अपना अपना कहते है !!

हम विश्वास को इंसानियत मनाते थे !!
पर वो मतलबी लोग !!
तो सिर्फ अपने मतलब को ही जानते थे !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Painful alone sad shayari in hindi
  2. Best Politics shayari in hindi 

Leave a Comment