150+ Best Matlabi shayari in hindi | मतलब शायरी ईन हिंदी

matlabi dost shayari in hindi

जिनको हमने इस दिल में बसा रखा था !!
उनका नाम तो मतलबी लोगो में आ रखा था !!

मेरी दुनिया का हर शख्स मतलबी निकला !!
घर एक आईना था बस वही वफादार निकला !!

दिल-ए-मासुम ऐतबार कर लेता है थोडा प्यार पा कर !!
तोड देती है दिल मेरा दुनिया मतलब निकाल कर !!

दिलों में मतलब और जुबान से प्यार करते हैं !!
बहुत से लोग दुनिया में यही कारोबार करते हैं !!

Matlabi shayari in hindi

उनका मतलबी होना भी पसंद है हमें !!
मतलब से ही सही याद तो करते हैं हमें !!

मतलबी दुनिया का किस्सा बड़ा पुराना हैं !!
यह हर शख्स खूबसूरत चीजों के पीछे दीवाना है !!

सब मतलब की यारी है !!
यही दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है !!

भूला देगे तुम्हें जरा सब्र तो कीजिए !!
आपकी तरह मतलबी होने में जरा वक्त लगेगा !!

Matlabi shayari in hindi

मतलब बङे भारी होते हैं !!
निकलते ही रिश्तों का वज़न कम कर देते हैं !!

मतलबी लोगों का किस्सा ही खत्म !!
जैसे लोग वैसे हम !!

अगर उनकी नजर से देखे तो हम मतलबी ही तो हैं !!
जो अपने मतलब के लिए उनको साथ लेकर चल रहें !!

बहुत मतलबी होते हैं कुछ लोग !!
जब काम तब दुआ सलाम !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Happy Life Shayari in Hindi
  2. Best fake love shayari in hindi

Leave a Comment