Matlabi duniya shayari in hindi
हम मतलबी नाही है जो !!
आशिक को धोखा दे !!
बस हमें समझना हर किन्ही !!
के बस की बात नाही !!
तेरे पियार की सुगंध कुछ हवा जैसी ही हे !!
कमबख्त खाली महसूस होती हे !!
कि छू के निकला है !!
हकीकत नीलाम हो रही है इस झूठी दुनिया मे !!
सच बोलने के लिए मतलबी लोग बिकते है !!
कौन सुनता है पुकार मजबूर गरीब लाचारो की !!
जिसके पास ताकत हे पैसे की वही न्याय टिकता है !!
Matlabi duniya status in Hindi
मतलब की इस दुनिया में कोई तुम्हारे साथ क्यों देगा !!
मुफ्त में तो यहां कफ़न भी नहीं मिलता !!
तुम्हें बिना मतलब के प्यार कौन देगा !!
इस बात का इल्म नहीं है तुझे ऐ ग़ालिब !!
ये शहर नहीं है भरोसे का !!
हर कदम पर धोखा मिलेगा तुझे !!
इसने तोडा है दिल कई गरीबों का !!
दुनिया का पहला उसूल है !!
जब तक काम है तब तक राम राम है !!
उसके बाद न दुआ न सलाम है !!
Matlabi duniya status in Hindi
कोई गरीब अगर पहाड़ से भी गिर जाए तो !!
उसे कोई पूछने भी नहीं जाता !!
अमीर के काँटा भी चुभ जाए तो हजारों लोग पूछने पहुँच जाते हैं !!
ये दुनिया कितनी मतलबी है इस बात का अंदाजा आप !!
यहां से लगा सकते हो के जो पेड़ सूख जाता हैं !!
उस पेड़ पर तो परिंदे भी बसेरा नहीं करते !!
मतलब ख़तम होने पर !!
इस मतलबी दुनिया में रिश्ता ख़तम हो जाता है !!
जिन्दगी खत्म भी उस अंदाज में करना चाहते है !!
जिस अंदाज में लोग जीवन जीने तमन्ना रखते है !!
वौ लौट आई मेरी लाइफ में अपना मतलब साधने !!
और हम सोचते ही रहे कि दुआओं का दम था !!
इसे भी पढ़ें :-