250+ Best Khushi shayari in Hindi | ख़ुशी शायरी ईन हिंदी

Khushi par shayari

जितनी सूरज में आग है !!
बस उतना तेरे लिए !!
मेरे दिल में प्यार है !!
तुम्हारे चेहरे की मुस्कान !!
मुझे अपनी जिंदगी से भी प्यारी है !!

कहते है हर बात जुबां से हम इशारा नहीं करते !!
आसमान पर चलने वाले जमीं से गुज़ारा नहीं करते !!
हर हालात को बदलने की हिम्मत है हम में !!
वक़्त का हर फैसला हम गंवारा नहीं करते !!

मैं मेरा खुद की आँसू नहीं रोक पा रहा !!
और दिल ये सोचता हैं की !!
शायद तु भी कही रो रही होगी ना !!

Khushi shayari in Hindi

जब से तेरी चाहत अपनी ज़िन्दगी बना ली है !!
हम ने उदास रहने की आदत बना ली है !!
हर दिन हर रात गुजरती है तेरी याद !!
में तेरी याद हमने अपनी इबादत बना ली है !!

बड़ा मासुम हैं मेरा दिल !!
आज भी कहता हैं !!
“तुम ज़रूर आओगी !!

कुछ इस तरह खूबसूरत !!
रिश्ते टूट जाया करते हैं !!
जब दिल भर जाता है !!
तो लोग अक्सर रूठ जाया करते हैं !!

Khushi shayari in Hindi

सज़ा ना दे मुझको बेकसूर हूँ मैं थाम ले !!
मुझको गमों से चूर हूँ मैं !!
तेरी दूरी ने कर दिया पागल सा मुझे !!
और लोग कहते हैं दीवाना हूँ मैं !!

नदियों को शान्ति सागर में आकर हुआ !!
मन को शांति मंदिर में आकर हुआ !!
ढूंढ रहा था जब खूबसूरती की चरम को !!
तो मेरी खोज का अंत तुम पर आकर हुआ !!

बेताब सा रहते हैं तेरी याद में अक्सर रात !!
भर नहीं सोते हैं तेरी याद में अक्सर !!
जिस्म में दर्द का बहाना बना के हम टूट के !!
रोते हैं तेरी याद में अक्सर !!

फिज़ा में महकती शाम हो तुम प्यार में !!
झलकता ज़ाम हो तुम !!
सीने में छुपाये फिरते है हम यादें तुम्हारी !!
इसलिये मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम !!

इसे भी पढें :-

  1.  Best Dosti Sad Shayari in Hindi 
  2. Best Bad Boy Shayari in Hindi 

Leave a Comment