Khushi quotes in hindi
खुद से ज्यादा किसी पे भरोसा मत करना !!
क्योंकि अँधेरे में तो !!
परछाईं भी साथ छोड़ जाती है !!
मिलना है तुम से खोने से पहले !!
कहना है तुम से रूठने से पहले !!
रूठना है तुम से जाने से पहले !!
और जीना है तुम्हारे साथ मरने से पहले !!
कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है !!
जुदाई के बावजूद भी तुझपे अधिकार है !!
तेरे चेहरे की उदासी दे रही है !!
गवाही मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है !!
Khushi shayari in Hindi
इन आंखो मे आंसू आये न होते !!
अगर वो पीछे मुडकर मुस्कुराये न होते !!
उनके जाने के बाद बस यही गम रहेगा !!
कि काश वो हमारी ज़िन्दगी मे आये न होते !!
चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है !!
खबर ये आसमाँ के अखबार की है !!
मैं चलूँ तो मेरे संग कारवाँ !!
चले बात गुरूर की नहीं ऐतबार की है !!
अब भी हसीन सपने आँखों में पल रहे हैं
पलकें हैं बंद फिर भी आँसू निकल रहे हैं !!
नींदें कहाँ से आएँ बिस्तर पे करवटें ही !!
वहाँ तुम बदल रहे हो यहाँ हम बदल रहे हैं !!
Khushi shayari in Hindi
गलती तो मुझसे ही हुई है !!
जहा दिमाग लगाना था !!
वहा दिल लगा बैठे !!
सारी उम्र आंखो मे एक सपना याद रहा !!
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा !!
ना जाने क्या बात थी उनमे और !!
हममे सारी महफ़िल भुल गये बस वह चेहरा याद रहा !!
जादू है उसकी हर एक बात मे !!
याद बहुत आती है दिन और रात मे !!
कल जब देखा था मैने सपना रात मे !!
तब भी उसका ही हाथ था मेरे हाथ मे !!
कब उनकी आँखो से इज़हार होगा !!
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा !!
गुज़र रही हे रात उनकी याद मे !!
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा !!
इसे भी पढें :-