250+ Best Khushi shayari in Hindi | ख़ुशी शायरी ईन हिंदी

Aap ki khushi ke liye shayari

कोशिशें मेरी रंग ला रही है !!
दिन-ब-दिन वो मेरी होती जा रही है !!

तुमसे झगडके ही मुझे पता लगता है !!
कि मुझे तुमसे कितनी मोहब्बत है !!

हम खुद को खत्म कर देंगे !!
मगर तुमसे मोहब्बत खत्म ना होगी !!

Khushi shayari in Hindi

सोचकर तुझे निखरने लगी हूँ मैं !!
बिना आईने के सवरने लगी हूँ मैं !!

शौक लग गया है बस उसके नाम का !!
अब नहीं ये जहां मेरे किसी काम का !!

जब-जब मेरा दिल तुम्हारी मासूमियत देखता है !!
तब-तब वो तुम्हारा हो जाता है !!

Khushi shayari in Hindi

जो उसकी आँखों से बयां होते है !!
वो लफ्ज़ किताबों में कहा होते है !!

हर पल बस फिक्र-सी होती है !!
जब मोहब्बत किसी से बेपनाह होती है !!

बस मेरे हो तुम !!
अब चाहे इसे हक़ समझो या कब्ज़ा !!

दीवानगी ए इश्क़ पे इल्ज़ामकुछ भी हो !!
दिल दे दिया है आपको अब अंजाम कुछ भी हो !!

इसे भी पढें :-

  1. Best happy birthday bhai status in hindi 
  2. Best Dil khush shayari in Hindi 

Leave a Comment